तू मेरी जिंदगी हैं - Novels
by Manish Sidana
in
Hindi Detective stories
मायरा बहुत खुश थी।आज उसकी राहुल के साथ सगाई होने जा रही थीं। कितनी मुश्किल से मायरा के घर वाले इस शादी के लिए राज़ी हुए थे।
मायरा ने पिंक कलर का गाऊन पहना था।उसमे वो बिल्कुल परी लग ...Read Moreथी।राहुल भी मरून टेक्सिडो में खूब जांच रहा था।उसका चेहरा खुशी से चमक रहा था।
मायरा,सगाई की रस्म शुरू करे...मायरा की मां सावित्री देवी ने कहा।
मां हमारी खास दोस्त खुशी और उसके पति विशाल आ जाए..फिर कार्यक्रम शुरू करते हैं।
ठीक है..... मां ने कहा
मायरा ने खुशी को फोन किया।घंटी बज रही थी पर फोन नहीं उठाया या
तभी विशाल और खुशी हाथ में हाथ डाले हाल में आए।
अरे आ गए दोनो....राहुल ने उनकी तरफ इशारा करके कहा
सॉरी राहुल, तुम तो जानते हो इन लेडीज को तैयार होने में कितना समय लगता है...विशाल ने तिरछी निगाहों से खुशी को देखते हुए कहा।
अगर हम समय ना लगाए तो पार्टियों में जान कैसे आए...खुशी ने अदा से बाल झटकते हुए कहा।
तू मेरी ज़िन्दगी है.... मायरा बहुत खुश थी।आज उसकी राहुल के साथ सगाई होने जा रही थीं। कितनी मुश्किल से मायरा के घर वाले इस शादी के लिए राज़ी हुए थे। मायरा ने पिंक कलर का गाऊन पहना था।उसमे ...Read More बिल्कुल परी लग रही थी।राहुल भी मरून टेक्सिडो में खूब जांच रहा था।उसका चेहरा खुशी से चमक रहा था। मायरा,सगाई की रस्म शुरू करे...मायरा की मां सावित्री देवी ने कहा। मां हमारी खास दोस्त खुशी और उसके पति विशाल आ जाए..फिर कार्यक्रम शुरू करते हैं। ठीक है..... मां ने कहा मायरा ने खुशी को फोन किया।घंटी बज रही थी पर
तू मेरी ज़िन्दगी हैं भाग - 2 कॉलेज में आडिटोरियम के बाहर ही विशाल सिर पकड़ कर बैठा ...Read Moreउसके चेहरे पर ऐसे भाव थे जैसे उसका सब कुछ लुट गया हो।उसक आस पास कॉलेज स्टाफ के कई लोग थे जो उसे तसल्ली देने का प्रयास कर रहे है थे।पर उसके आंसू रक ही नहीं रहे थे।राहल को देखकर वो उसके गले लग कर रोने लगा। मायरा, तुम्हारी दोस्त ने मुझे धोखा दिया है।उसने ज़िन्दगी भर साथ रहने का वादा किया था पर वो मुझे अकेला छोड़कर चली गई। मायरा की आंखो से आंसू बहे जा रहे थे।उस
तू मेरी ज़िन्दगी हैं भाग -3पुलिस इंस्पेक्टर विशाल के घर पहुंचा।मि.विशाल क्या आप पर कुछ कर्जा है?... इंस्पेक्टर ने पूछासभी पर ...Read Moreहै....विशाल ने जवाब दियापर ये कर्जा कुछ ज्यादा है.... इंस्पेक्टर बोलाविशाल हिचकिचाया.... जी,आप ठीक कह रहे है।पता चला है कि आप पर ये पैसा वापिस करने के लिए बहुत दबाव था...इंस्पेक्टर ने कहामै ये पैसा जल्द ही लौटाने वाला हूं?कैसे?ये मेरा व्यकतिगत मामला है।खुशी के इंसुरेस क्लेम के पैसों से आप ये कर्जा चुकाने वाले थे?आप कहना क्या चाहते हैं? विशाल का स्वर तल्ख़ था।आप खुशी के मर्डर वाले दिन
तू मेरी ज़िन्दगी हैं भाग -4 राहुल का फ़्री पीरियड था।वो स्टाफ रूम में ...Read Moreथा।बैठे बैठे वो पिछले दिनों के बारे में सोच रहा था।मायरा से सगाई होना उसकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी खुशी थी।पर अचानक खुशी के साथ हुए हादसे की वजह से उनकी खुशियां मातम में बदल गई थी।इसी स्टाफ रूम में ही तो मायरा से पहली मुलाक़ात हुई थी।राहुल यादों में कुछ समय पीछे चला जाता है। ************** आज कॉलेज में राहुल का पहला दिन था।प्रिंसिपल सर ने स्टाफ रूम में सबका परिचय राहुल से करवाया।वहीं राहुल ने पहली बार मायरा को देखा और बस
तू मेरी ज़िन्दगी हैं भाग 5 "बताइए खुशी के बारे में आप क्या बताना चाहती है?"... ...Read Moreने पूछा "इंस्पेक्टर साहब ,खुशी को पता चला था कि समर कॉलेज में ड्रग्स का धंधा करता हैं।2 महीने पहले खुशी ने समर को कॉलेज में ड्रग्स का धंधा बंद करने को कहा था।खुशी ने समर को वार्निंग दी थी कि अगर उसने ड्रग्स सप्लाई करना बंद नहीं किया तो वो पुलिस को शिकायत कर देगी।समर ने उसके बाद अपना ड्रग का धंधा बंद कर दिया था।पर पिछले 15-20दिन से वो फिर कॉलज में ड्रग्स सप्लाई कर रहा था।खुशी ने समर
"तू मेरी ज़िन्दगी है" के सभी पाठको का एक बार फिर स्वागत है।आप सभी इसे इतना पसंद कर रहे है,इसके लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। ...Read More तू मेरी ज़िन्दगी है भाग -6 "प्रिंसिपल साहब,आप खुशी की ह वाले दिन खुशी से मिले थे"...इंस्पेक्टर ने प्रिंसिपल से सीधा सवाल किया और अपनी अनुभवी नजरे प्रिंसिपल के चेहरे पर जमा दी। जी ,उसने समर को ऑडिटोरियम में मिलने के लिए बुलाया था।समर की शिकायत थी कि खुशी उस पर बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाकर उसे परेशान कर रही है।इसलिए वो चाहता था कि मै भी उसके साथ जाऊं।समर ने बहुत रिक्वेस्ट की तो मुझे
"तू मेरी ज़िन्दगी है" के पाठको का एक बार फिर स्वागत है। तू मेरी ज़िन्दगी हैं ...Read More भाग - 7 विशाल अपने कमरे में बैठा है।शामहो चुकी है।पर उसने कमरे की बत्ती नहीं जलाई ।वो खुशी के बारे में ही सोच रहा था। उसे खुशी से पहली मुलाक़ात आज भी याद थी।वो खुशी की यादों में खो गया।खुशी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाने अाई थी।पहली मुलाक़ात में ही दोनो में अच्छी दोस्ती हो गईं। मुलाकाते बढ़ने लगी । एक दिन विशाल ने पूछा - खुशी, मुझसे शादी करोगी? अभी तो हम एक दूसरे को ठीक से जानते भी
तू मेरी ज़िन्दगी हैं भाग ...Read Moreविशाल ने डोर बैल बजाई।दरवाजा सावित्री देवी ने खोला।विशाल को देखकर सावित्री देवी को कुछ हैरानी हुई पर संभलकर बोली - "आओ बेटा।" विशाल अंदर आकर सोफे पर बैठ गया। "मुझे खुशी के जाने का बेहद अफ़सोस है।मुझे हैरानी है कि उस मासूम सी लड़की की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है,को किसी ने उसकी हत्या क दी।" "आंटी ,यही तो मैं भी जानना चाहता हूं।इसलिए आपके पास मदद मांगने आया हूं।" "बोलो बेटा,मै क्या मदद कर सकती हूं?" "आंटी,मै खुशी के पिछले जीवन के बारे मेकुछ जानकारी हासिल करना चाहता
भाग 9 राहुल और मायरा हॉस्पिटल पहुंचे।विशाल आई सी यू में था और अभी बेहोश था। आई सी यू के बाहर ही इंस्पेक्टर मिल गया।उसे देखकर राहुल ने पूछा - "सर, कुछ पता चला कि एक्सिडेंट ...Read Moreहुआ?" "अभी विशाल को होश नहीं आया।इसलिए कुछ कह नहीं सकते पर तफ्तीश जारी है।इस केस से जुड़े दो लोगो की मोबाइल लोकेशन बताती है कि वो लोग एक्सिडेंट के समय घटनास्थल के आस पास ही थे।" विशाल को शाम को होश आया। "विशाल ,कैसे हुआ ये सब?"इंस्पेक्टर ने पूछा "सर ,मै मायरा के घर से वापस आ रहा था।तभी सामने से
इंस्पेक्टर साहब,जल्दी बताइए कि खुशी का क़त्ल किसने किया था?कौन है वो बेरहम जिसने मेरी मासूम खुशी की जान ले ली?हमारी ज़िन्दगी बर्बाद कर दी।उसे तो कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। खुशी का जिस दिन क़त्ल हुआ ...Read Moreदिन उसकी अपनी सौतेली मां से बहुत बहस हुई... इंस्पेक्टर बताना शुरू ही किया था कि विशाल ने टोक दिया सौतेली मां?कौन है उसकी सौतेली मां?उसने मुझे कभी अपनी सौतेली मां के बारे में नहीं बताया ?विशाल के स्वर में हैरानी थीं। खुशी की अपनी सौतेली मां से पहली और आखिरी मुलाक़ात क़त्ल वाले दिन ही शी का शादीद भी अपने पुराने