ishq e prapanch - 3 books and stories free download online pdf in Hindi

इश्क ए प्रपंच - 3 - कोर्ट मैरिज


तकरीबन 10 मिनट के बाद उसने लोरी के घर के पास वाले कॉफी हाउस पहुंचकर फोन किया तो लोरी बाहर आ गई लोरी ने इस वक्त बहुत ही कम कपड़े पहन रखे थे


इन कपड़ों में उसके शरीर का एक-एक अंग बखूबी झलक रहा था इसे देखकर उसके मुंह में पानी आ गया और उसने लाल चाय हुई नजरों से लोरी की ओर देखा कहा बहुत सेक्सी लग रही हो तुम हमेशा ऐसे ही कपड़े पहनती हो या फिर आज कुछ खास है


सॉरी सर आपको अपना टैलेंट दिखाना था कहीं से तो शुरुआत करनी होगी मुझे लगता है आपको देख कर पता चल रहा है कि मेरा रास्ता बिल्कुल ठीक है करण और लोरी दोनों ही इनडायरेक्टली बात कर रहे थे पर दोनों एक दूसरे की बातों का मतलब डायरेक्टली समझ रहे थे


करण ने लोरी को बिठाकर गाड़ी चलानी शुरू करें कि तकरीबन 20 मिनट बाद अपने घर पहुंच गया लोरी जैसे ही करण के घर के अंदर पहुंची घर की तारीफ करते हुए कहा सर आपका घर तो बहुत खूबसूरत है


करण का घर वाकई में सुंदर था उस घर को नैना ने सजाया था करण ने अपनी गाड़ी की चाबी को पास में पड़ी हुई टेबल पर रखते हुए और लोरी को अपनी बाहों में खींचते हुए कहा मैं तुम्हें अपने यहां अपने घर की तारीफ करवाने नहीं लाया हूं और यह कहकर करण ने लोरी के होठों पर हॉट रखकर किस किया


लोरी जैसे ही करण को किस करने के बाद उससे थोड़ा दूर हुई उसने करण की ओर देखकर कहा वह सब तो ठीक है सर मैंने तो सुना है आप नैना से शादी करने वाले हैं फिर मैं यहां क्या कर रही हूं


करण मुझे नहीं लगता कि तुम इन बेवकूफ लड़कियों में से हो जिनके लिए फिजिकल रिलेशन इमोशनल रिलेशन और प्रॉमिस कोई मायने रखता है तो तुम्हें जितना कहा जाता है उतना करो तुम्हें अपना करियर बनाना है या नहीं तो बन जाएगा बस इतना समझ लो कि तुम्हारी जरूरत तुम्हारा कैरियर और मेरी जरूरत तुम और तुम्हारा यह जिस्म है
अगर हम दोनों एक दूसरे की जरूरत पूरी कर सकते हैं तो दोनों फायदे में रह सकते हैं यह कहकर करने लोरी के कपड़े उतारने शुरू कर दिए और थोड़ी ही देर बाद दोनों बिस्तर पर थे


अब यह हर रात का हो चुका था हर रात लोरी करण के बिस्तर पर बिताने लगी थी दूसरी तरफ नैना का कैरियर आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा था उसे दिन पर दिन नए कॉन्ट्रैक्ट मिलते जा ही जा रहे थे
अब देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नैना का नाम होने लगा था लोग वहां पर भी नैना को पहचानने लगे थे इस दौरान नैना ने बीच में कुछ समय के लिए विदेश में रहकर एक कोर्स और कुछ प्रोजेक्ट पर भी काम किया
नैना इतना बिजी हो चुकी थी कि उसके पास किसी चीज के लिए अब समय ही नहीं बचाता इसका फायदा नैना के कैरियर और करण दोनों को मिल रहा था नैना जितना ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी करण की कंपनी को उतना ही ज्यादा प्रॉफिट हो रहा था और उतना ज्यादा उसका नाम बन रहा था
करण तो वैसे भी नैना से कभी प्यार ही नहीं करता था उसके लिए सिर्फ और सिर्फ नैना एक पैसे वाले खानदान की बेटी थी जिसके इमोशनल नेचर और परिवार के प्रति लगाव का फायदा उठाकर करण ने उसे अपने जाल में फंसा लिया था
अब यह जैसे कि रूटीन बन गया था कि नैना महीनों में ज्यादातर शहर या देश के बाहर ही रहती थी इधर लोरी और करण का प्यार बढ़ता जा रहा था इसी के दौरान जब भी नैना नहीं शादी के बाद सामने रखी तब करण ने हर बार उसे यही कहकर चुप करा दिया कि थोड़ा कैरियर और बन जाए थोड़ा पैसा और इकट्ठा हो जाए उसके बाद हम शादी कर लेंगे
इसी शादी और इसी वादे के इंतजार में 3 साल भी बीत चुके थे नैना भी करण के लिए किए हुए वादे के बस पर बेस पर मेहनत कर रही थी करण को वैसे भी नैना से कोई लगाव नहीं था और लोरी के आने के बाद तो नैना उसके लिए सिर्फ और सिर्फ पैसे की मशीन बन गई थी इस तरीके से तकरीबन 3 साल बीत चुके थे
इन 3 सालों में बहुत कुछ बदल गया था जो करण लोरी के करीब सिर्फ फिजिकली जरूरतों की वजह से आया था अब वह वाकई में लोरी से प्यार करने लगा था क्योंकि लोरी और नैना में सबसे ज्यादा फर्क यही था कि नैना हर हाल में सच का और सही का साथ देने वालों में से थी जबकि लोरी हर तरह के हालात से समझौता करने वालों में से है इसी वजह से करण को लोरी ज्यादा पसंद थी
अब वह समय भी आ चुका था जब लोरी ने कर्ण को उसके करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए धमकियां देना शुरू कर दिया था आज ऐसा ही एक दिन था लॉरी ने करण को कमरे से बाहर निकलते हुए उस पर लगभग चिल्लाते हुए कहा तुम मुझसे प्यार नहीं करते हो तुम्हें मेरी कोई परवाह ही नहीं है इतने सालों से तुम्हारे साथ रह रही हूं तुम्हें प्यार करती हूं तुम्हारी हर जरूरतों का ख्याल रखते हो फिर भी तुम कंपनी के अंदर आया हुआ हर प्रोजेक्ट उस नैना को दे देते हो

तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मेरा कैरियर बनाओगे इससे तो अच्छा है कि मैंने किसी और की कंपनी ज्वाइन कर ली होती लोरी की बात सुनकर करण ने उसे बांहों में भरते हुए कहा ऐसा नहीं है तुम्हें क्या प्रॉब्लम है वह काम कर रही है हमारी कंपनी का बड़ा नाम हो रहा है इससे ज्यादा हमें क्या चाहिए इस बात पर लोरी ने उसका हाथ जटकते हुए कहा मैं यहां पर किसी का मुंह दिखाने लायक नहीं हूं मैं तुम्हें आखिरी बार कह रही हूं यह तो अब तुम मुझे मेरे लिए अच्छे से अच्छे प्रोजेक्ट ला कर दो नहीं तो मैं दूसरी कंपनी ज्वाइन कर लूंगी
वैसे भी प्यार अपनी जगह है और कैरियर अपनी जगह तुम सोच लो तुम्हें क्या करना है अब करण को यह समझ में आ गया था कि अब लॉरी शांत नहीं बैठेगी करण को इसके लिए कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ेगा

और इस वक्त सारे के सारे अच्छे प्रोजेक्ट नैना के पास हैं और प्रोजेक्ट आने का वह इंतजार नहीं कर सकता था और नैना को इस तरीके से डायरेक्टली कहकर मनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा इसीलिए करण ने आज नैना को लंच पर ले जाने का फैसला किया
करण ने दोपहर के समय ऑफिस से सीधा नैना को साथ में लिया और दोनों लंच के लिए निकल गए जैसे ही साथ में दोनों लंच के लिए पहुंचे मीडिया आज भी मौजूद थी जैसे ही रिपोर्टर्स ने नैना से सवाल पूछना शुरू किया करण ने बीच में ही बात काटते हुए कहा आप सबको हम जल्दी ही खुशखबरी देने वाले हैं मैं जल्दी ही नैना को अपनी पत्नी बनाकर आप सब से दूर ले जाऊंगा
करण की इस बात पर सभी रिपोर्टर के मुंह खुले के खुले रह गए किसी को भी करण की कही बात पर यकीन नहीं हो रहा था किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि मैंने अपने करियर के इस मुकाम पर इतनी जल्दी अपना कैरियर पीछे छोड़ सकती है पर जाहिर है किसी ने कुछ भी नहीं कहा
करण ने लंच के दौरान नैना को बड़े प्यार से कहा मुझे लगता है कि अब हमें जल्दी शादी कर लेनी चाहिए अब मैं तुमसे दूर नहीं रह सकता हूं खुश होकर कहा मैं भी यही चाहती हूं अब बहुत हो गया है मुझे भी लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए
करन तुम सही कह रही हो इस फाइनल डिसीजन पर पहुंचने से पहले मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत है
नैना मदद कैसी मदद
करण मुझे तुम भी जानती हो कि तुम मेरी कंपनी की टॉप मॉडल में से एक हूं मैं सबसे ज्यादा तुम्हारे ही नाम पर सारे प्रोजेक्ट आते हैं और अगर तुम अपने करियर से ब्रेक लेती हो तो हम शादी करते हैं तो तुम्हें अपने करियर को थोड़ा ब्रेक लेना ही पड़ेगा और मैं चाहता हूं कि अब तुम्हें थोड़ा आराम और थोड़ा फैमिली टाइम मिले बहुत काम कर लिया है और मैं चाहता हूं कि इसके बाद हम अपनी फैमिली प्लानिंग भी कर ले इसलिए मैं चाहता हूं कि तुम अपने सारे प्रोजेक्ट को लोरी दे दो
अगर तुम्हारे सारे प्रोजेक्ट को ओवरटेक कर लेगी तो हमारे हाथ से कोई भी प्रोजेक्ट नहीं जाएगा काम कंपनी के अंदर जैसे तैसे चलता रहेगा और तुम अपनी फैमिली लाइफ इंजॉय कर पाओगे नैना को वैसे भी करियर से ज्यादा परिवार था इसलिए नैना ने करण की बात मान ली और एक एक करके सारे प्रोजेक्ट को देना शुरू कर दिए यह आसान नहीं था कोई भी लोरी के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था क्योंकि लॉरी के अंदर ना तो प्रोफेशनलिज्म था और ना ही इतनी काबिलियत
करण जहां भी नैना की जगह लोरी को काम के लिए आगे करता था लगभग हर एक जगह से एक ही शिकायत आ रही थी कि हर कोई वापस नैना के साथ ही काम करना चाहता है अब क्योंकि नैना की जगह लोरी को फिट करना ही था इसलिए एक ही उपाय बचा था कि नैना का नाम खराब किया जाए
करण और लोरी में धीरे-धीरे करके नैना के पीठ पीछे यह काम करना शुरू कर दिया था तभी नैना को करण किसी प्रोजेक्ट पर अचानक से ना जाने के लिए कह देता था तो कभी ऐसा होता था कि नैना अपने क्लाइंट को बिना बताए हुए प्रोजेक्ट पर टाइम से नहीं पहुंच सकती थी और तो और कभी नैना पहुंचती ही नहीं थी कुछ महीने के अंदर एक-एक करके सारे प्रोजेक्ट लोरी के हाथ में आ गए थे और नैना उसके अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से मॉडलिंग इंडस्ट्री में ब्लैक ब्लैक लिस्ट में कर दिया था
अब कोई भी उसके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था मैं 9:00 करेंगे प्यार में अपने पूरे के पूरे कैरियर की कुर्बानी दे दी थी पर अब करण के ऊपर भी शादी का प्रेशर बनने लगा था वह बहुत सालों से इस मुद्दे को डालता आ रहा था पर अब उसके लिए शादी गले की हड्डी बन चुकी थी जिसे ना तो उगल सकता था और ना ही निकलना चाहता था
लोरी करण से प्यार करती थी पर अपनी जरूरतों और अपने करियर से ज्यादा नहीं अगर किसी मौके पर अपने करियर और करण में से चुनना पड़े तो डेफिनेटली अपने करियर को ही चुनेंगे

अब क्योंकि नैना के पास कोई काम नहीं था इसलिए मैं शादी करना चाहती थी आखिर इसी दिन के लिए तो उसने सब कुछ करवा कुर्बान कर दिया था नैना ने जब करण से इस बारे में बात की तो करण के पास कोई जवाब नहीं था क्योंकि ना चाहते हुए भी उसे नैना से शादी करनी ही पड़ेगी
वह नैना जैसी पैसे वाली मुर्गी को छोड़ नहीं सकता था नैना से उसे जितना फायदा लेना था मैं फिलहाल तो ले चुका था यह तो सिर्फ कुछ किस्तें ही थी पर फुल एंड फाइनल अमाउंट सिंघानिया खानदान की बेटी होने के नाते नैना को मिलने वाला था
करण उसे हाथ से कैसे जाने दे सकता था और यही बात उसने लोरी को समझा दी थी करण ने लोरी से कहा देखो लोरी प्यार तुम्हें तुम ही सिर्फ तो सिर्फ तुम से करता हूं तुम्हारे अलावा किसी और से प्यार नहीं करता पर मुझे नैना से शादी करनी ही होगी उसके जैसे पैसे वाले लड़की को हम अपने हाथ से नहीं जाने दे सकते आज नहीं तो कल उसे उसके खानदान का पैसा मिल तो मिलेगा ही अभी नहीं तो उसके दादाजी के जाने के बाद मिलेगा और इंडस्ट्री में फिलहाल कोई नहीं जानता कि वह किस खानदान की बेटी है पर मुझे तो पता है
लोरी अच्छे से जानती थी कि करन उससे बहुत प्यार करता है और अगर नैना की तरफ से कोई भी पैसा आता है तो वह आखिरकार करण और लोरी के ही काम आएगा और नैना तो करण के प्यार में इतनी अंधी हो चुकी थी कि उसे पैसों और चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता था
इसलिए लोरी को भी करण ने नैना के साथ शादी से कोई एतराज नहीं था वह भी शादी के लिए तैयार थी नारी नहीं साफ शब्दों में कह दिया था कि कारण अगर उसे अच्छे से अच्छे प्रोजेक्ट दिलवा देगा उसे देश की नहीं पूरे वर्ल्ड की सुपरमॉडल बनाएगा तो उसे नैना और करण की शादी से कोई एतराज नहीं है अब लोरी और करण के बीच में सारी बातें तय हो चुकी थी यह क्लियर था कि अब करण जल्दी नैना से शादी करेगा आखिर में काफी टालमटोल के बाद यह दिन आ गया कि की करण जल्दी ही नैना से शादी करेगा क्योंकि नैना को कोई फैंसी तामझाम वाली शादी नहीं करनी थी
इसलिए उसने करण से कहकर कोर्ट मैरिज करने के लिए 19 अगस्त की तारीख तय कर दी थी और ठीक उसी एक रात पहले नैना के कुछ दोस्तों ने उन दोनों के लिए बैचलर पार्टी रखने का प्लान किया था

थैंक यू सो मच कमेंट एंड लाइक करके जरूर बताइएगा कैसा लगा आज का चैप्टर मिलते हैं नेक्स्ट चैप्टर में प्लीज प्लीज प्लीज सपोर्ट जरूर कीजिएगा