Gratitude books and stories free download online pdf in Hindi

आभार

सृष्टि में सौंदर्य का एक अनुपम एवं अद्वितीय स्थान है संस्कृत साहित्य में काव्य गुणों के शेट्टी की अनेक गुणों से संबंधित विषय सामग्री विपुल है संस्कृत के महान काव्य में अनामिका नाम को सार्थक करने वाला कालिदास ही है जिनका काव्य शारदी जोशना के समान यामिनी को कामिनी कृतार्थ करने वाला है कालिदास के गांव में सौंदर्य विधान शीर्षक द्वारा सौंदर्य की विविधता के परिपेक्ष में उनके काव्य का विश्लेषण किया गया है प्रस्तुत ग्रंथ सर्वथा मौलिक है सौंदर्य का स्वरूप उसकी विशेषताएं सौंदर्य संबंधी कालिदास की सूक्ष्म दृष्टि आदि सामग्री नितांत मौलिक है सौंदर्य के शारीरिक मानसिक अलौकिक आध्यात्मिक व्हाई एवं अभ्यांतर पक्ष संबंधी विविध सामग्री हेतु अनेक साहित्यिक शास्त्री वह दार्शनिक ग्रंथ एवं विभिन्न विद्वानों के लेखों का सदुपयोग किया गया है इसके अतिरिक्त प्राचीन एवं नवीन ग्रंथों से प्रसंग अनुकूल उद्धरण भी प्रस्तुत किए गए हैं इस ग्रंथ में जिन विद्वानों की कृतियों का लाभ प्राप्त किया गया है उनका निर्देशन परिशिष्ट टिप्पणी में कर दिया गया है मैं उनके लिए उपकृत हूं अनेकों वर्षों के अथक परिश्रम के पश्चात इस ग्रंथ को पूर्ण करने की यह चिर कालीन बेला सम उपस्थित हुई कि अपनी अदम्य लालसा को गुरुजनों की अप रमित अनुकंपा के फल स्वरुप साकार कर सकें वीणापाणि मां शारदा जिन की महती कृपा दृष्टि से यह कार्य पूर्णता को प्राप्त हुआ उनके अनुग्रह के प्रति वाणी मौन है परम श्रद्धेय डॉ श्रीकृष्ण गुप्त कि मैं हृदय से कृतज्ञ हूं जिनके विद्वता पूर्ण मार्गदर्शन में शोध कार्य सफलता की सीमा तक पहुंच सका सतत वंदनीय पृथ्वी एवं गगन स्वरूप पूजनीय माता जी एवं पिताजी की विशेष कृपा रही जिन्होंने समय-समय पर कार्य की मंद गति को तीव्र करने की प्रेरणा दी तथा उनके सहयोग से शोध कार्य में पूर्णरूपेण सहायता मिली प्रातः स्मरणीय पूज्य पतिदेव के चरणों में भी श्रद्धा नत हूं जो अनेक दुरु हो परिस्थितियों में भी अपने सांत्वना पूर्ण शब्दों द्वारा शोध कार्य की प्रगति हेतु प्रेरणा प्रदान करते रहे अग्रजा डॉक्टर हिम्मत ही शर्मा चीन के शोध कार्य मुझे भी इस दिशा में प्रेरित किया टंकण यंत्र की कतिपय सीमाओं के कारण आंग्ल भाषा के अंको का प्रयोग करना पड़ा अनुनासिक वर्णों के स्थान पर अनुस्वार का प्रयोग किया गया है इन विविध कमियों के फल स्वरुप जो त्रुटि सुधार करना पड़ा है विज्ञ पाठक उसके लिए क्षमा करने की कृपा करेंगे मैं अपनी पुत्री दर्शिका बदामा अभिषेक शर्मा एवं पुत्र उज्जवल गौर पुत्र वधू वसुंधरा की भी हृदय से आभारी हूं जिनकी प्रेरणा से मेरा यह कार्य ग्रंथ रूप में परिणत हो सका मेरी पोती कर्मणा के प्रति भी कृतज्ञ हूं जिसकी द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर ग्रंथ प्रकाशन की लालसा फलीभूत होने की दिशा में अग्रसर हो सके प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों की भी आभारी हूं इस पायदान पर पहुंच कर अपने स्नेहिल अनिल प्रकाश शर्मा को भी धन्यवाद प्रेषित करना चाहूंगी जिन्होंने इस ग्रंथ के प्रकाशन हेतु इसका संपादन कर इसको ग्रंथ रूप तक पहुंचाया साथ ही मैं अपने प्रकाशक एवं प्रकाशन में सहयोगी सभी शुभचिंतकों के लिए भी हृदय से अपनी कृतज्ञता प्रकट करना चाहूंगी जिनके बिना यह ग्रंथ इस सुखद अवस्था को प्राप्त नहीं हो सकता था अंत में प्रभु कृपा के लिए हृदय श्रद्धा बनत एवं वाणी मौन है डॉ श्रीमती ललित किशोरी शर्मा m.a. संस्कृत साहित्य हिंदी साहित्य M.Ed साहित्य रत्न एवं पीएचडी सेवानिवृत्त प्राध्यापक शासकीय स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश भारत
Share

NEW REALESED