Next Ep,,, 💜
जे हॉप की बात सुन सभी गुस्से में उसके पीठ पर एक एक मुक्का जमा दिए।
जे हॉप चीखा "आईईई,,,सालों मारे क्यू?"
Rm उसे घूर "तो भाई तू गलत टाइम पर काली जुबां खोला क्यू?"
Jhope पीठ सहलाते हुए "अरे मैं तो बस,,,"
Jimin मुंह बिगाड़ते हुए "प्लीज भाई काली जुबान कंट्रोल में रखो ना इतना क्यू उछाल रहे"
Jhope तुनकते हुए "साले मेरी जुबां मेरी मर्जी तू होता कौन हक जमाने वाला"
Jimin Suga को अपने सामने कर बोला "ए बिल्ले देख तूझे बोल रहा"
Suga jhope को खा जाने वाली नजरों से देख "हॉबी तू मेरा दोस्त भाई यार सब कुछ है ना?"
जे हॉप घबरा कर "ह हा हा"
Suga काली नजरों से घूर डेंजर स्माइल कर "तो तुझ पर मेरा हक हुआ,,है ना?"
Jhope डर से हकलाते हुए "ह हा ले,,लेकीन तू ऐसे भयानक रूप दिखाकर क्यू पूछ रहा बे?"
"इसलिए की तेरे मुंह पर भी मेरा हक है मुंह नही तुड़वाना तो कंट्रोल में रख" Suga जंगली बिल्ले की तरह jhope पर भड़का उसके साथ साथ बाकी बॉयज भी सहम गए।
नामजून टेंशन के मारे बाल नोचते हुए "अरे भाई काजल खोई हुई कहा से कहा पहुंच जाएगी हम लोगो की वजह से,,पता भी नहीं चलेगा"
Taehyung चिंता के मारे आगे भागते हुए "ह,, हा हा चलो चलो जल्दी चलो"
फिर सातों बॉयज जिस तरफ काजल गई उस तरफ तेजी से बढ़ने लगे काफी परेशान थे क्युकी काजल उनसे बहुत आगे निकल गई थी इसलिए दिख नही रही थी और आगे जाकर दो मोड़ आता था ।
"भाई लेफ जाए या,,," jung बोलते हुए जैसे ही राइट देखा रुक गया इसके चेहरे पे सुकून भरा नूर दिख रहा था। सभी उसकी नजरों को नोटिस किए तो उनका हाल भी jung जैसा हो गया।
दस कदम की दूरी पर ही उन्हें काजल दिख गई।
वो धीरे धीरे खुद में ही खोई हुई दुनिया से बेखबर चलती जा रही थी।
सातों बॉयज उसके पीछे चल रहे थे बराबर उसपर नजर गड़ाए इस डर से की कही काजल उनकी नजरों से फिर ओझल न हो जाए उन्हे काजल को सच्चाई बतानी थी की वो उससे नाराज नही है उसे गलतफेमी हो गई है।
सातों बॉयज उसके करीब पहुंच गए वो जैसे ही उसे पुकारने वाले थे की काजल का सुबकना सुन चुप रह गए काजल वही धम्म से नीचे बैठ गई। सातों उसके कंधे पर हाथ रखने वाले थे की
काजल सुबकते हुए "रुक जाओ यार,,," ये सुन सबके हाथ रुक गए ।
और एक दूसरे को देखने लगे जैसे पूछ रहे हो "काजल को कैसे पता चला हम उसके पीछे है" सबके दिमाग में यही चल रहा था की जल्द ही उनकी गलत फेमी दूर करते हुए काजल आगे बोली "रुक भी जाओ और कितना बहोगे,,वो चले गए अपनी दुनियां में आज नही तो कल उन्हे जाना ही तो था,,फिर क्यू तू आखों से झरना बहा रही,,आज ही अपने आपको वीरान कर देगी क्या ? कल के लिए बचाके रख,,वैसे भी बहुत जल्दी तू भी चली जायेगी इस दुनिया से तो फिर क्यों गम में डूबी हुई है"
उसकी ये बात सुन सभी की भौंहे तन गई वो हैरानी से एक दूसरे को देखने लगे।
काजल सिसकते हुए आगे बोली "आखिरी इच्छा थी पूरी तो हो गई ना,, तू रो क्यू रही? तुझे तो खुश होना चाहिए काजल की तेरी आखिरी इच्छा पूरी हो गई,,BTS जिससे मिलने को दुनियां तरसती है,,वो तुझ जैसी आम लड़की के बर्थडे पर आए,,तू दूर रह कर भी उनकी फैन से ज्यादा खुद को उनकी फैमिली इमेजिन की और देख ना गॉड ने तेरी विश पुरी की,, हालाकि कभी भी मुझे हैप्पी फैमिली नही मिली लेकीन BTS को जब से जानी तो सबसे पहले उन्हे दिल से एक हैप्पी फैमिली मानी,,तू तो लकी है वो तूझसे मिलने आए तेरे बर्थडे पर तू तो लकी गर्ल है यार You're so lucky girl फिर क्यू रो रही चुप होजा"
वो ख़ुद को संभालने की जी जान लगा रही थी पर उसके आसू थे जिसका रुकने का कोई मन नही था। वही सातों बॉयज उसकी एक एक बात सुन उसके पीछे बर्फ की तरह जमे खड़े थे काजल खुद में बार बार बोले जा रही थी की उसे भी बहुत जल्द इस दुनिया को अलविदा कहना है।
उसकी ये बात बार बार कानो में गूंजते ही सातों बॉयज होश में आए और एक दूसरे को देख एक साथ काजल के पास आए और उसे हंग कर लिया। काजल चिहुंक गई और आखें फाड़े डबडबाई आंखों को टिमटिमाते हुए उन सबको देख रही थीं।
"ये सब तो चले गए थे फिर वापस कैसे ?" यही सवाल चल रहा था उसके मन में जो सातों बॉयज अच्छे समझ गए थे।
सातों बॉयज उसके आसू पोछते हुए "हम कही नही गए थे तुम्हारे पड़ोस के घर में TV में अपना डांस शो देख रहे थे"
काजल चौकते हुए "मतलब अजु ने,,,"
सातों फिर एक साथ बोले "उस बीन पूछ के बंदर ने तुमसे झूठ बोला काजल" काजल उन्हे एक टक देखने लगी ।
उनके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था काजल को लगने लगा ये सब कहीं न कहीं उसके जिद के वजह से ही हो रहा है।
"मुझे माफ कर दो मेरी वजह से तुम सबको इतना कुछ सुनना पड़ा,," तभी बीच में Rm बोला "ऐसा कुछ नहीं है काजल तुम गलत समझ रही हो"
लेकिन काजल खुद को ही दोषी ठहरा रही थी।
"नहीं मेरी वजह से ही तुम सबको इतनी प्रॉब्लम हुई उसके लिए भी वेरी वेरी sorry मै,, मैं अब से तुम सबसे दूरी बनाए रखूंगी इत्तू सा भी टच ना हो ध्यान रखूंगी,,मुझे पसंद नहीं करते ना,,मुझे,,मुझे कोई शिकायत नहीं है बिल्कुल भी नही है,,लेकिन प्लीज मुझे माफ कर दो,,मुझसे प्लीज मुझसे नफरत मत करना,,और वापस घर चलो,,अभी ही वापस कोरिया जाना है तो चले जाना पर मैं जो तुम्हारे लिए स्पेशल केक बनाई वो खा लो प्ली,, ज,,,," इसके आगे वो और नहीं बोल पाई उसका गला भर आया। वो बड़ी उम्मीद भरी नज़रों उन्हे देखने लगीं।
सातों बॉयज भी उसकी मासूमियत को देख हैरान थे।
Suga उसके करीब गया तो काजल पीछे हट गई। Suga को बिलकुल अच्छा नहीं लगा साथ ही बाकी बॉयज को भी
( __/)
( • . •)
( >💜 इस जबरदस्ती के दुश्मन की फैलाई गलत फेमी क्या उथल पुथल मचाएगी काजल के और बॉयज के बीच?? क्या सुलझ पाएगी ये गलत फेमी या उलझकर रह जाएंगे इसमें सभी? देखते हैं next Ep मे जल्दी ही
To be continue,,, 💜