My Soul Lady - 41 books and stories free download online pdf in Hindi

My Soul Lady - 41

सना , सारा को ढूंढने के लिए पहुंच गई थी और साथ ही वह पूरे कमरे में उसे ढूंढ रही थी , तभी उसे एक कमरे से सारा के चिल्लाने की आवाज आई और वह सीधा रूम में घुस गई , जहां सारा बेड पर बंधी हुई थी और वह रो रही थी सना ने जब उसे देखा तो वह तुरंत उसके पास पहुंच गई और उसने जल्दी से सारा के हाथ की रस्सी खोल दी…




दी आप ठीक तो हो ना पता है मैंने आपको कितना ढूंढा सना ने परेशान होते हुए कहा , , ,




रस्सी खुलते ही सारा सना के गले लग गई और जोर-जोर से रोने लगी…..




तूने इतना समय क्यों लगा दिया मुझे ढूंढने में सना पता है इतने दिनों में मैंने तुम्हें कितना याद किया लेकिन मुझे यह विश्वास था कि तुम अपनी दी को जरूर ढूंढ लोगी सारा ने रोते हुए कहा ,





हां दी मुझे आज ही आपके उस रिपोर्ट के बारे में पता चला और साथ ही आर्यन ओबरॉय के बारे में और मैं उसे छू लूं कि नहीं सना ने गुस्से में कहा




नहीं तू कुछ नहीं करेगी सना क्योंकि वह हमारी तरह कोई आम इंसान नहीं है एक बहुत ही खतरनाक और बेरहम वैंपायर और उसके पास बहुत सी शक्तियां हैं और तुझे पता है उसने मुझे धमकी देकर उससे शादी तक करने पर मजबूर कर दिया सारा ने रोते हुए कहा



क्या शादी…….आपने उस वैंपायर से शादी कर ली दी सना यह जानकर बहुत ज्यादा हैरान थी ,



तो क्या करती मैं अगर नहीं मानती उसकी बात तो वह तुझे मार देता , और मेरे जीते जी कोई तुझे हाथ लगाए मैं यह कैसे देख सकती हु……





उसकी बात सुनकर सना ने उसे शाम कराया और उसे अपने बाहर ले जाने लगी पर तभी उसके सामने मार्शल आ गया और वह सना को वहां देख कर बोला , आखिर कार तुम मेरे पास वापस आ ही गई……




जैसे ही सना ने मार्शल को देखा उसने सारा के पीछे गले पर एक मार्शल आर्ट टेक्निक यूज़ करके वार किया जिससे वह बेहोश हो गई और उसके इशारे पर शाशा वहां आकर सारा को अपने साथ ले गया और वहां सिर्फ सना और मार्शल ही मौजूद थे….




माया तुम इस दुनिया में आई हो वह भी इस रूप में आखिर क्या कारण है इसका , मार्शल ने पूछा




वह मुझे अपने दुश्मन को बताने की जरूरत नहीं है कि मैं क्या चाहती हूं और क्या नहीं , पर पहले तुम मुझे यह बताओ कि तुमने सारा को किडनैप क्यों करवाया सना ने गुस्से में कहा , , ,



क्योंकि यह जरूरी था अगर मैं यह नहीं करता तो हमारा वंश खत्म हो जाता मार्शल ने कुछ सोचते हुए कहा , ,



क्या मतलब है तुम्हारा इससे , सारा एक इंसान है और उससे हमारे वंश को क्या खतरा हो सकता है , सना ने कंफ्यूज होते हुए कहा





मैं तुम्हें यह तो नहीं बता सकता कि सारा आखिर क्या है , पर यह जरूर बता सकता हूं कि अगर मैं सारा को आर्यन से अलग नहीं करता तो तुम्हारा वंश और मेरा वह दोनों ही नष्ट हो जाता….




लेकिन वह क्यों….आखिर वैंपायर और इंसान के साथ रहने से क्या प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि सब जानते हैं कि ऐसी रूल्स पहले भी बन चुके हैं और जिसमें वैंपायर इंसान को एक साथ रहने की परमिशन दी गई है , सना ने पूछा







हां पर तुम नहीं जानती सारा के बारे में और मैं तुम्हें यह नहीं बता सकता कि वह कौन है , क्योंकि मैं अपने पिता के खिलाफ नहीं जा सकता पर यह जरूर बता सकता हूं कि आखिर इससे खतरा क्या है मार्शल ने चिल्लाते हुए कहा , , , ,



लेकिन सेना को तो कुछ समझ नहीं आ रहा था क्योंकि सारी चीजें सच में उसके लिए उलझ गई थी कि आखिर आर्यन एक वैंपायर होकर उसकी दी से शादी क्यों किया और मार्शल का सारा को गायब करवाना , , , सना फिलहाल तो सभी चीजों से अनजान थी क्योंकि उसकी शक्तियां जो उसके पास नहीं थी…..





सारा और आर्यन के एक होने से जिस बच्चे का जन्म होगा वह हमारे वंश का काल बनेगा क्योंकि तुम जानती हो कि तुम आत्माओं को खाती हो और तुम्हारे पास इतनी शक्ति होने की वजह से मायाना और रक्षा वंश सुरक्षित है और आज तक हम पर उन वैंपायरों या फिर उन भेड़ियों ने हमला नहीं किया , क्योंकि तुम दोनों लोकों की आत्माओं को खाने की शक्ति रखती हो , जिससे वह डरते हैं और हर किसी का तोड़ है यह बच्चा क्योंकि आर्यन वैंपायरो का होने वाला अगला राजा है और अगर उसका और सारा का कोई बच्चा इस दुनिया में आया तो वह सबसे पहले तुम्हारा , , , फिर मायाना और रक्षा कि राक्षसों का अंत करेगा दुनिया जीतने के लिए और इसे ही रोकने के लिए मैं यहां आया हूं मार्शल सना को सब कुछ बताते हुए वहां से उसकी तरफ बढ़ा…..





यह तो मैं समझ गया कि तुम यहां क्यों आए हो तो क्या तुमने दोनों को एक होने से रोक दिया , क्या तुम सफल हुए सना ने उससे परेशान होते हुए पूछा…..






नहीं हो पाया , क्योंकि मैं सारा को पहले ढूंढ पाता उससे पहले ही दोनों एक हो गए थे और आर्यन ने सारा से शादी कर ली थी…. उसे अपने साथ विला पर ले गया था मार्शल ने कहा , ,





लेकिन मुझे नहीं लगता कि एक बार से कुछ भी होने वाला है , इसके आगे का मैं देख लूंगी अब तुम वापस रक्षा जा सकते हो सना ने उससे कहा और वहां से जाने को हुई…..






पर तभी मार्शल ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके चेहरे को पकड़ते हुए कहा , , , ' क्या तुम मुझे यहां देख कर खुश नहीं हो मैं जानता हूं कि तुम मुझे प्यार नहीं करती पर एक बार तो मुझे इसका कारण बता दो ताकि मैं समझ सकूं की मुझ में क्या कमी है मार्शल ने उसकी आंखों में देखे हुए कहा , ,





नहीं बता सकती तुम्हें मैं कुछ मार्शल , क्योंकि तुम यह जानकर क्या करोगे मुझे पता है और जिसका अंजाम तुम्हारे लिए गलत हो सकता है पर मैं अपने दोस्त को ऐसे नहीं देख सकती जिसके लिए हमारा दुश्मन बन कर रहना ही सही है सना ने मन में कहा , ,





नहीं यह बताना मैं जरूरी नहीं समझती अब मेरा हाथ छोड़ो मुझे यह सब पसंद नहीं है पर मुझे जाना भी है सना ने कड़क आवाज में कहा , ,





ठीक है अब जब तक तुम मुझे नहीं बताती मैं कोशिश तो करता रहूंगा तुम्हें अपना बनाने की मार्शल ने कहा और उसे छोड़ दिया और सना भी वहां से चली गई……