Do Dilo ki Kahaani Pyaar - Trailers in Hindi Love Stories by naam me kya rkha hai books and stories PDF | दो दिलों की कहानी प्यार - ट्रेलर

Featured Books
Categories
Share

दो दिलों की कहानी प्यार - ट्रेलर


To कहानी की शुरू होने से पहले मैं आप सबको कहानी के बारे में छोटा सा ट्रेलर or charter ka intro देना चाहूंगी कि is कहानी ki किस तरह से मेरे द्वारा शुरुआत होती है तथा किस तरह से यह आगे चलती रहेगी.......

शुरुआत........
तो यह कहानी है आदित्य सिंघानिया🙋 और प्रिया रॉय🙋🏻‍♀️ kii.......

प्रिया जब 5 साल की थी तभी से ही वह आदित्य की जुनून और दीवानगी बन चुकी थी.... दीवानगी का असर इस कादर की आदित्य परी के लिए पूरी दुनिया को भी आग लगा सकता है 🔥🔥
इस चीज को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की परी (हम प्रिया कोउसके nick name परी से बुलाया करेंगे) मैं आदि (aaditya )की जान बसती थी |

अब आते हैं हम कहानी के कैरक्टरों पर.... और शुरू करते हैं कहानी को......

एक आलीशान घर जो बाहर से दिखने में जितना बड़ा सुंदर था उससे ज्यादा खूबसूरती अंदर उसे घर में दिख रही थी........

घर के जस्ट बाहर ही बड़ा सा गार्डन था जो की तरह-तरह के फूलों और हरियाली से सुशोभित बहुत ही प्यारा लग रहा था.......😍

तभी वहां एक 6 साल की एक लड़की दिखती है, जो अपने हाथों में एक प्यारी सी डॉल लेकर भाग रही थी .....

उसे छोटी सी लड़की के कंधे तक आते बाल दूध सा गोरा रंग और उसमें बड़ी-बड़ी नीली सी प्यारी आंखें साथ ही पतले होंठ वह लड़की काफी सुंदर और प्यारी दिख रही थी......

जो लड़की अपने हाथ में उसे फोन को लेकर भाग रही थी उसी के पीछे एक 34 वर्षीय महिला भी भाग रही थी

लड़की - मां एक बार आओ पकड़ कर दिखाओ मुझे 😄😄😄😄😄

औरत - अरे अर्शी रुक जा मैं और नहीं भाग सकती तेरे पीछे अब जल्दी से मेरे पास आज वैसे भी मंदिर जाने में काफी लेट हो चुका है......

वह छोटी सी लड़की जिसे वह महिला अर्शी कहकर पुकार रही थी वह बोलती है.....

अर्शी- ओके मां रुकिए मैं अभी जाकर भैया को बुलाकर लाती हूं.... इतना बोलकर वह घर के अंदर दौड़ कर जाती है,,,,,

वह औरत जिसका नाम माया सिंघानिया था..... उसने हंसकर अपना सिर हिलाया और वह भी अंदर चली गई।

अंदर.........

एक आलीशान रूम जो बहुत सुंदर सजा हुआ था.. उसे कमरे में बीचो-बीच एक किंग साइज बेड था जो की बहुत ही सुंदर लग रहा था.....
उसे बेड पर एक लड़का सो रहा था जो लगभग 14 साल का लग रहा था।
खाने को तो उसे लड़की की उम्र 14 साल है पर उसे रूम को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह रूम उसे लड़के का है क्योंकि वह रूम पूरा ब्लैक और ब्लू थीम में था जो कि यूं कहे बहुत अजीब और खतरनाक रूप दे रहा था उसे रूम को. 😥😥

उसे कमरे में हर एक चीज को बहुत सुंदर और सलीके से सजाया गया था.....

आज के लिए इतना ही आगे का नेक्स्ट पार्ट में 😊😊😊😊

# कहानी का ट्रेलर कैसा लगा.. हो सके तो जरूर बताइएगा कमेंट करके.... कहानी को यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद तो मिलते हैं नेक्स्ट पार्ट में ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️


#ishuu✍️✍️✍️😉