कोल्ड ब्लडेड मर्डर - Novels
by Anurag Basu
in
Hindi Detective stories
*ये स्टोरी पूर्णत: काल्पनिक है।यदि किसी के साथ मैच होता है तो यह सिर्फ एक संजोग ही होगा।मेरा किसी का दिल दुखने का कोई आशय नही है!*
**********
अहमदाबाद की hifi society हैं
वहा एक सुंदर सा परिवार रहेता है।
यह कहानी एक ...Read Moreऔर वैल सैटेड एक रोहन नाम के लड़के की है।
रोहन नेछोटी सी उम्र में ही अपने पापा को किसी बीमारी के चलते खो दिया था।तब वो मुस्कील से पांच साल का ही था!अचानक से कामिनी देवी पर बिजनेस की और तीन बच्चो को जिम्मेदारी आ पड़ी थी।
फिर भी बच्चों के सामने देख कर मायूस न होते हुए ,अपने आप को संभाला था।
कामिनी देवी ने काफी मेहनत से अपने पति करन का बिजनेस संभाल लिया था...और बडे ही प्यार से तीनों बच्चों को जिम्मेदारी भी उठाकर ,सब को किसी चीज की कमी न हो उसका ख्याल रखके बड़ा किया था।वैसेे तो वो भी कम उम्र में पति के चले जाने से काफी टूट गई थी।
*ये स्टोरी पूर्णत: काल्पनिक है।यदि किसी के साथ मैच होता है तो यह सिर्फ एक संजोग ही होगा।मेरा किसी का दिल दुखने का कोई आशय नही है!*********** अहमदाबाद की hifi society हैं वहा एक सुंदर सा परिवार रहेता है।यह ...Read Moreएक हैंडसम और वैल सैटेड एक रोहन नाम के लड़के की है।रोहन नेछोटी सी उम्र में ही अपने पापा को किसी बीमारी के चलते खो दिया था।तब वो मुस्कील से पांच साल का ही था!अचानक से कामिनी देवी पर बिजनेस की और तीन बच्चो को जिम्मेदारी आ पड़ी थी।फिर भी बच्चों के सामने देख कर मायूस न होते हुए ,अपने
रंजना ने देखा ,कोई unknown number था।so उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।* पर बार बार उसी number से कॉल आने की वजह से ,किशन ने कहा कि अटेंड कर ले ना कॉल! शायद कोई जरूरी कॉल हो! अब ...Read Moreको भी लगा की ,भाई किशन शायद सही कहे रहा हो।...ये सोचते हुए, उसने कॉल रिसीव किया! सामने से किसी लेडी की आवाज सुनाई पड़ी! वो एक लड़की थी ,जो पुछ रही थी की क्या में रंजना से बात कर रही हूं?? रंजना ने unknown number से आए हुए कॉल पे अपना नाम सुना तो थोड़ी दंग रहे गई! फिर
क्या हुआ होगा रोहन को??क्या रंजना अकेली जायेगी ,रोहन के ऑफिस...क्या रोहन सही सलामत होगा ? क्या ये कॉल , प्रैंक कॉल था? या सच में रोहन किसी मुसीबत में था??क्या करेगी अब रंजना?? अब आगे... † ...Read More बहुत सोचने का टाईम अब रंजना के पास नही था! उसे अब भाई रोहन की चिंता होने लगी थी! बस वह तुरंत ही अपना decision ले लिया की अभी किसी को कुछ भी बताना नही है... पहले वो ही इस बात की छान बीन कर ले! तुरंत ही रंजना अपनी एक्टिवा की चाबी लेके, मां और बड़े भाई भाभी को ये बताते हुए
पार्ट ४ में हमने देखा की रंजना को ,अनन्या बता रही थी की,रोहन सिर्फ उसका भाई ही नही..बल्कि उसका पति भी है..यह सुन के रंजना के पैरो तले से जैसे की जमीन ही सरक गई...अब आगे...***रंजना काफी गभरा तो ...Read Moreथी...अपने प्यारे भाई रोहन को इस तरह देखने के बाद. .. पर फिर उसने खुद को संभाला...और अनन्या की इन सब बातो पे ध्यान न देते हुए..अब पहले तुरंत ही अपने फैमिली डॉक्टर दीपेश ढोलकिया को कॉल लगाया..और उन्हे रोहन की आफिस तुरंत आ जाने की बिनती की...चूंकि डॉक्टर "दीपेश ढोलकिया "उनके फैमिली डाक्टर थे और उनकी फैमिली को सालो
...डॉक्टर दीपेश ढोलकिया ने ही पुलिस इंस्पेक्टर " राज देशपांडे" ...जो की उनके दोस्त ही थे... उनको कॉल लगाया..और वहा की परिस्थिति से अवगत कराया फिर वहा की सारी जानकारी और एड्रेस दिए...उन्हे तुरंत ही रोहन की ऑफिस पहुंचने ...Read Moreलिए विनती की..अब आगे..रंजना के दिमाग के कई बातो ने एक साथ घेरा डाल दिया....ये बात अब वो अपनी मां को भाई और भाभी को कैसे बताएगी??अब सब घर वाले.. अपने प्यारे रोहन भाई के बगैर जी कैसे सकेंगे?? ये सोच के वो अपना होश गवा बैठी...Dr ढोलकिया ने देर न करते हुए ,तुरंत ही रंजना को बेहोश हो के