I Hate You I Love You - Novels
by Swatigrover
in
Hindi Love Stories
यह कोई ख्वाब नहीं है, आज मैं "स्काईलर होल्डिंग" में छह महीने की इंटर्नशिप के लिए जा रही हूँ। किसी ने सच ही कहा है कि जो होता है, अच्छे के लिए ही होता है । जीवन का कोई ...Read Moreपल बेकार नहीं जाता । मैं तो उस पल को धन्यवाद देती हूँ, जब मेरी दोस्ती मुस्कान के साथ हुई । फ़िर मुस्कान का दोस्त कुणाल भी मेरी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया और उनकी दोस्ती ने मुझे आज मेरी मंजिल तक पहुँचा ही दिया । अगर यह इंटर्नशिप ठीक-ठाक निकल गई तो वहाँ जॉब भी मिल जाएंगी और इंटर्नशिप के बाद जो सैलरी पैकेज मिलेगा, वह मेरी सारी मुसीबत दूर कर देगा । यह सब सोचते हुए सिया ने घड़ी देखी और फ़िर ऑटो वाले पर लगभग चीखते हुए बोल, "भैया कोई और रास्ता नहीं है ? कब तक हम इस ट्रैफिक में खड़े रहेंगे ।"मैडम एक रास्ता है, आप पैदल निकल जाओ क्योंकि इस ट्रैफिक में तो गाड़ी आगे ही जाएगी न कि पीछे । ऑटोवाले ने शीशे में देखते हुए सिया को ज़वाब दिया । उसने भी मुँह बनाते हुए बाहर खड़े ट्रैफिक की तरफ देखना शुरू कर दिया । तभी आगे की गाड़ियाँ चलने लगी तो ऑटोवाले ने भी स्पीड बढ़ा दी ।
1 यह कोई ख्वाब नहीं है, आज मैं स्काईलर होल्डिंग में छह महीने की इंटर्नशिप के लिए जा रही हूँ। किसी ने सच ही कहा है कि जो होता है, अच्छे के लिए ही होता है । ...Read Moreका कोई भी पल बेकार नहीं जाता । मैं तो उस पल को धन्यवाद देती हूँ, जब मेरी दोस्ती मुस्कान के साथ हुई । फ़िर मुस्कान का दोस्त कुणाल भी मेरी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया और उनकी दोस्ती ने मुझे आज मेरी मंजिल तक पहुँचा ही दिया । अगर यह इंटर्नशिप ठीक-ठाक निकल गई तो वहाँ जॉब भी मिल जाएंगी
2 घर पर माँ को चाय बनाता देख सिया ने अपनी बहन कनु के बारे में पूछा । वो सो रही है । उसकी तबीयत अब ठीक है, सुबह तेरे जाने के बाद ही बुखार आ गया था । ...Read Moreने पाँच दिन की दवाई दी है । यह डॉक्टर तो घर का बजट ही बिगाड़ देते हैं, भगवान किसी को इनका मुँह न दिखाए। माँ आप भी आराम करो । बेकार की बातें करने से क्या फायदा । तेरा दिन कैसे गुज़रा ? अच्छा गुज़रा। मैं अपने कमरे में जा रही हूँ । सिया अपने कमरे में चली गई
3 सिया ने घड़ी में टाइम देखा 10:30 बज चुके हैं । उसने मुस्कान को फ़ोन किया। काफ़ी देर तक घंटी बजने के बाद मुस्कान ने फ़ोन उठाया । मुस्कान :हेल्लो सिया, घर में सब ठीक है ? सिया ...Read Moreसब ठीक है, मुझे आपसे बात करने का मन कर रहा था, इसलिए फ़ोन किया । मुस्कान::: अभी तो मिले थे, कुछ रह गया ? सिया::: मैं आपको जो बताने जा रही हूँ, आप उसे ध्यान से सुनना और मेरा मज़ाक मत बनाना । मुस्कान :: पहले बात तो बता । सिया ::: मुझे आदी से प्यार हो गया है
4 सिया :: सपने नहीं देखेंगे तो ज़िंदा कैसे रहेंगे । लेकिन मेरे सपनो हिस्सा मयंक नहीं था और न ही मैंने कभी उसे अपने सपनो का पूरा करने का जरिया बनाया था। मयंक को तुम अपने बचपन का ...Read Moreकहते हों । और तुम्हे यह भी नहीं पता कि उसे क्या परेशानी थीं। मैंने उसे हमेशा दोस्त माना । जब उसने प्रोपोज़ किया तो मैंने उससे कहा कि हम अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे। एक दिन उसने मुझे अपने घर पर बुलाया । मैं और वो टीवी पर कोई मूवी देख रहे थें । तभी उसने कहा. उसने मुझे कुछ दिखाना
5 कुछ दिनों बाद उसने नकुल को बुलाकर कहना शुरू किया । नकुल तुम सच में बहुत मेहनत कर रहे हों । अब हमारे प्रोडक्ट भी मार्किट में आज से लांच हो चुके हैं, सभी का अच्छा रिस्पांस मिल ...Read Moreहै । बच्चे तो फिल्म और तुम लोगो की बनाई ऐड के दीवाने हो गए हैं । उनके पेरेंट्स ने हमारे प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ा दी है । I am impressed आदित्य ने मुस्कुराते हुए कहा । थैंक्यू सर, पर यह टीम वर्क था, सभी इंटर्न्स ने बहुत मेहनत की । खासतौर से सिया ने बहुत साथ दिया । नकुल
6 होटल मालया में बहुत भीड़ है । सिया अपने साथ काव्या, अनीश, दक्ष और राघव को भी लेकर आई है । एंट्री पास होने की वजह से सभी आराम से अंदर आ गए । कुणाल स्टेज पर आने ...Read Moreहै । मगर शोर और हूटिंग पहले से ही शुरू हो गई है । थोड़ी देर बाद मुस्कान अपने मंगतेर रोहन के साथ पहुँच गई । अब कुणाल ने स्टेज पर गाना शुरू कर दिया । गाने के बोल " मेरी जान पर बन आई है " सुनकर सभी तालियाँ बजाने लग गए। कुणाल की गलफ्रेंड आशी भी अपने दोस्तो
7 सिया ने मुँह से तकिया उठाते हुए कहा । तू तो तभी से उसे पसंद करती है, जबसे तूने उसे देखा था और जिस दिन वो तेरे साथ उन कुत्तो के पिल्लो की मरहम पट्टी के लिए आया ...Read Moreतब तेरा दिल उसके लिए धड़कने लग गया था, मगर तू हमेशा ही अपने मन को अनदेखा करती आई । क्योंकि वह एक ख्वाब है. जो सच नहीं हो सकता। मगर सच यह है कि तू उससे प्यार करती है । सिया ने आज अपने मन की बात ध्यान से सुनी और उसे एहसास हुआ कि वह सचमुच आदी से
8 सिद्धार्थ ने आदी को देखते हुए कहा तो उसने मुँह फेर लिया । वो प्रोजेक्ट के ग्राफ़िक्स आदित्य सर को दिखाने थें । लंच के बाद देखूँगा । लंच में क्या लाई हो सिया ? सिद्धार्थ ने बड़े ...Read Moreसे पूछा । राजमा चावल और कटहल की सब्जी। सिया आदी को देख रही है । हमारे आदी की मनपसन्द है। क्यों आदी ? आदित्य ने उससे ऐसे घूरकर देखा कि अभी पेपरवैट उसके मुँह पर मारेगा । मुझे पता है, कुणाल ने बताया था । मैंने एक बार राजमा चावल क्लब में आदित्य सर को खिलाये भी थें ।
9 इन महीनों में एक बात अच्छी हुई कि महविश वापिस न्यूयोर्क चली गयी । सुनने में आया कि अब वापिस आना मुश्किल है । आज उनके वो 'टॉयज प्रोजेक्ट' को आदित्य और बाकी बोर्ड के मेंबर भी देखने ...Read Moreहैं । नकुल ने टीम लीडर विवेक को कहा, कि वह प्रेजेंटेशन दें। कॉन्फरेंस रूम में सभी ठीक एक बजे पहुँच गए । सभी इंटर्न्स टेंशन में है। अगर किसी ने कोई नेगेटिव बात बोल दी तो सारी मेहनत बेकार हो जायेगी। सिद्धार्थ के ईशारा करते ही विवेक ने प्रेजेंटेशन देनी शरू की । तभी आदी ने उसे बीच में
10 आदित्य :: What are you doing here ? ( गुस्सा करते हुए ) सिया ::: कुछ कहना है ? आदित्य :: What ? सिया :: तुम मुझसे इतना खींचे -खींचे क्यों रहते हों, मेरा मतलब कोई नाराज़गी है ...Read More? आदित्य ::: अगर है भी तो, तुम्हें क्या करना है ? वैसे भी दो महीने बाद मुझे तुम्हारी शक्ल नहीं देखनी पड़ेगी । आदित्य के मुँह से यह सुनकर सिया को मानो झटका लगा । क्या कहना है ? जल्दी कहो ? सिया : I like you more I mean I Love ......... You (हिचकिचाते हुए ) आदित्य ::
11 आदित्य की आँखों मेँ भी नींद नहीं है । तभी अपने फ़ोन पर मुस्कान का नंबर देखा तो उसने मुँह फेर लिया । फिर जब फ़ोन यूँ ही बजता रहा तो उसने उठा ही लिया । मुस्कान :: ...Read Moreतुझे डिस्टर्ब करने के लिए । ऐसे दिल तो तू तोड़ता ही रहता है ? कोई नयी बात तो है नहीं ? आदित्य : मुस्कान मेरा सिर दर्द मत कर । तेरा पति नहीं है क्या, ये सब सुनने के लिए । मुस्कान :; हाँ, बिलकुल है। पर मुझे तुझसे बात करनी है । मैंने सिया को मना भी किया
12 अब रोज़ यही होता, सिया आदित्य को जितना हो सके अनदेखा करती । कभी उसके ऑफिस भी जाना पड़े तो वह ज्यादा देर रुकने का बहाना नहीं ढूँढ़ती । आदी को दिन पर दिन अजीब लगने लगा । ...Read Moreचाहता है कि सिया उसे बातें सुनाये, मगर ऐसा कुछ नहीं हो रहा । न वो पहले की तरह उसे देखकर मुस्कुराती बस औपचारिकता से उसे गुड मॉर्निंग या इवनिंग विश करके निकल जाती । एक बार जब वह बस स्टॉप पर खड़ी दिखी तो उसने कहा,"ड्राइवर जाओ, अपनी बहन को अंदर बुला लो " । मगर सिया ने यह
13 आदित्य ने सिद्धार्थ की बात सुनकर गाड़ी अपने घर के रास्ते कर दी । सिद्धार्थ अपने घर के बाहर उतरा । जाते हुए सिद्धार्थ ने कहा, "हम कल बात करेंगे आज तो तेरा दिमाग ठिकाने पर नहीं लग ...Read More।" यह सुनते ही उसने गाड़ी अपने घर की तरफ कर दी । नानी ने उसे देखते हुए कहा, "जरा मेरे पास भी बैठ जा । कई दिनों से देख रही हूँ. मेरा बच्चा परेशां है । कोई बता है, तो बता । माँ की याद आ रही है । मैं तेरे परेशानी समझ सकती हूँ । महविश के जाने
14 I know she is again avoiding me पर कब तक मैं भी देखता हूँ । जब उसे कार्तिक ने आवाज दी तो वह अपनी सोच से बाहर आया । अमृत कीर्तन ख़त्म हो गया सभी चले गए । ...Read Moreअपनी गुज़र गई माँ की फोटो के पास बैठ गया । नानी की आँखों में आँसू गए। आज सिया की इंटर्नशिप का आखिरी दिन है। आदित्य सोच रहा है कि सिया यह सुनकर खुश होगी कि उसे कंपनी ने प्रोबेशन पर कर दिया है । वह उसके चेहरे की चमक को अपने कैबिन में लगे शीशे से देख रहा है।
15 She hates me ... Hate you कहा है तो Hate you ही जवाब में मिलेगा । I love you बोलेगा तभी तो love you सुनेगा। सिद्धार्थ भी उसके साथ फर्श पर लेट गया। कितने महीनो से उसके फटीचर ...Read Moreऑफिस के चक्कर काट रहा हूँ। उसके जोकर दोस्तों पर भी नज़र रख रहा हूँ। low standard फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाकर उसकी Photo देख खुश हो रहा हूँ । अब तो कुणाल भी यहाँ नहीं है, जिसके बहाने मैं उससे मिल सको । सिद्धार्थ हँसता हुआ बोला," अच्छा ! और वो क्या कर रही है ? मुझसे नफरत ही