Need to just ask yourself books and stories free download online pdf in Hindi

जरूरत है तो बस खुद से सवाल करने की

जरूरत है तो बस खुद से सवाल करने की

पिछले बहुत दिनों से मैं कोशिश कर रहा हूं कि खुद को समझो खुद के बारे में जानू खुद से बात करूं अपने दिमाग को समझो कि वह क्या निर्देश दे रहा है सही और गलत में कैसे फर्क पहचान हर जो अच्छी चीज है जिसको हम करना चाहते हैं उसके ऊपर नकारात्मकता भारी पड़ जाती है और जिससे हम उससे पीछे हट जाते हैं कुछ पल के लिए तो जिस चीज को हम सोचते हैं उसका उत्तर हमें तुरंत मिल जाता है लेकिन उसके तुरंत बाद नकारात्मकता हावी हो जाती है जिससे वहां से हमारा ध्यान हट जाता है और वह चीज हमें खराब लगने लगती है
हम कभी अपने आपसे प्रश्न ही नहीं पूछते इस धरती पर सब कुछ इंसान ने ही किया है फिर हम लोग क्यों कतराते हैं यह हम नहीं कर सकते वह हम नहीं कर सकते कल मैं एक बुक पढ़ रहा था आकर्षण का नियम उसमें अपने लक्ष्य के बारे में लिखा हुआ था अपने लक्ष्य को जितना हो सके लिखें उसका विजन बोर्ड बनाएं उसके बारे में सोचें और वह सारी चीजें आज मैंने एक बुक पर लिखी उसका ग्राफ बनाया और और अपने दिमाग से प्रश्न किया कि यह चीजें मुझे चाहिए उसका उत्तर मुझे ऐसे मिला लग रहा है मेरे सामने कोई खड़ा होकर उत्तर दे रहा है
मैंने सबसे पहले यही पूछा कि मुझे अपने जीवन में एक बेहतर जीवन साथी चाहिए और उसका जवाब मुझे यूं मिला ऐसे लग रहा है कोई बोल रहा है कि तरह-तरह की वेबसाइट हैं एप्लीकेशन है जिन पर तुम जाकर खुद की मर्जी से खोज सकते हो अपने जीवनसाथी को।
दूसरा सवाल लिया था मुझे अपनी नौकरी में प्रमोशन चाहिए बहुत जल्दी।इस चीज का मुझे उत्तर ऐसे मिला जैसे कोई बोल रहा है कि तुम रात-दिन एक करके पढ़ाई कर रहे हो और आने वाले समय में तुम्हारी परीक्षा है तुम्हारी लगन और मेहनत से मिस परीक्षा को पास कर लो तुम्हारा प्रमोशन हो जाएगा
तीसरा सवाल था मेरा की जरूरत के अनुसार मेरा वेतन कम है उसमें में वृद्धि चाहता हूं।
इसका उत्तर मुझे तुरंत ही मिल गया कि अगले कुछ महीनों में हमारी पोजीशन बदल रही है जहां पर अधिक वेतन मिलेगा।
इन सब चीजों को लेकर में अंधेरे में था लेकिन आज इन सब चीजों पर प्रकाश पड़ गया और मेरे अंदर सकारात्मक उर्जा आ गई अब मैं जी जान से लग जाऊंगा इन को पूरा करने के लिए।
हम बस अपने दिमाग से सवाल नहीं करते पूछते ही नहीं हमें क्या चाहिए। सबको पता होना चाहिए कि हम जिस चीज के बारे में सोचते हैं जो चीज हमें चाहिए और जिसके पीछे हम लग गए उसको पूरा करने के लिए पूरा ब्रह्मांड आपके साथ हो जाता है।
किसी के अंदर ऊर्जा की कमी नहीं है लेकिन बस सबको पता नहीं चल पाता है कि इस ऊर्जा का उपयोग हम कैसे करें।
अपने मस्तिष्क से हमेशा यही पूछना है कि मैं कौन हूं मैं क्या कर सकता हूं मेरे अंदर क्या विशेषता है मेरे लिए क्या आसान है इन्हीं सब सवालों को अपनी जिंदगी में लागू करके आप बहुत आगे बढ़ सकते
धरती पर हर चीज को प्राप्त करने के लिए हर चैलेंज स्वीकार करना पड़ता है वही हम नहीं करते उससे पीछा छुड़ा लेते हैं और लगता है कि वह चीज हमारे किस्मत में नहीं है। हमने तो कुछ ऐसे भी आदमी देखे हैं जिनके दोनों पैर नहीं है बोलते हैं कि लगता है कि हमारे किस्मत में चलना नहीं है क्यों नहीं है आपके किस्मत में चलना बिना पैर वाले इस धरती पर सबसे तेज दौड़ रहे हैं और आपके किस्मत में चलना नहीं है दुनिया कृतिम चीज लगवा कर क्या-क्या कर दे रही है और कारण बताने वाले कारण बताते रह जाते हैं
सबसे हमारा यही निवेदन है कि आप जिस क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लिखें सोचे पर है उसका ग्राफ बनाएं उसी से संबंधित बातें करें यही सब तरीके हैं जो आपको अपने क्षेत्र में सफल बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं।
जय हिन्द
vp àrmy ⚔️🇮🇳