just know yourself books and stories free download online pdf in Hindi

बस तुम खुद को पहचान लो

प्रिय मित्रों इस संसार में जो कुछ भी है वह सब हमारे अंदर निहित है सब कुछ हमारे अंदर है यह संसार तो मात्र प्रतिबिंब है जैसा हम देखते हैं जैसी हम दृष्टि रखते हैं यह संसार हमें वैसा ही दिखता है जैसा हम सोचते हैं हमारे साथ वैसा ही होता है जो हम मान लेते हैं वही वास्तविकता बन जाता है इसलिए कहा गया है की यह संसार हमारे आंतरिक संसार का प्रतिबिंब है इसलिए आवश्यकता है हम खुद को जाने हम खुद को पहचाने एक बार खुद को जान लेने के बाद संसार में किसी और को जानने की आवश्यकता नहीं रहती इसलिए हमें खुद को पहचान लेना चाहिए मित्रों यह कविता हमें बताती है कि खुद को पहचान लेना ही सबसे अच्छा ज्ञान है तो आइए मित्रों कविता शुरू करते हैं....


बस तुम खुद को पहचान लो
बस तुम खुद को पहचान लो
प्रतिबंध है दुनिया सारी बस इतना जान लो
बस तुम खुद को पहचान लो....

जैसी रखोगे दृष्टि वैसे ही दिखेगी सृष्टि
अज्ञान का पर्दा हटा कर सत्य ज्ञान को जान लो
बस तुम खुद को पहचान लो....

क्यों भटकते हो दुनिया में
बस खुद के अंदर झांक लो
परमेश्वर है अंदर तुम्हारे तुम उनकी शरण स्वीकार लो
बस तुम खुद को पहचान लो....

सारी मुश्किलें हट जाएंगी
सारी विपदा निकल जाएंगी
ना दुख तुम्हें छू पायेगा ना, सुख विचलित कर पाएगा
रहोगे स्थिर हर परिस्थिति में
बस इस भेद को जान लो
बस तुम खुद को पहचान लो....

बस कर्म करो फल की इच्छा त्याग दो
परिणाम तुम्हें अवश्य मिलेगा
केवल अपने कर्मों पर ध्यान दो
गीता के इस ज्ञान को अपनी आत्मा में स्थान दो
बस तुम खुद को पहचान लो....

जो सोचते हो वह कर सकते हो
जो चाहते हो वह पा सकते हो
अनंत शक्तियां है तुम्हारे अंदर
बस अपनी आत्मशक्ति को जान लो
बस तुम खुद को पहचान लो....

परमेश्वर है अंदर तुम्हारे
तुम उनमें विद्यमान हो
ईश्वर के अंश हो तुम इस बात से अनजान हो
अपने मन को शांत करके
बस खुद पर ध्यान दो

बस तुम खुद को पहचान लो
बस तुम खुद को पहचान लो...

प्रिय मित्रों इस कविता में बताया गया है कि ईश्वर हमारे अंदर हैं और हम सब ईश्वर में है हम सब भी जीव के अंदर ईश्वर हैं और ईश्वर में हम विद्वान हैं इसका अर्थ यह है कि वह सभी कुछ जो इस संसार में मौजूद है वह सब हमारे अंदर है हमारे अंदर अनंत शक्तियां हैं हम बस इससे अनजान हैं प्रकृति हमारे लिए सदैव देने के लिए तत्पर है हम वही हैं जो अपनी आंखों पर पट्टी बांध लेते हैं और कहते हैं कि कितना अंधेरा है वास्तविकता में हमें खुद को पहचानने की आवश्यकता है खुद को पहचान लेने के बाद सारे अज्ञान के पर्दे स्वता ही खुल जाते हैं और सत्य ज्ञान का दर्शन होता है सत्य ज्ञान आत्म ज्ञान होता है और आत्मज्ञान ही परमात्मा होता है और परमात्मा को जान लेने के बाद और कुछ भी जानना शेष नहीं रहता इसलिए मित्रों बस खुद को पहचानो बस खुद को पहचान लो
धन्यवाद