Milan pur - 1 in Hindi Fiction Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | मिलन पुर - 1

Featured Books
  • Are you comfortable?

    આરંભ દ્રવેદી થેરપી રૂમના સોફા પર કોઈ રોલર કોસ્ટર રાઇડ્માં બે...

  • ખોવાયેલ રાજકુમાર - 38

    "ચતુર." તે કટ્ટર માણસે કાળા બરફ જેવી આંખોથી મારી સામે જોયું,...

  • એકાંત - 87

    રાતના સમયે રાજે પ્રવિણને કોલ પર જણાવ્યું કે, એ નોકરીથી કંટાળ...

  • જીવન પથ ભાગ-45

    જીવન પથ-રાકેશ ઠક્કરભાગ-૪૫         ‘જો નિષ્ફળતા તમને મજબૂત બન...

  • શિયાળાને પત્ર

    લેખ:- શિયાળાને પત્રલેખિકા:- શ્રીમતી સ્નેહલ રાજન જાનીઓ મારા વ...

Categories
Share

मिलन पुर - 1

अरे बाजू हटो रे सब लोग वरना एक्सिडेंट हो जाएगा फिर कहना मत देख कर नहीं चलाते गाड़ी हाहहा

अरे ओ भाई इतनी ठंड इतनी गर्मी वाली बात किसको सुना रहे हो जाओ ना अपने रास्ते पे जहा जाना है वहा वरना रास्ता भी भूल जाओगे और फिर तुम भी नजर नहीं आओगे इस लिए बोल रहे है चुप चाप चले जाओ

एक मिनट में ये बोल रहा हूं कि मेरी गाड़ी का ब्रेक नहीं लग रहा है तो जरा बाजू में हट जाइए पर तुमको लगता है कुछ और सुनाई दिया

खैर वो छोड़ो भाई पहले तुम ये बताओ की तुम्हारा नाम क्या है और बिना ब्रेक वाली गाड़ी क्यू चला रहे हो

जी दरअसल मेरा नाम है रिशब कुंद्रा और में जस्ट ऐसे ही चला रहा था बिना बाइक वाली गाड़ी लेकिन है बिना किसीको नुकसान पहुंचाए मेने सब देख कर ये बाइक पे रेस लगाने की सोची है। जैसा तुम सोच रहे हो वैसे बिल्कुल नहीं है ठीक है भाई सो अब आप अपना इंट्रुड्क्शन देंगे

जी बिल्कुल हम है अनिल पांचाल दरअसल में यहा से गुजर रहा था तो आप मिल गए और आपने तो भाई ऐसे डरा ही दिया मतलब यार ऐसे कोई बिना ब्रेक वाली गाड़ी कोई चलाता है भाई प्लीज बी केयर फूल ओके

अरे भाई कुछ नहीं होता जस्ट चिल अपनी प्रॉब्लम ही कुछ ऐसी है कि क्या बताए

अरे बिल्कुल बता सकते हो यार रिशाब भाई डोंट वरी हमे आप खुलकर बता सकते हो

ओके सो ठीक है तो सुनो। हमारी एक शॉट स्टोरी है

अच्छा तो शॉट में ही बता दो क्यू की मुझे और भी काम है तो मुझे वो भी ख़तम करने पड़ेगा ओके

ठीक है तो भाई आप अपना काम करलो ये स्टोरी की बात तो फिर कभी कर लेंगे ठीक है

अरे नहीं भाई आप बिल्कुल बता सकते डोंट माइंड ओके

ओके तो फिर ठीक है शॉर्ट में सुनो। ****************************************************************

ओह मतलब ऐसा हुआ था बहुत सब स्टोरी है भाई

हा अब देखते है आगे क्या होगा सो जो चल रहा है चलने दो और क्या अब हमे आगे का तो पता नही है कि क्या होने वाला है

हम्म सही है भाई वैसे तुम कुछ नहीं करोगे ओके जो करना है अब जो मालिक उपर बैठा है वहीं करेगा यू डोंट वरी

हम्म भाई इस लिए तो ऐसे ही बैठा हूं कुछ कर नहीं रहा

ओके भाई अब में भी चलता हूं ठीक है काम है थोड़ा वो करलु

हा भाई जरूर अब में भी चलता हूं इस बिना ब्रेक वाली गाड़ी के साथ और जल्दी से इसको घर रख देनी पड़ेगी वरना कही इस गाड़ी से एक्सिडेंट करवा देगी मेरा

हा ये भी है

[कुछ देर बाद]

रीशब बेटा उठो जल्दी चलो चलो ऐसे देर तक नहीं सोते रहते चलो उठ जाओ अब कम ऑन बेटा

अरे मालकिन वो तो कबके चले गए उठ कर

अब तक आपने जाना की रीशब कुंद्रा ने बिना ब्रेक वाली बाइक चलाई और उसको अनिल भाई भीड़ गए अब आगे

आगे जाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे मिलन पुर

पढ़ना जारी रखे...