जोगेंद्र नाथ मंडल और पाकिस्तान

  • 1.4k
  • 381

पाकिस्तान कैसे बना, आइये जोगेंद्र नाथ मंडल के चश्मे से देखिये। तत्कालीन बंगाल, जो आगे टूटकर पूर्वी पाकिस्तान और फिर बंगलादेश बनने वाला था, वहाँ जोगेंद्र मंडल उस जाति में जन्म लिए, जिसे तब चांडाल, अछूत या आजकल दलित या शिड्यूल कास्ट कहते हैं। वे तमाम दुश्वारियों के बावजूद ठीक ठाक शिक्षा हासिल कर, वकील बने। कलकत्ता आकर प्रैक्टिस की और फिर राजनीति में आये। ●●वो दौर बंगाल में सुभाषचंद्र बोस का था। बंगाल की राजनीति में या उनके समर्थक होते थे या विरोधी। जोगेंद्र की प्रारंभिक राजनीति, बोस से प्रभावित थी। सुभाष के नेशनल लीडर होने, और और बड़े