Alcatraz Jail - 2 books and stories free download online pdf in Hindi

अल्केट्रेज़ जेल - 2

फ्रैंकलिन -5 साल से ज्यादा समय हो गया है और इस पूरे साल मैं यही सोचता रहा हूं कि इस जेल से कैसे बाहर निकलूं।

जॉन -तो क्या आपके पास कोई योजना है? जिससे हम इस पिंजरे से बाहर निकल सकें।
फ्रैंकलिन-अभी तक कोई नहीं

एलन' एक रास्ता है जिससे हम सभी यहां से निकल सकते हैं।

क्लेरेंस 'तो क्या योजना है?

एलन - हमे किसी ना किसी तरह से बी ब्लॉक की छत पर पहुंचना होगा ताकि हम वेंटिलेशन के पास पहुंच सकें। सबसे पहले हमें अपने कोठरी से बाहर आना होगा और अपनी कोठरी से बाहर आने के लिए हमें अपनी कोठरी के दरवाज़े की सलाखें काटनी पड़ेगी लेकिन यह संभव नहीं है।क्योंकि ये स्टील के बने होते हैं इसलिए हम इन्हें आरी से भी नहीं काट सकते और अगर हम इन्हें किसी भी तरह से काटते भी हैं। गार्ड्स का खतरा है।जो दिन-रात निगरानी रखते है.इसलिए हमें कुछ और सोचना होगा.

इसी उथल-पुथल के दौरान एक दिन उन्हें अपनी कोठरी के पीछे बनी एक गैलरी दिखी, जहां बहुत सारे पाइप जुड़े हुए थे, जिनका इस्तेमाल कैदियों की कोठरी और शौचालयों में पानी पहुंचाने के लिए किया जाता था। इसलिए यह देखने के बाद उन्होंने इस पाइप के जरिए कोठरी की छत पर जाने का फैसला किया। लेकिन इसके लिए उन्हें पहले गैलरी में जाना होगा.और वहा तक उनके कोट्री के दरवाज़े से जाना नामुमकिन था।तो एकमात्र तरीका यह था कि अपनी कोठरी की दीवार के पिछले हिस्से को खोदा जाए जो आठ इंच बड़ी थी। इसलिए उनकी योजना दीवार को खोदने और वेंटिलेशन छेद तक पहुंचने की थी जो उनकी सेल की दीवार के पीछे था।
लेकिन उन्हें खुदाई करने में कठिनाई हुई क्यूं की वे
आठ इंच की दीवार थी. लेकिन बाद में उन्हें दीवार के नीचे 6*9 आकार की एक छोटी खिड़की मिली, इसलिए उन्होंने फैसला किया कि अगर वे खिड़की को चौड़ा कर दें तो वे आसानी से इससे बाहर निकल सकते हैं।इसके बाद उन्होंने चाकू चम्मच, कांटा, मक्खन चाकू चुराना शुरू कर दिया। मॉरिस, एलन और एंगलिन भाई ने अपनी-अपनी कोठरी की खिड़की को खोदना और चौड़ा करना शुरू किया
बाद में उन्होंने स्क्रैप वैक्यूम क्लीनर से एक ड्रिल मशीन बनाई लेकिन जब भी वे खुदाई करते थे तो बहुत शोर होता था। इसलिए उन्होंने यह काम रात के खाने के बाद करने का फैसला किया क्योंकि उस समय एक से डेढ़ घंटे का संगीत अवकाश था जहां कैदी गाने और वाद्ययंत्र बजाने में व्यस्त थे।
वे जिस दीवार को रोज खोदते थे, उस पर कोई भी चीज रखकर उसे छिपा देते थे, ताकि गार्ड को इसके बारे में पता न चल सके।कुछ महीनों के बाद उन्होंने खिड़की को खोदा और चौड़ा किया, ताकि वे आसानी से इससे बाहर जा सकें। वे आसानी से कोठरी से बाहर निकल सकते थे और वेंटिलेशन छेद में जा सकते थे, जहाँ से वे छत तक पहुँच सकते थे और जेल से बाहर निकल सकते थे। . लेकिन इस चरण के बाद सबसे बड़ी समस्या नदी थी क्योंकि द्वीप चारों तरफ से नदी से ढका हुआ था। लेकिन फ्रैंक मॉरिस ने पहले से ही रबर रेनकोट का उपयोग करके उसमें हवा भरकर एक छोटा सा बेड़ा और लाइफ जैकेट बनाने की योजना बनाई थी। यह विचार उनके दिमाग में तब आया जब वह जेल लाइब्रेरी में काम कर रहे थे। उन्होंने जेल से रेनकोट चुरा लिया। इससे पहले जब एलन गार्ड की निगरानी में छत की सफाई कर रहा था तो काफी धूल गिर रही थी इसलिए एलन ने गार्ड से कैदियों की कोठरी पर पर्दे लगाने की इजाजत मांगी। और इस पर्दे की आड़ में उन्होंने अपना काम जारी रखा। उन्होंने नकली डमी बनाने का फैसला किया
जो उनके जैसे ही दिखते थे ताकि जब वो यहां से बाहर निकलें तो गार्ड को उन पर शक न हो। इसलिए उन्होंने साबुन, टूथपेस्ट, टॉयलेट पेपर चुराना शुरू कर दिया और उन्होंने इसे मिट्टी और धूल के साथ मिलाया और एक नकली सिर बनाया और जैसा कि एक कैदी को नाई का काम सौंपा गया था तो वो बाल इकट्ठा करता और फिर उसे उस नकली सर से चिपका देता था।

11 जून 1962 सोमवार को उन्होंने जेल से भागने का फैसला किया।रात में जब सभी कैदियों की गिनती की गई तो लाइटें बंद हो जाने के बाद
उन्होंने पहले नकली सिर को अपने कंबल के नीचे रखा और फिर खिड़की जो उन्होंने खोद कर चौड़ी की थी उस खिड़की से गैलरी की ओर बढ़े।
लेकिन एलन जिसने अपनी खिड़की को सीमेंट से सील कर दिया था वह सख्त हो गई थी। बाकी तीनों ने सीलबंद खिड़की को हटाने में एलन की मदद की। दरअसल उन्होंने खिड़कियां इसीलिए सील कर दी थीं ताकि गार्ड को उन पर शक न हो. एंगलिन भाईयों ने कहा कि समय बीतता जा रहा है, हम तीनों छत पर जाएंगे।तुम हमें वहीं मिलों। इसलिए ये तीनों कैदी वेंटिलेशन छेद तक पहुंचते हैं और जाल हटाके जेल की छत पर पहुंच जाते हैं और वहां से बाहर निकल जाते हैं। वे काफी देर तक छत पर रुके रहे और एलन के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन बाद में उन्होंने वहां से जाने का फैसला किया और वे एक पाइप के सहारे छत से नीचे उतरे और इसके बाद वे जाली के ऊपर से भागते हुए नदी के पास पहुंच गए. तब मॉरिस के पास एक अकॉर्डियन था जिसे वह संगीत के समय बजाता था। उससे उसने उस रबड़ रेनकोट
से बनाए हुए बड़े मे और लाइफ जैकेट में हवा भरी
थोड़ी देर के बाद एलेन चथ पर पहुंचता है।मगर तब तक बोहोत देर हो चुकी थी।वो तीनो कैदी बेड़े
मे बैठ कर जा चुके थे।
जब यह पूरी कहानी ऑफिसर्स ने एलेन से सुनी तो सब दंग रह गए।इसके अगले दिन उन तीनो की खोज शुरू कर दी गई।तोह उन्होंने एक पतवार खोजा यह वही पतवार है जो उन्होंने एलेन के लिए छोड़ा था।
तीन महीने बाद एक जहाज़ के कप्तान ने कहा कि हमने थोड़ी दिनों पहले समंदर मे एक लाश देखी थी जिसके के कपड़े कैदियों के तरह थे। हम सामान की डिलीवरी के लिए जा रहे थे हम समय पे वहा जाए इसीलिए हमने ज़्यादा ध्यान नहीं दिया।तोह ऑफिसर्स उन्हें उस लाश की जगह के पास लेके जाने के लिए कहते है बोहोत खोज करने के बाद भी उन्हें वो लाश नहीं मिलती है।तोह ये सारी घटना देखने के बाद प्रेसिडेंट १९६३ को अल्केट्राज जेल हमेशा बंद करने का नियम लागू करते है।
१९६५ में पुलिस अधिकारियों को एक सुराग मिलता
है। कुछ लोगो ने एंगलिं भाईयों को ब्राज़ील के रेस्टोरेंट में देखा था।उनकी एक टोली वहा पर खोज करने जाती है मगर उन्हें कुछ नहीं मिलता।
थोड़ी दिनों बाद अंगलीन भाईयों की मा की मृत्यु
होती है।तभी उनके अंतिम संस्कार के दौरान दो ऊंची
औरतें आए होती है और कुछ सालों बाद अंगालिन
भाईयों के पिता कि मृत्यु होती है उनके अंतिम संस्कार के दौरान दो ऊंचे आदमी आए होती है जो।
कहते है कि वो दो औरतें और वो दोनों मर्द और कोई नहीं बल्कि अंगालीन भई ही थे।२०१३ मे। एफ बी आई को एक खत मिलता है जो जॉन ने लिखा था ।उस मे उसने बताया कि उस रात वो वहा से भाग ने में सफल रहे।उसमे वो ये भी लिखता है कि अक्टूबर २००८ मे फ्रैंक मॉरिस की मौत हो गई।और २०११ मे क्लारांस की भी मौत हो गई।और उस मे उसने यह भी लिखा कि उसकी उम्र तेरासी साल है और उसे कैंसर है गया है अगर पुलिस उसका इलाज
कराए और एक साल से ज़्यादा की सज़ा ना दी जाए तो मै सुरेंद्र करने के लिए तैयार हूं।पुलिस को जब ये खत मिला तो उन्होंने तोह उन्होंने दी. एन. ए
रिपोर्ट,फिंगरप्रिंट रिपोर्ट की जांच की तोह एक्सपर्ट्स
का कहना ये था कि ये सही भी हो सकता है या फिर गलत.