hame maaf kar dena rihaan - 5 books and stories free download online pdf in Hindi

हमें माफ़ कर देना रिहाना भाग 5th

ईरानी न्यायालय सुनवाई


'वकील अशरफ' जज महोदय मैं कोर्ट से अपील करता हूं कि मिस रिहाना को मेरे क्लाइंट की हत्या करने के जुर्म में फांसी दी जाये


मैं इसे साबित करने के लिए सबसे पहले फॉरेंसिक साइंस के डॉक्टर व इस केस के जांचकर्ता डॉक्टर आरिफ को कोर्ट में बुलाना चाहूँगा


'जज' आपको इसकी इजाजत हैं


डॉक्टर आरिफ को कोर्ट में पेश किया जाये


'वकील अशरफ' तो डॉक्टर आरिफ सर आप बताइए कि प्रोफेसर खान के कितने घाव थे और वो कितने गहरे थे


'डॉक्टर आरिफ' दो घाव तो गहरे नहीं थे लेकिन एक घाव इतना गहरा था कि मानों जैसे कि जैसे कि कोई अपना पुराना बदला लिया हुआ हों


"वकील ऐलिना" ऐसा भी तो डॉक्टर कि वो घाव गुस्से में किया गया हो


'डॉक्टर आरिफ' हाँ हो सकता है लेकिन गुस्से में होता तो बाहों पर जो घाव थे वो भी गहरे होते


"वकील अशरफ" माई लॉर्ड इससे पता चलता है कि खान के साथ इनका कोई पुराना विवाद हो सकता है जिसके लिए उन्होंने साजिश के अनुसार उनकी हत्या की हैं


अब मैं इस केस के जांचकर्ता पुलिस ऑफिसर अली खान को बुलाना चाहूँगा


ऑफिसर अली को बुलाया जाये


'वकील अशरफ' तो खान सर आप बताइए कि क्या रिहाना ने जो नए घर के बारें में बताया वो आपको मिला या ऐसा प्रोफेसर के घर कागजात मिले


'ऑफिसर खान' जी नहीं और हमने जिनसे भी पूछताछ की इन्होंने कहा कि प्रोफेसर के पास पहले से घर है इसलिए उन्हें घर की क्या आवश्यकता होगी


"वकील अशरफ" तो क्या ये शारीरिक संबंध या ब्लैकमेलिंग जैसा केस लग रहा है आपको


"ऑफिसर खान" हाँ हो सकता है क्योंकि रिहाना के अकाउंट में पैसे डालना, उसे होस्टल में मिलना, घर पर मिलना, और बहुत बार यूनिवर्सिटी कैम्पस में साथ खाना खाना


इससे संबंध की ओर इशारा होता है


" वकील ऐलिना " क्या डीएनए टेस्ट में कुछ प्राप्त हुआ


"ऑफिसर खान" जी नहीं


" वकील अशरफ" जी वकील ऐलिना साहिबा सारे संबंध डीएनए टेस्ट से नहीं पता लगाए जा सकते


"वकील अशरफ" माई लॉर्ड अब मैं यूनिवर्सिटी कैंटीन के संचालक इरफान को कोर्ट में बुलाना चाहूँगा


इरफान को कोर्ट में पेश किया जाये


"वकील अशरफ" आपके कैंटीन में प्रोफेसर खान और मिस रिहाना कभी कभार आते थे उनके बारें में आप क्या जानते हैं


"इरफान" सर ये हमारे यहां जब भी आते कुछ न कुछ खा कर ही जाते


इन्हें देख कर कभी नहीं लगता था कि ये टीचर, स्टूडेंट हैं खुलकर बाते करते, हँसी मज़ाक करते और काफी समय तक बैठे रहते


"वकील अशरफ" क्या इनके साथ और कोई होता, इनमें से पेमेंट कौन करता


"इरफान" इनके साथ कोई नहीं आता और लगभग पेमेंट सर ही करते थे


"वकील अशरफ" जज महोदय इससे ये पता चलता है कि ये दोनों बहुत नजदीक थे इसलिए हम इनके संबन्धों को भी नजर अंदाज नहीं कर सकते लिहाजा मैं कोर्ट से अपील करता हूं कि आरोपी को सजा ए मौत दी जाये

"जज महोदय" तमाम गवाह और दलील सुनने के बाद हम केस का फैसला अगली सुनवाई सोमवार को करेंगे


रिहाना और अम्मी की मुलाकात


"

रिहाना" अम्मी आपको लगता है कि मैं गुनाहगार हूं


"अम्मी" तुम ऐसा क्यों सोच रहीं हो, तुम्हें कुछ नहीं होगा


"रिहाना" अम्मी इन्होंने मेरे आचरण को भी गलत बता दिया


"अम्मी" किसी के कहने से कुछ नहीं होता, तुम मेरी प्यारी और जान बेटी हो, मुझे तुम पर विश्वाश हैं


" रिहाना" अम्मी मैं अभी जीना चाहती हूं, सपने पूरे करना चाहती हूं,


आपकी सेवा करना चाहती हूं


"अम्मी" रिहाना तुम्हें कुछ नहीं होगा


अब तुम आराम करों, लव यू बेटा


फैसला अगली सुनवाई में जारी


हमे माफ कर देना रिहाना अगले भाग में जारी

To be continued