साउंडलेस लव - Novels
by Sarvesh Saxena
in
Hindi Love Stories
कहते हैं इस दुनिया में प्यार ईश्वर का बनाया हुआ सबसे अनमोल जज्बात है अगर किसी रिश्ते में प्यार नहीं तो वह रिश्ता, रिश्ता नहीं बल्कि बोझ बन जाता है, ईश्वर ने प्यार करने का अधिकार सबको दिया है ...Read Moreउसी ईश्वर के बनाए हुए इंसान ने, इस समाज ने, अपनी झूठी सामाजिकता की दुहाई देकर, खोखले रीती रिवाज और मान मर्यादा की दुहाई देकर और इस प्यार को जाति, धर्म, लिंग, रंग और रूप मे बाँधकर कई लोगों से यह हक छीन लिया है | क्या सच में ऐसा होता है कि प्यार करने का हक भी सिर्फ कुछ लोगों को है?
कहते हैं इस दुनिया में प्यार ईश्वर का बनाया हुआ सबसे अनमोल जज्बात है अगर किसी रिश्ते में प्यार नहीं तो वह रिश्ता, रिश्ता नहीं बल्कि बोझ बन जाता है, ईश्वर ने प्यार करने का अधिकार सबको दिया है ...Read Moreउसी ईश्वर के बनाए हुए इंसान ने, इस समाज ने, अपनी झूठी सामाजिकता की दुहाई देकर, खोखले रीती रिवाज और मान मर्यादा की दुहाई देकर और इस प्यार को जाति, धर्म, लिंग, रंग और रूप मे बाँधकर कई लोगों से यह हक छीन लिया है क्या सच में ऐसा होता है कि प्यार करने का हक भी सिर्फ कुछ
आठ साल पहले…. एक सुबह …. जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,जय कपीस तिहुं लोक उजागर, राम दूत अतुलित बल धामा,अंजनि पुत्र पवनसुत नामा महावीर विक्रम बजरंगीकुमति निवार सुमति के संगीकंचन बरन बिराज सुबेसाकानन कुंडल कुंचित केसा इसी कमरे ...Read Moreहनुमान चालीसा के मधुर शब्द सुनाई पड रहे थे, अगरबत्ती की भीनी भीनी खुशबू पूरे कमरे को सुगंधित कर रही थी कि तभी हनुमान चालीसा पूरी करके आकाश ने घड़ी पर नजर डाली तो वह खुद से ही बोल पडा “ ओ माय गॉड, नौ तो यहीं बज गये, हे भगवान..... अब ब्रेकफास्ट छोड़ो और जल्दी से यहां से निकलो वरना यह
आकाश को बड़ा गुस्सा आ रहा था, उसे बार-बार लग रहा था कि उसने उस लड़के के दो थप्पड़ क्यों नहीं मारे, इतनी बत्त्मीजी से बात कर रहा था और इसके बावजूद भी आकाश ने उसको कोई जवाब नहीं ...Read Moreलेकिन क्यों?? आज का तो दिन ही खराब है पता नहीं कैसे-कैसे लोग पाले पड़ जाते हैं, उसे यह बात नहीं समझ आ रही थी कि वह उसको कुछ कह क्यों नहीं पाया, वो तो बस उसकी और देखता रहा और उसकी बातें सुनता रहा आकाश यही सोचता सोचता अपने कंपटीशन के लिए चला गया, आकाश एक बहुत ही
उस लडके की बात सुनकर आकाश मुस्कुराते हुये बोला “ अच्छा ऐसी बात है? वैसे एक बात कहूं बुरा मत मानना” |ये सुनकर उस लडके ने बड़े आश्चर्य से कहा “ हां हां कहो भला बुरा क्यों मानूंगा” | ...Read Moreने कहा, “ तुम्हारे इंटरव्यू इसीलिए क्लियर नहीं होते हैं क्योंकि तुम इतने घबरा जाते हो और कोई भी कंपनी वाला ऐसे आदमी की जगह उस आदमी को रखेगा जो कभी भी कहीं भी किसी काम में घबराये नही इसलिए, तुम सबसे पहले ये घबराहट छोड़ो और फिर देखो क्या होता है” | यह सुनकर उसको अच्छा लगा तभी दोनों
एक दिन नमन ने आकाश को छेड़ते हुये कहा “ यार एक बात बताओ, मैं तुम्हे इतने दिनों से जानता हूं, बाहर घूमने जाता हूं, कमरे पर आता हूं लेकिन तुम मुझसे कभी किसी लड़की की बात नहीं करते... ...Read Moreक्या है?????भाईईई......” | आकाश शर्मा गया और हडबडाते हुये बोला “ वो....वो...यार वो ऐसा....... बस कुछ नहीं बस मुझे कहां.... इन सबमें.....” |वो बस इतना ही कह पाया | उसकी शर्माहट देखकर नमन और मजे लेते हुये बोला “ समझ गया.... बहुत शर्मीले हो, मतलब अभी कोरा कागज है यह दोस्त मेरा, किसी का नाम नहीं लिखा इसके दिल पर”
आकाश ने मदद के लिए डॉक्टर और नर्स को पुकारा तो शोर सुनकर एक दूसरा डॉक्टर और वही नर्स आ गई |उस नर्स ने आते ही कहा “ क्या हो गया सर? अभी तो आप लोग बिल्कुल ठीक थे, ...Read Moreडॉक्टर ने कहा “ प्लीज आप इनको पकडिये और यहां लिटाइए” | आकाश ने घबराते हुए कहा “ थोड़ा सा वायरल था और अभी मेरे साथ बात भी कर रहा था और अचानक से गिर पड़ा” |डॉक्टर ने कहा “ वायरल आने की वजह से इनको हो सकता है वीकनेस ज्यादा आ गई हो और इसलिए आप परेशान मत होइए
कुछ देर बाद आकाश अंदर आते हुए बोला “ ऐसा करते हैं अब घर चलते हैं” |ये सुनकर नमन ने आकाश को आँखें दिखाईं तो आकाश ने उससे ज्यादा बड़ी आंखें नमन को दिखाकर पूजा की तरफ देखने लगा ...Read Moreपूजा वहां से चली गई | कुछ देर बाद दोनों अस्पताल से बाहर आ गये और कार में बैठ गये |आकाश ने कहा “ ऐसा करो तुम मेरे यहां चलो, मैं तुम्हें अकेला नहीं छोड़ सकता, तुम्हारी तबीयत खराब है” | ये सुनकर नमन जोर जोर से हंसने लगा “ हा हा हा हा हा हा हा.... अरे मेरे भाई...
नमन और आकाश को मिले अब काफी समय हो चुका था, आकाश ने तो कई बार सोचा नमन से मिलने के लिये पर उसने कहा नही, वो ऐसा ही था ज्यादा सोचता जो था, उसे लगता था कि नमन ...Read Moreके साथ बिजी होगा उसे क्या परेशान करना | उधर नमन भी अब आकाश से मिलने के लिये कई दिनों से सोच रहा था इसलिये कुछ दिन बाद वो पूजा के साथ अचानक आकाश से मिलने उसके घर आ गया | दोनों एक दूसरे के गले लगकर हाल पुछने लगे कि तभी नमन बोला "क्या यार ना कोई फोन, ना
उसकी बात सुनकर नमन ने लगभग डांटते हुए कहा - "परेशानी है इसीलिए बोल रहा हूं, तुम्हें देखकर साफ साफ पता लग रहा है कि तुम अंदर से खुश नहीं हो, बस जिंदगी जी रहे हो, मेरी मानो तुम्हें ...Read Moreकी जरूरत है, कोई लड़की ढूंढ लो और शादी कर लो , मुझे देख रहे हो मैं भी कितना चिड़चिड़ा बहका सा रहता था लेकिन जब से पूजा मेरी लाइफ में आई है लाइफ एकदम बिंदास स्मूथ दौड़ रही है और पहले यह हिलती भी नहीं थी अपनी जगह से और कितना रिफ्रेश फील करता हूं मैं, हर चीज की
आकाश की बात सुनकर तीनों दोस्तों में बहस छिड़ गई | नमन और पूजा ने रट लगा दी थी कि “ तुम्हें चलना है तो चलना है, क्या तुम हमारी एक बात नहीं मान सकते” इसलिए आकाश को इन ...Read Moreके आगे हार माननी ही पड़ी | काफी देर तक कहने सुनने के बाद आकाश पार्टी के लिए मान गया, और कुछ देर बाद नमन और पूजा चले गए | आकाश नमन को इतने सालों से जानता था इसलिये उसकी बात टाल नही सका | आकाश हमेशा अपनी जिंदगी में अपने हुनर के बल पर कुछ करना चाहता था और
आकाश ने नशे में नमन से कहा “ क्या यार... तूने बीच में आकर सब खराब कर दिया, मैं उसके दस बारह झापड जरूर लगाता, समझता क्या है अपने आपको, पता नहीं कहां से गले पड़ जाता है” | ...Read Moreसुनकर नमन जोर जोर से हंसने लगा और बोला “ सच में किसी ने सच ही कहा है शराब पीकर आदमी सुपरमैन बन जाता है, तेरे साथ भी वही हाल है, ऐसा कर तू अब मत पीना और इंजॉय कर, मै यहीं पूजा के साथ हूं” | यह कहकर वो पूजा के पास जाकर डांस करने लगा लेकिन आकाश की
बस यहीं से शुरू हुई एक अनोखी प्रेम कहानी, ऐसी प्रेम कहानी जो समाज, धर्म जाति, लिंग सबसे हटकर थी, एक ऐसी प्रेम कहानी जिसमें सीमा, बंधन, डर रस्में, समझौते कुछ भी नहीं था, बस था तो सिर्फ प्यार ...Read Moreहर प्रेम कहानी खुशहाल नहीं होती, कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जो चीख चीख कर दुनिया को अपना दर्द बताना चाहतीं हैं पर अफसोस उन कहानियों की आवाज दुनिया के शोर में हमेशा के लिए कहीं खामोश हो जाती हैं | ******पार्टी में आकाश डांस करते-करते अब बहुत थक चुका था और सच तो यह था कि वह उस
आकाश के इतना कहते ही बारिश होने लगी जो देखते देखते और तेज हो चली थी | सर्दी की रात में बारिश और ठंडी हवा से आकाश का पूरा शरीर ठंड के कारण कंपकंपा रहा था लेकिन संदीप आकाश ...Read Moreबातें चुपचाप सुन रहा था और एक टक उसे देखे जा रहा था | उसकी बात सुनकर संदीप ने बारिश की ओर देखते हुए कहा - " क्या तुम्हें बारिश में भीगना पसंद है"?आकाश ने कहा -" नहीं.. मुझे बारिश में भीगना तो दूर बल्कि मुझे तो बारिश ही बिल्कुल पसंद नहीं, और वैसे भी सर्दी मे भला कौन बारिश
आकाश को कुछ समझ नहीं आ रहा था लेकिन सच तो यह था वो आज ज्यादा कुछ समझना भी नहीं चाह रहा था क्योंकि कभी-कभी ज्यादा समझदारी छोटी-छोटी खुशियों और मजे को खत्म कर देता है कर देती है ...Read Moreदोनों कुछ पल के लिए अपनी दुनिया में खो गए, उस दुनिया में जहां कोई उन्हे रोकने टोकने वाला नही था | कुछ देर बाद संदीप ने कंपकंपाते हुए कहा- "ईईईई.....मुझे अब बहुत सर्दी लग रही है, अब हमें चलना चाहिए, क्या यार तुम तो कह रहे थे तुम्हें बारिश पसंद नहीं है और तुम्हें कोई ठंड नहीं लग रही
संदीप की इस बात पर आकाश ने हंसकर कहा “ यार मैने कब कहा कि तुम मुझे इंतज़ार कराते हो, ये तो मै खुद अपनी मर्ज़ी से जल्दी आता हूं | अब देखो मैं जहां पेंटिंग बनाता हूं वहां ...Read Moreजितना दूर मेरा घर है उतनी ही दूर कनॉट प्लेस है, जो कि तुम्हारे ऑफिस से भी लगभग उतना ही दूर पड जाता है, अगर मैं सीधा अपने घर जाऊंगा तो जाते जाते मुझे बहुत टाईम लग जायेगा और तब तक यहां पहुंचने का टाईम हो जायेगा, तो ये तो पॉसिबल नही हो पायेगा ना, इसलिये मै सीधा यहीं आ
दोनों इसी तरह रात के दस से ग्यारह बजे तक घूमते रहते और कभी हंसी मजाक तो कभी प्यार इश्क और मोहब्बत की बातें किया करते | दोनों जब दूसरों को फोन पर बातें करते हुए सुनते तो कहते ...Read Moreचलो हमारी फैमिली नहीं है इसका एक बेनिफिट तो है, हमें कोई रोकने टोकने वाला ही नहीं हम चाहे जितना एक दूसरे के साथ यहां कितनी भी देर तक रहें” | इस पर आकाश ने कहा “ हां... ये तो है, वरना अब तक दस बार फोन आ चुके होते, कहां हो जल्दी आओ घर, घर आते समय ये ले
उन्हे देखकर गार्ड जोर-जोर से बड़बडाने लगा “ हे भगवान ...क्या हो गया है लौंडो को, न जाने क्या गंद फैला रखी है, जाने क्या होगा इस दुनिया का, इन्हीं लड़कों के कारण इन्हीं के गंदे काम और पापों ...Read Moreकारण कभी सुनामी आता है, कभी भूकंप आता है तो कभी पहाड़ गिरते हैं, हे भगवान बस यही दिन देखने थे इस बची कुची नौकरी में, क्या बताऊं ऐसे ही दुनिया खत्म होगी, न जाने क्यों इन लड़कों को लड़कियां नहीं मिलती, अब तो हद ही हो गई भगवान, लेकिन एक बात भी है लड़कियां भी आजकल की कितनी नालायक
अगले दिन सुबह जब संदीप ने उसका मैसेज देखा तो मुस्कुराने लगा और खुद से ही कहने लगा “ चलो इनका गुस्सा तो शांत हुआ मुझे तो लगा दो चार दिन तन्हाई में गुजर जाएंगे” | ये कहकर उसने ...Read Moreही आकाश को कॉल करना चाहा लेकिन नम्बर मिलने से पहले ही उसने फोन काट दिया और मुस्कुराते हुये बोला “ मुझे पता है तुम मुझे मुझसे भी ज्यादा प्यार करते हो लेकिन थोडा तुम्हे तडपाना तो बनता है” | ये कहकर उसने फोन रख दिया और नहाने के लिए चला गया | इधर आकाश मन ही मन मे सोच
संदीप जानता था आकाश बहुत उत्सुक है यह जानने के लिए और इसी वजह से संदीप ने उसे परेशान करने के लिए और ज्यादाकाम का बहाना बना दिया उसने कहा “ अरे मुझे स्टोरी लिखना है और मेरे माइंड ...Read Moreअभी-अभी बहुत अच्छे विचार आए हैं, तुम्हे तो पता है वो मेरा खडूस बॉस कितनी देर देर तक काम कराता है, जिसकी वजह से घर आकर कुछ करने की हिम्मत नही रहती, मुझे कुछ भी करके दो तीन दिनों में ये कहानी पूरी करके देनी है” | ये कहकर वो उठा और बोला “ अच्छा अब मैं चलता हूं, तुम
इस पार्टी में सब एक जैसे थे, सब खुश थे, कोई डर नहीं कोई हिचक नहीं, आकाश ने संदीप से कुछ कहना चाहा तभी संदीप बोला “ घबराओ मत, यहां तुम खुल कर बोल सकते हो, बात कर सकते ...Read Moreनाच सकते हो, जैसी मर्जी आए कपड़े पहन सकते हो, चल सकते हो क्योंकि ये गे पार्टी है, ये वो खोखले और झूठे दिखावे वाले समाज से बाहर है, और हां यहां वो गार्ड भी नही है तो तुम मेरी बांहों मे बाहें डालकर डांस कर सकते हो |दुनिया की नजर में भले ही हमारा प्यार जुर्म हो लेकिन भगवान