पागल - Novels
by Brijmohan sharma
in
Hindi Moral Stories
वह l लगातार स्वयं से बातें करते हुए अपने तीन मंजिले मकान में बड़ी फुर्ती से ऊपर नीचे चढ़ता उतरता रहता I
वह अपने रास्ते में आने वाली हर सजीव व निर्जीव वस्तु से इशारे करके उसकी खैरियत पूछता रहता ...Read Moreमें दिखाई देने वाला उसका हमशकल उसका बड़ा गहरा मित्र था I वह उस हमसाये से बहुत देर तक न जाने क्या क्या बातें करता रहता I यदि कोई शरारती युवक उसे रोकने का प्रयास करता तो वह शोर मचाता,“ देखो भैया ये मान नहीं रहा है, यह लड़का मुझे तंग कर रहा है I “ वह तब तक जोर जोर से शोर मचाता जब तक कि उसे छोड़ नहीं दिया जाता I कुछ समय बाद उसकी पत्नि सुशीला को पढ़ाने कोई जवान शिक्षक आने लगे I सुशीला कुछ देर तक तो पढने का नाटक करती I फिर वह चारों ओर सावधानी से देखकर कमरे के दरवाजे बंद कर लेती I उधर विष्णु दरवाजे की दरारों से झांककर यह जानने का भरपूर प्रयास करता कि कमरे के अन्दर मास्टरजी द्वारा कौन सा पाठ पढाया जा रहा है I अपने प्रयास में निराश होने के बाद वह मास्टरजी व अपनी पत्नि को बाहर से अपने इशारों से शुभकामना देते हुए आगे बढ़ चलता
लेखक : ब्रजमोहन शर्मा ( वह l लगातार स्वयं से बातें करते हुए अपने तीन मंजिले मकान में बड़ी फुर्ती से ऊपर नीचे चढ़ता उतरता रहता I वह अपने रास्ते में आने वाली हर सजीव व निर्जीव वस्तु से ...Read Moreकरके उसकी खैरियत पूछता रहता I कुए में दिखाई देने वाला उसका हमशकल उसका बड़ा गहरा मित्र था I वह उस हमसाये से बहुत देर तक न जाने क्या क्या बातें करता रहता I यदि कोई शरारती युवक उसे रोकने का प्रयास करता तो वह शोर मचाता,“ देखो भैया ये मान नहीं रहा है, यह लड़का मुझे तंग कर रहा
अध्याय 2कॉलेज ( अवसाद ) कॉलेजमोनू कॉलेज में था I वहां भी शरारती छात्र उसे तंग करते थे I एक दिन जब कॉलेज की छुट्टी हुई तो कुछ लड़के उससे हाथ मिलाकर कहने लगे, “ अरे मोनू ! घर ...Read Moreकी इतनी जल्दी क्या है ? आओ खेल खेलें I” मोनू ने सोचा वे उससे दोस्ती करना चाहते है I वह बहुत खुश होकर उनसे हाथ मिलाने लगा I फिर एक लड़के ने कहा, “ मोनू ! तू तो बहुत अच्छा डांस करता है I हमें भी डांस बता, यार ! “ सोनू उनकी बातों में आकर सबके सामने डांस
अध्याय 3 विभिन्न उपचारचिकित्साशर्माजी ने अपने पुत्र को एक मानसिक विशेषग्य डॉक्टर को बताया I डॉक्टर ने कहा, “ श्रीमान आपके पुत्र को तीव्र डिप्रेशन की बीमारी है I आपको इसका लम्बा इलाज करवाना पड़ेगा I “ डॉक्टर ने ...Read Moreदवाइयां लिखी I मोनू ने जब दवाएं लेना शुरू किया तो उसे दिन रात बड़ी बैचेनी रहने लगी I वह रात भर सो नहीं पाता था I डॉक्टर को समस्या बताने पर उन्होंने दवा बदलते हुए उसके प्रॉपर डोस के लिऐ एक बड़ी क्लिष्ट प्रक्रिया बतलाई जिसमे मोनू के खून की रोज जाँच करवाना व उसके आधार पर दवा का
अध्याय 4नौकरी के प्रयाससर्विस के प्रयास मोनू अनेक जगह नौकरी के लिए आवेदन दे रहा था लेकिन उसके थर्ड डिवीज़न के कारण उसे कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी I उसके पापा ने सोचा यदि मोनू को कोई टेक्निकल ...Read Moreट्रेनिंग दिला दी जाए तो शायद उसे आसानी से जॉब मिल जाए I उन्होंने उसे एक प्रसिद्ध कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में भर्ती करवा दिया I पापा बहुत संतुष्ट थे क्योकि उन दिनों हार्डवेयर जानकार की बहुत डिमांड थी I कुछ दिनों बाद घर के कंप्यूटर में मिस्टेक आ गई I पापा ने मोनू से कहा, “ मोनू देख तो
अध्याय 5 विवाह के प्रयास बहुत प्रयास करने के बाद भी नरेंद्र के विवाह के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आ रहा था । उसके पापा बहुत निराश हो चले थे । अचानक एक दिन नरेंद्र को एक लड़की देखने ...Read Moreबुलावा मिला I एक बडा सरकारी ऑफिसर उनसे मिलने आया I उसने कहा, “ मेरी लड़की मेट्रिक पास है I मेरी तीन बेटियां हैं I” अगले रविवार पिता व पुत्र लड़की देखने उनके यहाँ गए I वह साधारण लड़की थी I मोनू की लड़की से बात करवाई गई I मोनू ने उससे पूछा, “ आपका नाम “ उसने कहा, “