deewangi ki had 3 books and stories free download online pdf in Hindi

दिवानगी की हद - 3

क्रिशा की रिक्शा एक बड़े से रेस्टोरेंट पर आ के रुकी, क्रिशा ने ऑटो वाले को पैसे दिए और रेस्टोरेंट की ओर चल पड़ी, एक टेबल पर 5 लोग बैठे थे, क्रिशा उस टेबल की ओर निकल पड़ी, उसे देखकर सब बहुत खुश हुए, क्रिशा बारी बारी सबके गले लगे
इस टेबल पर दिशा, नूपुर, राज, पलक, निशांत, बैठे हुए थे; ये 6 लोग बचपन से एक दूसरे के साथ थे, अब वो पक्के दोस्त बन चुके थे, एक भी मुसीबत में हो तो सब मिल कर उसका सॉल्यूशन निकालते है, दिशा बड़ी नटखट लड़की थी, वो थोड़ी मुफ्फट भी थी, अपने मन में जो आता था वो बोल देती थी, एक भी बार नहीं सोचती थी; नूपुर थोड़ी मॉडर्न लड़की थी, वो देखने में नहीं बहोत खूबसूरत है, उसे हमेशा अपनी खूबसूरती का गुरूर होता है, वो जैसे तैसे लडको को तो भाव भी नहीं देती थी, राज अपनी दुनिया में जीने वाला इन्सान है, वो लोगो से matter से दूर ही रहता था, उसे अकेला रहना पसंद है, इस 5 लोगो के अलावा उसके ज्यादा कोई दोस्त भी नहीं थे
राज मन ही मन नूपुर से प्यार करता है पर दोस्ती खराब मा हो इसलिए उसने आज तक क्रिशा के अलावा किसी को बताया नहीं था, क्रिशा भी उसके प्यार की इज्जत करती थी इसलिए उसने भी कभी किसी को कुछ बोला नहीं;

आज की meeting क्रिशा ने रखी थी, वो सबको पलक और निशांत के बारे में बताना चाहती थी और साथ में पलक और निशांत को एक surprise देना चाहती थी,
पहले वो होटल के मैनेजर के पास गई और उससे कुछ बात करके वापस अपनी जगह पर आ गई, थोड़ी देर बाद एक waiter बड़े से बॉक्स के साथ टेबल पर आया, बॉक्स टेबल पर रख कर चला,

नूपुर : ये बॉक्स में क्या है?
क्रिशा : surprise

जैसे ही बॉक्स खोला अंदर से cake निकली, और उसमे लिखा था congratulations love birds ये देखकर पलक क्रिशा के गले लग गई, बाकी सब shoked थे

क्रिशा ने सबको पलक और निशांत के बारे में बताया, सब बहुत खुश हुए सबने पलक और निशांत को wish किया, फिर सब मस्ती कर रहे थे, उतने में ही होटल में हलचल मच गई; पलक, निशांत, नूपुर, दिशा, राज और क्रिशा सब shoked हों गए वो सब सोच रहे थे आखिर ये हो क्या रहा है, उतने में ही एक
Handsom लड़का अंदर आया, ब्लैक पेंट और व्हाइट शर्ट, उसपे ब्लैक tie और उसकी आंखो पर गॉगल्स; होटल की सारी लड़कियां सिर्फ उसे ही घुरे जा रहे थी, नूपुर की तो आंखे थी नहीं हट रही थी,
वो अपने टेबल पर बैठा, उसने अपने लिए coffee ऑर्डर की अपने गॉगल्स हटा लिए, उसने जैसे ही गॉगल्स हटाए क्रिशा की नजर उसपे गई; क्रिशा उसकी भुरी आंखो पर फिदा हो गई; वैसे तो ऐसे अमीर लडको को देखकर क्रिशा को कोई फर्क नहीं पड़ता, पर इसकी आंखो में क्रिशा खो गई थी, वो बस उसे देखती है रही,

दिशा : (surprise हो कर) क्रिशा को तो देखो
राज : लगता है क्रिशा को "love at first sight" हो गया है
नूपुर : hey क्रिशा

क्रिशा मानो इस दुनिया से गायब ही हो गई, उसे लोगो से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था, वो बस उस लड़के को घुरे जा रही है, जैसे ही पलक ने उसे हिलाया वो होश में आयी, और सबकी तरफ देखके उसे पता लग गया कि उसकी चोरी पकड़ी गई, सब क्रिशा को चिढाने लगे, और क्रिशा सब को समझा रही थी कि वो बस एक moment था सब देख रहे थे तो में भी देख रही थी,

थोड़ी देर बाद उस लड़के की नजर क्रिशा पर पड़ी, उसने जैसे क्रिशा को देखा वो कुछ सोचने लगा, फिर उसने अपनी जगह छोड़ी और क्रिशा के टेबल की ओर बढ़ने लगा.......