The Seven Doors by Sarvesh Saxena | Read Hindi Best Novels and Download PDF Home Novels Hindi Novels The Seven Doors - Novels Novels The Seven Doors - Novels by Sarvesh Saxena in Hindi Horror Stories (241) 12.7k 19.1k 30 स्कूल में परीक्षा खत्म हो चुकी थी और समर वेकेशन शुरू हो गए थे, सारे बच्चे बहुत खुश थे कुछ ना कुछ करने के लिए या फिर कहीं ना कहीं जाने के लिए लेकिन एंजल और रशेल बिल्कुल भी ...Read Moreनहीं थे क्योंकि ना ही तो वह कहीं घूमने जा सकते थे और ना ही तो वो कुछ अपनी मर्जी से कर सकते थे क्योंकि उनके मम्मी पापा बहुत व्यस्त थे lउनके पास एंजल और रशेल के लिए जरा भी समय नहीं था l वो दोनों चुपचाप घर में यही सोच रहे थे कि अब हम करें तो क्या करें, Read Full Story Listen Download on Mobile Full Novel The Seven Doors - 1 (47) 2.5k 2.6k स्कूल में परीक्षा खत्म हो चुकी थी और समर वेकेशन शुरू हो गए थे, सारे बच्चे बहुत खुश थे कुछ ना कुछ करने के लिए या फिर कहीं ना कहीं जाने के लिए लेकिन एंजल और रशेल बिल्कुल भी ...Read Moreनहीं थे क्योंकि ना ही तो वह कहीं घूमने जा सकते थे और ना ही तो वो कुछ अपनी मर्जी से कर सकते थे क्योंकि उनके मम्मी पापा बहुत व्यस्त थे lउनके पास एंजल और रशेल के लिए जरा भी समय नहीं था l वो दोनों चुपचाप घर में यही सोच रहे थे कि अब हम करें तो क्या करें, Listen Read The Seven Doors - 2 (40) 1.8k 1.9k कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा एंजेल और रशेल को एक किताब मिलती है जिसके जरिए वो एक अलग दुनिया में आ जाते हैं जहां उन्हें एक बुढ़िया मिलती है जो कि उन्हें कहानी के सात दरवाजों के ...Read Moreमें बताती है और वह दोनों उस बुढ़िया के पोते को बचाने के लिए पहले दरवाजे में चले जाते हैं lअब आगे......बुढ़िया ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "ओह मेरे बच्चों!!! यह तुमने क्या किया वो किताब घर में क्यों लाए!! क्यों कहानी को पढ़ना शुरू किया!!! बच्चों ने घबराते हुए कहा, "क्या हुआ बूढ़ी मां?" वह बोली कि जो Listen Read The Seven Doors - 3 (18) 1.3k 1.7k कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा कि एंजल और रशेल जैसे ही कहानी पढ़ना शुरू करते हैं, दूसरी दुनिया में पहुंच जाते है जहां उन्हें एक उदास बुढ़िया मिलती है l बुढ़िया की मदद करने के लिए वो ...Read Moreसाथ दरवाजों में जाने के लिए ज़िद करते हैं l पहले दरवाजे में जाकर उन्हें पता चलता है की वह मशीनों की दुनिया में आ गए हैं, जहां उन्हें ब्रैवो नाम का बच्चा मिलता है, वह तीनों मशीनी दुनिया के दैत्यों का मुकाबला करके जीत जाते हैं और दूसरे दरवाजे में चले जाते हैं lअब आगे....दूसरे दरवाजे में घुसते ही Listen Read The Seven Doors - 4 (28) 1.3k 2k कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा की एंजेल और रशेल ब्रैवो के साथ दूसरे दरवाजे यानी बर्फीली दुनिया में प्रवेश कर जाते हैं, जहां उन्हें बर्फीला परिवार कैद कर लेता है l एंजल और रशेल बर्फीले लोगों को ...Read Moreविश्वास दिलाते हैं कि वह बर्फीली दुनिया को ठीक कर देंगे और उनके आग देवता को आजाद करवाने में उनकी मदद करेंगे, बच्चे अपनी सूझबूझ और बहादुरी से सभी के साथ मिलकर बर्फीली दुनिया को पहले जैसा सामान्य बना देते हैं और उनके आग देवता को आजाद कराकर तीसरे दरवाजे में प्रवेश कर जाते हैं lअब आगे....तीनों बच्चे बर्फीली दुनिया Listen Read The Seven Doors - 5 (24) 997 1.7k कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा एंजेल, रशेल और ब्रैवो तीसरे दरवाजे यानी खौफनाक जानवरों की दुनिया में जंगली जानवरों से लड़ते हुए चौथे दरवाजे तक पहुंच जाते हैं lअब आगे....एंजेल, रशेल और ब्रैवो तीसरे दरवाजे को पार ...Read Moreके अब चौथे दरवाजे में आ चुके थे और यह दुनिया थी अंधेरे और काले सायों की दुनिया यहां कभी सुबह नहीं होती थी, हमेशा अंधेरा रहता था, ब्रैवो रोने लगा और बोला कि, "उसे अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं पड़ता, यहां पर कुछ उजाला करो लेकिन एंजेल और रशेल ने उसे बहुत समझाया तब जाकर वह चुप हुआ l Listen Read The Seven Doors - 6 (17) 947 1.5k कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा एंजेल , रशेल और ब्रैवो तीनों चौथे दरवाजे यानी अंधेरी दुनिया में चले जाते हैं, जहां उन्हें पता चलता है की जो किताब वो पढ़ रहे थे वो अधूरी है, आगे के ...Read Moreफट चुके थे और इसी वजह से वो अगले दरवाजे मे नही जा सकते और ना ही इस दरवाजे से बाहर निकल सकते है, अंधेरी दुनिया में एक बूढ़ा बच्चों को बताता है की आगे की कहानी अंधेरी दुनिया के राजा के पास है जिसे हासिल करना बहुत मुश्किल है l अंधेरी दुनिया के सैनिक एंजेल और रशेल को बंदी Listen Read The Seven Doors - 7 (15) 888 1.8k कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा बच्चे पांचवें दरवाजे में आकर बहुत डर जाते हैं क्योंकि पांचवें दरवाजे की दुनिया मुर्दों की दुनिया थी, जहां उनको मुर्दों की रानी का सामना करना पड़ता है और वहीं उन्हें वास्को ...Read Moreमिलता है l वास्को के साथ मिलकर बच्चे मुर्दों की रानी को मार देते हैं और वहां से छठे दरवाजे मे घुसते हैं कि तभी एंजेल को एक मुर्दा उठा ले जाता है और वो वहीं रह जाती है, रशेल और वास्को उसे बचाते इस से पहले दरवाजा गायब हो जाता है lअब आगे....छठे दरवाजे में आते ही वास्को तो Listen Read The Seven Doors - 8 (19) 946 2.3k कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा वास्को और रशेल दोनों छठे दरवाजे में जाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि यह वीरान दुनिया है, वीरान दुनिया में भयानक पेड़ों, जमीन, पानी, फल चट्टानों, और हवा से लड़ते ...Read Moreदोनों सातवें दरवाजे में आ जाते हैं लेकिन रशेल की जादुई छड़ी छठे दरवाजे में ही खो जाती है lअब आगेरशेल और वास्को दोनों अब सबसे खतरनाक दरवाजे के अंदर आ चुके थे, ये सातवां दरवाजा सबसे डरावनी दुनिया का और शैतानों की दुनिया का दरवाजा था l रशेल बहुत थका था इसीलिए वास्को ने रशेल को अपनी पीठ पर Listen Read The Seven Doors - 9 (14) 893 1.4k कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा रशेल और वास्को सातवें दरवाजे यानी शैतानों की दुनिया में पहुंच जाते हैं जहां सारे शैतान मिलकर अपने शैतान देवता को बुलाने के लिए बारी बारी से आग मे कूद जाते हैं, ...Read Moreप्यास और थकान के कारण बेहोश हो जाता है और वास्को उसके लिए पानी लेने जाता है, इसी बीच शैतानों का राजा वास्को को बंदी लेता है lअब आगे....वास्को को शैतानों ने बंदी बना लिया और शैतानों के राजा के सामने ले गए l शैतानों का राजा बहुत डरावना और शक्तिशाली था उसके सिर पे दो लंबे और मजबूत सींग, Listen Read The Seven Doors - Last Part (19) 1.1k 2.3k कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा वास्को मौका पाते ही शैतानों को अपनी तलवार से मार देता है और रशेल के लिए पानी लाता है l शैतानों के राजा को इस बात पर बहुत गुस्सा आता है, दोनों ...Read Moreशैतानों के राजा से युद्ध करते हैं, राजा उनको हराने और सबक सिखाने के लिए आग में कूद जाता है और उसके कूदते ही वहां सब तहस-नहस होने लगता है lअब आगे....शैतानो का देवता प्रकट होने वाला था तभी रशेल को याद आया जब वो बेहोश था तो बुढ़िया उस से मदद लेने को कह रही थी, उसने झट से Listen Read More Interesting Options Hindi Short Stories Hindi Spiritual Stories Hindi Novel Episodes Hindi Motivational Stories Hindi Classic Stories Hindi Children Stories Hindi Humour stories Hindi Magazine Hindi Poems Hindi Travel stories Hindi Women Focused Hindi Drama Hindi Love Stories Hindi Detective stories Hindi Social Stories Hindi Adventure Stories Hindi Human Science Hindi Philosophy Hindi Health Hindi Biography Hindi Cooking Recipe Hindi Letter Hindi Horror Stories Hindi Film Reviews Hindi Mythological Stories Hindi Book Reviews Hindi Thriller Hindi Science-Fiction Hindi Business Hindi Sports Hindi Animals Hindi Astrology Hindi Science Hindi Anything Sarvesh Saxena Follow