Crownless King - 3 books and stories free download online pdf in Hindi

वेताज बादशाह - नफ़रत भरी मासूम ख्वाहिश - 3

पुलिस के आते ही बो लोग फरार हो जाते हैं, और इस तरह से उन लोगों का खौफ बडने लगता है, धीरे धीरे कर लोग उधर से आना कम कर देते हैं, वे लोग वही घूमते रहते हैं, और अपने मन की करते हैं, जब भी कोई शख्स उधर से निकल कर जाता है, तो वे लोग उसे पकड़ कर मारा पीटी करते हैं, और उसे लूट लेते हैं|

1 दिन रूद्र किसी के पीछे भागते भागते अचानक से किसी दूसरे इलाके में पहुंच जाता है, तो उस इलाके के लड़के लोग उसे दौड़ा लेते हैं, और उस तरफ भागते भागते बहुत दूर निकल जाता है, लेकिन उसे बचने का कोई तरीका दिखाई नहीं देता है, तो उसे पास ही कॉलेज दिखाई देता है, और वो कॉलेज में घुस जाता है, तो लड़के उसके पीछे कॉलेज में नहीं आते हैं, रुद्र जैसे ही पहुंचता है, तो देखना है, वहां पर बहुत सारे बच्चे फुटबॉल खेल रहे होते हैं, रुद्रा वहीं बैठकर आराम करता है, और बच्चों को खेलते हुए देखने लगता है, तभी कॉच उसके पास आता है, और उसके बारे में पूछता है, रुद्र अपने बारे में बताता है, कॉच उसे पहचान लेता है, क्योंकि वह भी उस इलाके का रहने वाला होता है|

कोच रुद्र से पूछता है, क्या तुम फुटबॉल खेलोगे रुद्र मना कर देता है तो कॉच कहता है:-

कॉच:- मैं तुम्हें 1 दिन खेलने की 50 रुपये दूंगा|

रुद्र सोचता है कि बिना मारा पीटी किए बिना किसी के साथ हाथापाई कीये 50 रुपये, तो रुद्र तैयार हो जाता है, और खेलता है, कोच उसे 50 रुपये दे देता है, इस तरह से रुद्र जाकर के खेलता है, और कॉच उसे 50 रुपये देता है, धीरे-धीरे करके रुद्र खेलने में परफैक्ट हो जाता है, उसका मुकाबला कोई नहीं कर पाता, और आने वाला टाइम ऐसा हो जाता है, कि जब तक रुद्र फुटवॉल ना खेले तब तक उसे न हीं खाना अच्छा लगता था और ना ही नींद आती है|

एक दिन जब रूद्र खेलने पहुंचता है, तो कॉच उसे बोलता है:-

कॉच:- मेरे पास देने के लिए पैसे नहीं है|

रूद्र:- खेलने के लिए वॉल तो दे सकते हो|

कॉच:- क्यों नहीं|

और रुद्र घंटों खेलता रहता है, और इस तरह से रोजाना आता है, और दोस्तों के साथ खेलता रहता है, एक दिन जब रुद्र खेलने आता है, तो कॉच वॉल नहीं देता| कहता है:-

कॉच:- अगर खेलना है तो अपनी खुद की वॉल खरीद कर लाओ, रुद्र के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह एक नई वॉल खरीद सकें इसलिए कई दिन इंतजार करता है, कि हो सकता है, आज नहीं तो कल खेलने के लिए फिर वॉल देदे लेकिन कॉच फुट्वॉल नहीं देता|

रुद्र वापस अपनी दुनिया में लौट जाता है, फिर वही काम पकड़ लेता है, अपने दोस्तों के साथ लोगों को परेशान करना, मारा पीटी करना, उनके साथ लूटपाट करना, एक बार फिर लोग उस इलाके में आने से डरने लगते हैं, धीरे धीरे कर रुद्र का नाम अंडरवर्ल्ड की दुनिया में पहुंचने लगता है|

एक दिन रूद्र किसी काम से जा रहा होता है, और अनजाने में ही दूसरे इलाके में पहुंच जाता है, तो दूसरे इलाके के लोग फिर उसे दौडा लेते हैं, और भागते हुए रुद्र फिर से कॉलेज में जाकर छुप जाता है, कॉच उसे देखता है तो उसे पूछता है:-

कॉच:- क्या तुम फुटबॉल खेलोगे?

रुद्र:- तुमने पिछली बार भी मुझे बेवकूफ बनाया, अब मैं तुम्हारे बहकावे में नहीं आने वाला|

कॉच:- मैं वादा करता हूँ, तुझे जिस चीज की जरूरत होगी मैं तुझे वो सारी चीज ला कर दूंगा, तुझे दुनिया का नंबर वन खिलाड़ी बनाऊंगा, तेरी हर जरूरत को पूरा करूंगा, कुछ सोच कर के रूद्र उसके साथ चलने को तैयार हो जाता है, और कॉच उसे अपने साथ ले जाता है|

कॉच से दोबारा सिखाता है, सब कुछ सिखाता हैं, उसे जिस चीज की जरूरत होती ला करके देता है, उसकी कोई औलाद नहीं थी, तो उसे अपना बारिश बना लेता है, और उसे इस काबिल बनाता है, कि दुनिया का कोई भी खिलाड़ी उसके सामने टिक नहीं पाता|

उसके दोस्त जो उसके साथ मिलकर लोगों के साथ मारपीट करते थे, जब उन लोगों को अंडरवर्ल्ड की सच्चाई के बारे में मालूम पड़ता है, तो बो लोग अपना रास्ता रास्ता छोड़ देते हैं, और अपने अपने कामों से लग जाते हैं|

उधर रूद्र जोकि अंडर वर्ल्ड का सबसे बड़ा डॉन, अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह बनने के लिए कदम आगे बढ़ा रहा था, आज वही लड़का खेल की दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह बनकर निकलता है, उसे लोग उसके काम और उसके नाम दोनो से जानते हैं|

कल तक उसे कोई नहीं जानता था, आज उसे पूरी दुनिया जानती है|

इसलिए कहते हैं कि विना लक्ष्य के अक्सर इंसान भटक जाता है और रुद्र की तरह ही कोई अंडरवर्ल्ड का डॉन बनने के लिए चल पढता है तो कोई अन्य किसी रास्ते या गलत रास्ते पर चल पडते हैं|

और अगर इंसान को सही समय पर सही और उचित मार्ग दर्शन मिल जाये तो उसका भविष्य सुधर जाता है और उन्नति के पथ पर अग्रशर होता है..............................

(वस इतनी सी थी ये कहाँनी आपको यह कहाँनी कैसी लगी हमे जरूर बताइएगा)