Brief introduction of the writer books and stories free download online pdf in Hindi

लेखिका का संक्षिप्त परिचय

डॉ श्रीमती ललित किशोरी शर्मा भूतपूर्व प्राध्यापक शासकीय शिक्षा स्नातक उत्तर महाविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश आप m.a. संस्कृत साहित्य हिंदी साहित्य M.Ed साहित्य रत्न तथा पीएचडी की उपाधि से सुशोभित है शोध कार्य आपने अपने 38 वर्ष के उत्तम शिक्षण काल में निरंतर शोध कार्य से जुड़े रहकर अनेक शैक्षिक एवं सामाजिक विषयों पर अनेक शोध कार्य किए हैं साथ ही शोध मार्गदर्शक के रुप में लगभग 20 पीएचडी स्तर के छात्र एवं लगभग 50 एमएम स्तर के शोध छात्रों पर अपना बृहद हस्त रखा है विशेष सम्मान पहला आदर्श शिक्षक के रूप में सम्मान प्राप्त सन 1990 दूसरा संस्कृत विदुषी के रूप में नगर पालिका ग्वालियर द्वारा सम्मानित सन 1999 से निरंतर 2020 तक तीसरा समाजसेवी के रूप में 23 अगस्त 2001 को भोपाल में माननीय महामहिम राजपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत रेड एंड व्हाइट बहादुरी पुरस्कार द्वारा सम्मानित चतुर्थ अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि पत्रिका ब्रह्म गंगा द्वारा 30 अक्टूबर 2011 को ब्रह्म मनीषा की उपाधि से सम्मानित किया गया पंचम आदि गौड़ ब्राह्मण समाज ग्वालियर द्वारा 8 मार्च 2019 को महिला दिवस के अवसर पर समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया छठवां लायंस क्लब इंटरनेशनल कि ग्वालियर शाखा द्वारा सन 2019 20 मैं आदर्श शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया इस प्रकार समय-समय पर अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मान प्राप्त किया जा चुका है सदस्यता डॉक्टर शर्मा विभिन्न संस्थाओं की सम्मानित सदस्य के रूप में भी क्रियाशील रही हैं यथा एक अखिल भारतीय संस्कृत अकादमी नई दिल्ली दो मध्य प्रदेश संस्कृत अकादमी भोपाल 3 अखिल भारतीय कालिदास अकादमी उज्जैन 4 अखिल भारतीय भवभूति समिति उज्जैन एवं ग्वालियर ।
मार्गदर्शक
डॉ शर्मा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की अधिकृत रजिस्टर्ड मार्गदर्शक भी है। डॉक्टर रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर एवं महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट सतना आदि अनेक विश्वविद्यालयों में भी शोध विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। महाविद्यालय में शोध प्रकोष्ठ प्रभारी का उत्तरदायित्व भी वहन किया है लेखन कार्य डॉ शर्मा की 5 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है तथा लगभग 20 शोध पत्र प्रकाशित है साथ ही लगभग 20 लेख व कविताएं भी समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में छप चुके हैं अन्य तीन पुस्तकें प्रकाशाधीन है
अन्य कार्य आकाशवाणी ग्वालियर द्वारा प्रसारण वार्ता संगोष्ठी चिंतन तथा इसके अतिरिक्त 3 दिवसीय संस्कृत सम्मेलन एवं साहित्यिक सांस्कृतिक प्रभारी का उत्तरदायित्व तथा विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन पत्रपत्रिका का संपादन तथा सामाजिक मंच से संचालन का भी अनुभव है इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति जनसंख्या शिक्षा स्वास्थ्य शिक्षा एवं औपचारिकेत्तर शिक्षा के स्रोत पुरुष के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभाई है अन्य सामाजिक कार्यों में महिला शिक्षा वह सामाजिक चेतना लाने हेतु सक्रिय प्रयास विधवा विवाह को प्रोत्साहन बाल विवाह दहेज प्रथा अनिमेल विवाह आदि का विरोध तथा महिलाओं के आर्थिक व भावनात्मक शोषण के प्रति कड़ा विरोध युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व विकास हेतु मार्गदर्शन जैसे अनेक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती रही है वास्तव में डॉक्टर शर्मा एक सफल शिक्षा शास्त्री आदर्श शिक्षक समाज सुधारक व कार्यकर्ता के रूप में सदैव ही अपने उत्तरदायित्व निभाती रही हैं संपर्क सूत्र
lmsharma.khurja@gmail.com