Unknown connection - 18 books and stories free download online pdf in Hindi

अनजान रीश्ता - 18

सेम कार मे वैट कर रहा होता है तभी पारुल कार मे आकर बैठती है सेम पारुल की ओर देखकर स्माईल करती है तभी पारुल भी स्माईल करती और सेम कार स्टार्ट करता है सेम कार ड्राईव कर ही रहा होता हैं तभी पारुल उससे पुछ्ती है की वे कहाँ जा रहे हैं

पारुल: तो अब तो बताओ यार हम कहाँ जा रहे हैं मैं और इंतजार नहीं कर सकती
सेम: chilll जब वहां जायेगे तो तुम खुशी से न जाने क्या करोगी
पारुल: बताओ ना प्लीज्ज्ज्ज्ज्ज....
सेम: awwww मेरे छोटे बैबी अभी नहीं क्योंकि अभी आपको रेडी होना तो हमे पार्लर टाईम पे पहुंचना पडेगा तो मुझे ड्राईविग करने दो
पारुल: अगर तुमने नहीं बताया तो मैं तुमसे बात नहीं करूगी सोच लो
सेम: कोई नी ना करो वैसे भी तुम बिना बोले ज्यादा देर रह नहीं सकती
पारुल: इस बार मैं सच्ची बात नहीं करूगी पक्का नहीं करुगी
सेम: ठीक है फ़िर ना करो मैंने तो पहले ही कहा
पारुल: कह भी दो इतना पत्थर दिल होना अच्छी बात नहीं है
सेम: शुक्र मनाओ मैं तुम्हारी बाते सुनता हूँ वर्ना आज तक मैने इतने नखरे किसी के भी नहीं सहे और बात रही कहने की तो मैं लाखो दफ़ा आइ लव यू कह चूका हूँ वो तो तुम ही हो जो नही कहती तो तुम पतथर दिल हुयी
पारुल: बात को घुमाओ मत साफ़ कहो तुम कहोगे या नहीं
सेम: nooo जब टाईम आयेगा तब देख लेना
पारुल: फ़ाइन मैं तुमसे बात नहीं करूगी
(पारुल अपना मुँह खिडकी की ओर कर लेती है)
सेम: ठीक हैं फ़िर मैंने तो ब्रेकफ़ास्ट के लिए टेबल बुक किया था शायद आज सारी चिजे मेरी किस्मत मैं लिखा है
(पारुल को चिठाते हुये)
पारुल: (खाना के बारे में सोचकर पारुल के मुह मे पानी आ रहा था ) कोई कह दे मिस्टर. रायचन्द से के मैं रीशवत लेने वालो मे से नहीं हूँ
सेम: कोई बात नहीं फ़िर मैं ऑर्डर केन्सल कर देता हूँ
पारुल: रेडियो कहो मिस्टर. रायचन्द से मे बिकाउ नहीं हूँ
सेम:( कोल करने का नाटक करते हुये) हाँ आकाश जी जो मैने दो लोगों के लिए टैबल बुक करवायी थी उसमे से कुछ ओर्डर केन्सल करना है हाँ तो वो.. (पारुल की ओर देखते हुये) स्ट्रोबेरी केक था वो और चोकोलेट डोनट एन्ड मेकरोन्स भी हाँ वो केन्सल कर दिजीये एन्ड हाँ मैंने वो स्पेशयल चोकोलेट केफ़े लाटी का जो ऑर्डर दिया था उसमे से एक केन्सल कर दिजीये हाँ जी थेक्यु मैं थॉडी देर मै पहुंच जाउगा तो टैबल रेडी रखीयेगा (मुस्कराते हुये)
पारुल:(के मुंह मे पानी आ रहा था ये सब सुनकर क्योंकि ये सब उसके फ़ैवरीट चीजे थी) हाँ तो करो कैन्सल मैं कोनसा मर जाउगी बिना खाये
सेम:(मुस्कुराते हुये) पारुल से कुछ नहीं कहता और रेडीयो स्टार्ट करता है तभी उसमे गाना आता है सेम भी साथ मे गा रहा होता है (मैं तो रस्ते से जा रहा था भेलपुरी खा रहा था तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करू )
पारुल: पारुल यह देखकर आग बबुला हो जाती हैं और गाना बंद कर देती है
सेम: अरे! कितना अच्छा गाना था तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करु... आहा तुझ को मिर्ची लगी तो मैं क्या करु...
पारुल: (गुस्से मे )तुम प्लीज चुप रहोगे
सेम: ok fine वैसे भी रेस्टोरेन्ट आ गया है तो..
पारुल:(खाने की खुश्बू आते ही पारुल के पेट में गुड गुड होने लगी)
सेम: लगता है किसी को भुख लगी है पर बैचारे पेट पर गुस्सा क्या करना
पारुल: ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है समझे
सेम: ok fine अभी हम चले
पारुल: मैं क्यों आउ
सेम: तुम्हें अकेले बैठे बैठे बोर होना तो हो पर यहाँ पर आसपास कोकरुच ज्यादा मिलते हैं तो बी केरफ़ुल
पारुल:(कोकरुच का नाम सुनकर डर जाती हैं) noo wait मैं भी आ रही हूँ
सेम: (मुस्कराते हुये) चलो फ़िर

पारुल ओर सेम रेस्टोरेन्ट मे जाते हैं सेम ने एक टैबल बूक किया था जहाँ ज्यादा लोगो की चहलपहल नहीं थी पारुल और सेम दोनों टैबल पर बैठते है ओर सेम मैनेजर को ओर्डर लाने के लिए कहता है मैनेजर सारे ओर्डर टैबल पर रखता है सेम ने कुछ भी केन्सल नहीं किया था यह देखकर पारुल हैरान हो जाती हैं पारुल का एसा रीएकशन देखकर सेम अपनी हंसी कन्ट्रोल नहीं कर पाता जिससे पारुल सेम की ओर गुस्से से देखती हैं जैसे तैसे सेम खुद को कन्ट्रोल करता है सेम बडे मजे से सब कुछ खा रहा होता हे जिससे पारुल के मुह मे भी पानी आता है खुद को लाख दफ़ा मना करने के बाद भी वह खाने से रोक नहीं पाती ओर यह देखकर सेम मुस्कराते हुये पारुल की एक तसवीर खिचता है जहाँ पारुल का फ़ैस चोकोलेट से भरा होता है ओर पारुल से कहता है देख लो तुम्हें मनाना बडा आसान है पारुल सिर्फ़ हम्म्म आ ईईई अग्र्लीरी ... (पारुल का मुह खाने से भरा होता है) कहती हैं ओर वह खाने मै बिजी थी सेम भी मुस्कराते हुये अपनी कोफ़ी पी रहा है और पारुल को देख रहा होता है