Love v s lust - 3 in Hindi Fiction Stories by TGAP books and stories PDF | लव v s lust - 3

लव v s lust - 3

ड्राइवर - मैडम पैकेट ला री
उत्तेजना के कारण मुझसे रहा नही जा रा था हर 5 मिनट मुझे घण्टो के बराबर लग रहे थे फिर से मैंने उसे कॉल किया ।
इतनी देर बात करने के बात मैंने एक चीज नोटिस करि की की उसकी आवाज मे एक भोजपुरी टोन था और ट्रू कॉलर एप्प पर उसकी लोकेशन बिहार दिखा रही थी

थोड़ी देर बाद
उसका कॉल आया और बोला सर् मैं मैडम को लेकर आ गया हूं लेकिन होटल लाने से पहले मुझे मेरा किराया दो ।

मी- हम्म ,तुम जैसे आओगे मैं दे दूंगा लेकिन हमारी फाइनल बात 2000 मे हुई थी जिसमे 500 एडवांस और बाकी कुछ नही चलो फिर भी बताओ कितना लोगे ?
ड्राइवर- 700 रुपये , और मैं सामने से नही लूंगा मुझे ऑनलाइन करिये सर् , क्योंकि हमारा काम सिर्फ ले जाना है
मी -इतना ज्यादा 700 रुपये , एजेंट ने तो कहा था कि सिर्फ 2000 रुपए से एक ज्यादा नही है और तुम 100 -50 नही सीधा 700 रुपये बता रहे हो
ड्राइवर- सर् करना होतो करो वरना मैं मैडम को लेकर वापिस जा रा हूं।

हल्का हल्का मेरे मन मे संदेह की भावना आने लगी, मुझे समझ नही आ रा था मैं क्या करूँ ,इससे पैसे भेज की ना?
फिर मैंने एजेंट को कॉल लगाया और बोला ड्राइवर ऐसा- ऐसा बोल रा है

एजेंट -सर् ,अब बॉस का आर्डर है की डिलिवरी चार्ज कस्टमर से लिया जाए, तुरंत फ़ोन कट कर दिया।

फिर मैंने उससे कॉल किया और बोला तुम मुझे जानते नही हो मैं क्या कर सकता हूं ,अपने बॉस का नंबर दे ,तेरे बॉस से ही बात करता हूं
एजेंट- बॉस ऐसे सीधे किसी से बात नही करते है,
मैंने थोड़ा उससे हड़की मे लिया तो उसने एक नंबर दिया बोला ये बॉस नंबर है ।
मैंने उससे कॉल लगाई ,
उसमे से आवाज आ री......
कॉल करने के लिए धन्यवाद जिनको अपने आपने कॉल लगाया वो जल्द ही आपका कॉल उठाएंगे , ये बोलते ही रिंग बजने लगी
कॉल उठी,
उसने बोला - कौन
मुझे थोड़ा उसकी आवाज अजीब लगी मतलब जैसे सुनी हो
फिर मैंने बोला - एजेंट ने आपका नंबर दिया है कि आपने उससे डिलीवरी चार्ज मुझसे लेने के लिए कहा है
उसने बोला- हा कहा है ,लेना हो लो वरना रहन दो
मुझे ऐसा लग रहा था कि ये आवाज ड्राइवर की आवाज से काफी मिल री, तुरन्त थोड़ी देर बाद ड्राइवर का फ़ोन आया ,कॉल से पहले मैंने देखा ,थोड़ी दूर पे एक गाड़ी खड़ी है ,और उसमें एक लड़की पीछे खड़ी है और एक आदमी आगे बैठा है,जो लग रा था कि वो ड्राइवर टाइप है मतलब उसके कपड़ो से लग रा था कि वो ड्राइवर है
फिर मैंने बोला तुमने सफेद शर्ट पहनी है क्या ,और गाड़ी ग्रे कलर की है,
ड्राइवर- हा हा , सर् पर मैं आपके पास नही आऊँगा पहले आप गूगल पे पर भेजो , फ़ोन कट हो गया,
मैं बस सोचता रहा की करू की ना करू,तभी देखता हूं वो गाड़ी मेरे सामने से निकल के गयी आगे वाले मोड़ पे मुड़ गयी।
मैं सोचने लगा ये कहा चला गया,
फिर थोड़ी देर बाद वो गाड़ी एक दूसरे दूर मोड़ पर जाकर खड़ी हो गयी , अंदर से फीलिंग आयी कि नही यही बंदा है जिसकी कॉल की
फिर मैंने उससे तुरंत 700 रुपए गूगल पे किया,और तुरन्त कॉल लगाई बोला कि हां पैसे ट्रांसफर कर दिया,
वो कुछ नही बोला -फ़ोन तुरंत कट हो गया ,
फिर मैंने कॉल लगाई बिजी जा रा था उसका नंबर ,दो तीन बार किया फिर नंबर बंद आने लगा ,मेरी अंदर धड़कन थोड़ी से बढ़ गयी ,दिमाग मे गुस्सा , मुझे तुरंत लग गया मेरे साथ फ्रॉड हुआ है, मैंने एक दम गुस्से से लाल एजेंट कॉल लगाई गाली देते बोला ,लड़की कहा है उसका नंबर बंद आ रा है, मैं उससे गालिया देने लगा।
एजेंट- सर् मैं क्या करू,बॉस ने कहा है कि उससे बोलो, फूल पेमेंट करो वरना नही,
मैं उसे गरियाना शुरु कर दिया तुम मुझे जानते नही हो अभी तेरी रिपार्ट थाने में लिखवाता हूँ
एजेंट- सर् सर् ऐसे कुछ मत करो अच्छा आप मुझे पैसे भी मत भेजो ,बस आप अपना पिन नँबर बता दो
मी-हट मा..... तुझे छोडूंगा नही
उसने फ़ोन कट कर दिया
फिर कॉल लगाई वो फ़ोन नही उठा रहा
मैंने चैट पे देखा वो ऑनलाइन था उससे मैसेज किया ,तुझे छोडूंगा नही ,मैं अपने पैसे निकलवा के रहूंगा(अंदर ही अंदर मुझे आफसोस भी हो रहा था कि मैं बहुत बुरा बेवकूफ बना,)
उसने सीन नही किया,
अंदर से बहुत छोटा महसूस कर रहा था ,सामने आते जाते लोगो को देख रहा था
होटल वाले ने मुझसे पूछा -सर् क्या हुआ ,थोड़ा इंसल्ट और बहुत सारा गुस्सा चुपचाप बाइक उठाया और घर की तरफ चल दिया, घर पहुँचते ही माँ ने जैसे देखा बोली-बेटा खाना लगा दू
मैंने कुछ जबाब नही दिया और गुस्से में गेट बंद किया,
माँ की आवाजें आ री थी बेटा क्या हुआ ....
बाबु फिर से प्रिया से लड़के आया क्या,
क्या हुआ बोल ना
बाबु फिर से प्रिया से लड़के आया क्या,
मी- माँ, मेरा मन नही है मुझे कुछ देर के लिए अकेला छोड़ दो
माँ की पायल की आवाज आने लगी जिससे मैं समझ गया
माँ किचन की तरफ चली गयी

नेट आन किया देखा मैंने उसका हँसने वाला इमोजी भेजा था
मैंने उसे खूब गाली दी वो बस सीन कर कर रहा था ,थोड़ी देर में देखा उसने अपनी प्रोफाइल में मेरी फ़ोटो लगा ली
मैं गुस्से और लाल हो गया
उसे मैसेज किया - फोन उठा भो..
कॉल करना शुरू कर दिया ,
वो बार बार काल कट कर रा था
7वी बार मे काल उठाया ,और बोला अगर अब कॉल करि न तो सारी पोर्न वेबसाइट पे तुम्हारी फ़ोटो और नंबर डाल दूंगा
फ़ोन कट हो गया ...
मैं डर गया और तुरंत उसे ब्लॉक किया
चुपचाप फ़ोन रख कर सो गया
माँ के गेट बजाने की आवाज आ री थी मैं नींद मे था तभी फ़ोन उठाया देखा दिन 2 बज रहा
मैं चिल्लाया -हा माँ आ रा हूं...
नेट आन किया
तभी एक नोटिफिकेशन आयी...





प्रिया का मैसेज पड़ा था- "तुम्हारी खूशी के लिए मैं तैयार हूं"

Rate & Review

Heena_Pathan

Heena_Pathan Matrubharti Verified 3 years ago

Akash Tiwari

Akash Tiwari 3 years ago

Keval

Keval 3 years ago

Tanvi

Tanvi 3 years ago

Preeti Gathani

Preeti Gathani 3 years ago

Share