Zindagi ki ladai books and stories free download online pdf in Hindi

जिंदगी की लड़ाई

जिंदगी बहुत बड़ी है उतनी आसान भी नहीं जिंदगी का सफर सभी को तय करना है जो आगे चला जाता है आगे ही रह जाता है और जो पीछे रह जाता है पीछे ही कहीं भीड़ में खो जाता है इस सफर में मिलते हैं कुछ साथी जो देते हैं जीवन भर साथ हमारा बन जाता है गहरा नाता उनसे जैसे पहले से ही है रिश्ता उनसे जो है लिखा हमारी तकदीर में उसे सिर्फ हम ही बदल सकते हैं हमारी लकीरें क्या बयान करती है हमें तो नहीं पता पर हम क्या चाहते हैं ये पता है जीवन के इस चक्र में जो बचा है वो कहा जाएगा सीधा घूम फिर कर हमारे पास आएगा जो हमे मिल जाए उसमे खुश रहो उसे अधिक पाने की कोशिश मत करो जीवन के इस नियम को समझो जो हमारे लिए बनाए गए हैं यदि हम पूरे मन से उस नियमो का पालन करें तो सच में हम अवश्य सफल होंगे क्योंकि वो नियम हमारे लिए बनाए गए हैं उनका उंलंघन न करे जीवन के आने वाले मुकाम पर हमारे साथ क्या हो जाए ये किसने देखा है अब जैसा चल रहा है चलने डो जो हमे मिलना था वो मिलकर ही रहेगा पर तुम हर मत मानो जीवन भर संघर्ष करते रहो क्योंकि संघर्ष करते रहने से सफलता अवश्य मिलेगी जो थन लिया जाए उसको पूरी करने की कोशिश करते रहे जिंदगी के रेस में तुम कितनी ही पीछे हो पर लोगो से आगे निकले कि कोशिश करो एक बार गलती होंगी, दूसरी बार गलती होंगी, तिसरी बार गलती होंगी पर बार बार गलती नहीं हो पाएगी गलतियों से मात डरो तुम उनसे सबक लो तुम क्योंकि हर इंसान अपनी गलतियों से सीखता है तभी तो आगे बढ़ता है वक्त ने भी क्या खेल खेला है किसी को अमीर बनाया तो किसी को गरीब ये अमीर इंसान और गरीब इंसान क्या है और कैसे बने है अमीर इंसान बना है अपने कर्मो से और गरीब इंसान भी बना है अपने कर्मों से अपने सोचने समझने का नजरिया बदल के देखो दुनिया एक समान दिखेंगी अगर अलग अलग दृष्टि से देखोगे तो अलग अलग दिखेंग अपनी सोच बदलो तब देश बदलेगा अगर जीवन में किसी को बदलना चाहते हैं तो पहले अपने आप को बदलो पहले अपने सोच को बदलो फिर पूरा देश बदलेगा जो समझ नहीं पा रहा है उसे समझाओ फिर देखो क्या असर होगा तुम्हारी सोच में कहते हैं कि अकेले से कुछ नहीं हो सकता है उसे एक टीम की एक समूह की जरूरत होती है तो पहले अपनी टीम बनाई अपना समूह तैयार करो फिर हर जंग लड़ने के लिए तैयार हो जाओ अपने साथियों के अंदर वो जज्बा वो हुनर भरो जिसके लिए उनकी जरूरत है कोशिश करके देखो घबराओ मत वक्त के साथ सब बदलता है जिंदगी में आगे बड़ों आगे बढ़ना सिखो सबसे आगे निकलना सिखो पीछे मत देखो जो पीछे रह गया उसे पीछे रहने दो वक्त वक्त की बात है जीवन भर कोई आपके साथ नहीं रह सकता इसलिए अकेले रहना सिखो