रिश्ता तेरा और मेरा - Novels
by PriBa
in
Hindi Love Stories
वह दुल्हन के लिहाज में मंडप में आ गई थी, पिया पहले से बेहद खूबसूरत थी और अभी इस दुल्हन के पेहराव मैं तोह वह बेइंतहा खूबसूरत लग रही थी, मानो जैसे स्वर्ग से कोई अप्सरा यहाँ भूल से उतरी हो, उसकी असीम सुंदरता को देखते हुए सबकी नजर पिया से विचलित नहीं हो रही थी।
वह दुल्हन के लिहाज में मंडप में आ गई थी, पिया पहले से बेहद खूबसूरत थी और अभी इस दुल्हन के पेहराव मैं तोह वह बेइंतहा खूबसूरत लग रही थी, मानो जैसे स्वर्ग से कोई अप्सरा यहाँ भूल से ...Read Moreहो, उसकी असीम सुंदरता को देखते हुए सबकी नजर पिया से विचलित नहीं हो रही थी।
करीब एक साल पहले
अवार्ड सेरेमनी चालू है, 'सीप-टेक' कंपनियो के सीईओ, मैनेजर, डिज़ाइनर आये हुए है पूरा सेरेमनी ऑडियंस से भरा हुआ है, और एंकर अन्नोउंस करता हैं बेस्ट परफॉरमेंस ऑफ़ ईयर अवार्ड जाता है
मिस पिया मल्होत्रा
और ...Read Moreकी जोरदार कड़कड़ाहट
ऑडियंस में बैठी हुई एक 22 साल की लड़की पे स्पॉट लाइट जाता है, क्रीम कलर का ब्लेजर और ट्रॉउज़र के अंदर व्हाइट कलर का शर्ट पहनी हुई लड़की ऑडियंस से बहार आती है।
पिया बड़े शॉक में आ गई थी, १० मिनिट्स पहले तोह ये एकदम ठीक था तोह ये हुआ कैसे ?
ओह माय गॉड !! डायरेक्टर मिस्टर शाह ने रिअक्ट किया
मिस पिया आपको प्रेजेंटेशन से पहले ये सब चेक करना ...Read Moreथा राइट ??
सर प्लीज बिलीव मी १० मिनट पहले ही, मैंने सब चेक किआ प्रेजेंटेशन फाइल एंड मिनिएचर। पिया की अब रोने जैसी हालत हुई थी
ओके ओके लीव द मिनिएचर नाउ, जस्ट स्टार्ट यूअर प्रेजेंटेशन वी विल गेट द आइडिया,
सीईओ मिस्टर स्वामीनाथन ने बोला।
कैसे करेंगे यार मोना अपनी कोई हेल्प नहीं करेगा। पिया ने जवाब दिया
हैं एक बंदा जो सिक्युरिटी डिपार्ट्मन्ट मे हैं और वो हमारी हेल्प कर सकता हैं, पर पिया राजी होगी तोह । मोना बोल रही थी ।
किसिको कुछ ...Read Moreपल्ले नहीं पड़ रहा था,
यार मोना क्या बोल रही हैं तू? घुमा फिरके हो गया हैं तो सीधा पॉइंट पर आ ना तू । पिया बोली
देख पिया, जिस बंदे की मैं बात कर रही हुँ उसका नाम जितेंद्र हैं और वो तेरे पर लट्टू हैं, कबसे मेरे पीछे पड़ा हुआ था, तेरे से इन्ट्रो करवाने के लिए ।
थोड़ी देर में सोहम भी आया,
यार पिया ये तोह बता की किआ किसने ये सब ?? सोहम ने पूछा ।
मुझे तोह यकींन ही नहीं होता, ये सब निकिता ने किआ है कितनी अच्छी लड़की है पर वह ___
निकिता पिया ...Read Moreतरह एक दूसरे टीम की लीडर थी। पिया को विश्वास ही नहीं हो रहा था ।
या अच्छा बनने का एक्टिंग करती होगी मोना ने पिया की बात तोड़ते हुए बोली ।