Hasy ka Tadka - 5 books and stories free download online pdf in Hindi

हास्य का तड़का - 5

🤑🤑मम्मी : बेटा , मोबाइल छोड कभी
किताबों को भी देख लिया करो

सोनू : मम्मी , किताबों को जब भी देखता
हूं तो मुझे नींद आने लगती हैं
पता नहीं कौन सा भूत छिपा है इसमें

मम्मी : अच्छा , ला मेरी चप्पल 🩴🩴
पहले तेरा मोबाइल का भूत उतारू
बाकी के भूत ख़ुद ब खुद उतर जाएगें
🙉🙉🤣🤣🤣🤣🙉🙉



🤑🤑बंटी था गबरू जवान

तो हमारी बबली थी

लाल गुलाब

एक दिन अचानक हुई

दोनों की अंखियां चार

अंखियों ही अंखियों में

बज गया

दोनों के दिल का गिटार

यहीं से हुई उनकी

प्रेम प्रसंग की शुरुआत

कभी पार्क में

तो कभी एकांत में

करने लगे अंखियां चार

मिलने लगे छुप छुप कर

बजाने लगे प्यार की गिटार

शब्दों को पंख देकर

किया एक प्रेम पत्र तैयार

प्रेम पत्र को प्लेन बनाकर

भेज दिया महबूबा के पास

खुशी देख महबूबा की

हुआ रोज पत्र व्यवहार


एक दिन जैसे ही

प्रेम-पत्र को

प्लेन बना उड़ाया

गलती से लैंड हो गया

जाकर बापू के पास

प्रेम पत्र को देखकर

बापू जो हुए गुस्से से लाल

अपने शब्दों को पंख दिया

और शुरू की

गालियों की बौछार

उतने से भी जी ना भरा

उनका

तो पीट पीट कर दिया

पिछवाड़े को लाल

🤣🤣😭😭🤣🤣



🤑🤑आप को फॉलो कर रहे हैं

यूपी की बुलडोजर सरकार

आप ने लागू किया

18 घंटे मिलेगी शराब

बुलडोजर सरकार ने लागू कर दिया

होम बार का परमिशन

12 हजार की फीस देकर

अपने ही घर पर खोल सकते हैं बार

मैं और मेरी शराब

साथ में मिल बैठेंगे दोस्त रिश्तेदार 😜

वाह रे वाह बुलडोजर सरकार

शराबियों का कर दिया दिल बाग बाग

😜😜😜😜😜😜😜😜



🤑🤑बेटा अपनी माँ से , "माँ जल्दी चलो किसी की हत्या करनी है। "

माँ : दिमाग खराब हो गया है क्या, तेरा

किस की हत्या करनी है ?

बेटा : हाँ , आज मेरा सचमुच बहुत दिमाग खराब हो गया है ।

बस आप जल्दी चलो , किसी की आज ही और अभी हत्या करनी है।

माँ : हड़बड़ाते हुए पर किस की हत्या करनी है ?

बेटा : जबरदस्ती हाथ पकड़कर ले जाते हुए

"मदर्स डे" पर इस केक की हत्या करनी है

🤣🤣😜😜😜😜🤣🤣



🤑🤑आप सरकार का था वादा

"दिल्ली में करेंगे बड़े बदलाव "

अब मिलेगी शराब 18 घंटा

और नल में पानी आधा घंटा

दिल्ली में वाकई में हुआ बड़ा बदलाव

" आप सरकार की कमाई का जरिया हुआ बाग बाग "😀😀

"आम जनता की पानी की जरूरत का विषय बन गया शराब के सामने परिहास "

अब क्या कहेंगे आप 🤔🤔



🤑🤑एकतरफ़ा प्यार में

मैं इस कदर घुटता हूं

वाह वाह

एकतरफ़ा प्यार में

मैं इस कदर घुटता हूं

वो तो हो नहीं सकती मेरी

इसलिए तकिये से लिपट कर सोता हूं

😜😜🤣🤣🤣🤣🤣😜😜



🤑🤑एक बार भोंदु और चिंटू पार्क में बेठे थे,

चिंटू के दिमाग में एक सवाल आया और वो भोंदु से बोला- , " अगर तुझे रास्ते में जाते हुए 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट पड़े मिले तो तु कौन सा नोट उठाएगा ? "

भोंदु - अबे हद है, 1000 रुपये वाला ही उठाऊंगा।

चिंटू (गुस्से से)- भोंदु ! तू बुद्धू का बुद्धू ही रहेगा,

इसीलिए लोग तुझ पर जोक मारते हैं,

तुझे पता नहीं है 1000 का नोट 8 नवंबर

2016 में ही बंद हो चुके हैं।

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣


Ďěvåķį §įňğh