Kabrasthan ki aawaz - 1 books and stories free download online pdf in Hindi

कब्रस्तान की आवाज - 1

कब्रस्तान लफ्ज सुनते ही हमारे जहन मे एक ही ख्याल आता है " खौफ" से रूह कांप जाती है ऐसी ही एक खौफ से भरी कहानी है एक शहर की ऊंची मंजिला इमारत बहुत ही खूबसूरत और रहस्य से भरी इमारत हर खूबसूरत चीज की एक खौफनाक दास्तान होती है! आज भी दुनिया में कई ऐसी कब्रस्तान है जहां सच में कई प्रेत आत्माए दिखती है ऐसी ही एक आवाज जो सुनकर हर कोई मनमोहित हो जाता ! किस्मस की रात थी मैं और मेरे मित्र क्रिस्मस की पार्टी कर के घर लौट रहे थे मेरा घर जहाँ मैं सालों बाद अपने घर लौट कर आ रही थी रात के करीबन १ बजा था मैं कार पार्क कर के अपने सामान के साथ लौट रही थी मेरे मित्र भी हम यहाँ एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में आए थे! लिफ्ट से ऊपर आते है अपने घर की तरफ आते है रात को हम सब
झरोखे में बैठे थे फिर एक अचानक किसी के गुनगुना ने की आवाज आती हैं! मेरा एक मित्र उस आवाज को सुनकर वह बहुत ही आकर्षित होता है और वह उस मधुर आवाज से उसके करीब जाता है हम बातो में मगन हमें उस आवाज को अनसुना कर देते है ! वह जाता है तो इमारत के पास सामने एक बाग था वह उस बाग में जा कर उस आवाज के करीब पहुँच जाता है वहाँ उसे एक खूबसूरत लड़की दिखाई देती है
उस लड़की की आँखो मानो बहुत कुछ कह रही हो मानो कोई अफसरा पृथ्वी लोक पर आ गई हो ! वह उसे पुकारता है " हेलों मैडम " क्या मैं आपसे बात कर सकता हूँ ?
जी आप कौन और यहाँ आप! जी ये जो संगीत था आपकी आवाज थी क्या? बहुत ही खूबसूरती से और उम्दा आवाज है आप की क्या आप मुझसे दोस्ती करोगी! नही हम अजनबीयों से बात नही करते अरे मैडम बस आपके संगीत के चाहक है ! pls मैं यहाँ आज ही आया हूँ यहाँ सामने की इमारत में ही रहता हूँ आप आइयेगा जरूर new year party में आइयेगा जरूर मेरा नाम शान है और आपका
जी अनामिका है ! वह वहाँ से घर आता है और फिर वह पूरी २ात सो नही पाता और बस उस का ही ख्याल आता है ! उस लड़की में कुछ तो बात थी ! फिर कुछ दिनों बाद वह New year के एक दिन पहले उस लड़की को देखता है उसी बाग में वह उसे निहारता है! फिर उसी सुबह देखता है कि बिल्डिंग के चौकीदार की रहस्मय मृत्यु हो जाती है उस बिल्डिंग में एक दूका ही मकान थे जहाँ कोई रहता था . वहाँ कुछ लोग थे जो खौफ में थे कि अचानक क्या हुआ? शान इस बात पर ध्यान नही देता है वह अपनी ही मस्ती में मगन होता है! New year की रात वह इंतजार करता है अनामिका का वह नही आती है इंतजार करते करते वह उसी जगह फिर जाता है जहाँ उसने उसे देखा था वह जाता है वही देखता है उसे कि दूर से आता देख उसे वह मुस्कराता है और उस लड़की को न्यू ईयर की शुभकामनाएं देता है और उसे पूछता है कि आप क्यों नही आए ! वह लड़की उस से बिना बात करे चलती जाती है बाग में वह उस लड़की को देखता है कि अचानक वह गायब हो जाती है वह चिल्लाता है और बेहोश हो जाता है फिर उसकी आँख खुलती है होस्पिटल में वह उठ कर चिल्लाता है रोहन देखता है उसे और वह शान को पूछता है कि क्या हुआ था कल रात और तुम वहां कैसे पहुंचे
शान बहुत घबराया हुआ था ! देखते है अब आगे Part -2 to be countinue