aisa kyo hota hai books and stories free download online pdf in Hindi

ऐसा क्यों होता है

केबीएल पांडे के गीत

ऐसा क्यों होता है

ऐसा क्यों होता है

कि धुले खुले आसमान में

अचानक भर जाते हैं

धुंए और आग की लपटों के बादल

धुंआ जिससे होना चाहिए था

हर घर में चूल्हा सुलगने का अनुमान

लपट

जिससे निकलना चाहिए थी

सिकती हुई रोटी की महक

लपट

जिसमें दमकता

खेलकर लौटे बच्चों

और काम पर से लौटे आदमी को

रोटी परोसती

ग़हिणी के चेहरे पर

सुख और सन्तोष

पर कहां से उपजी है

यह सीलन

जिसने आग और चूल्हे के रिश्तों में

भर दिया है ठंडापन

धुआं किसके इशारों पर

हो गया है बदचलन

ऐसा क्यों होता है

कि हर तरफ धधक उठता है

श्मशान

चारों तरफ बिखर जाती है

कटी हुइ चीख और कराहें

पास ही फडफडाता है

मुस्कराते चेहरे वाला

अधफटा इश्तहार

जिस पर लिखा है

हम सब एक हैं

ऐसा क्यों होता है

कि जानी पहचानी हवा में

अचानक धुल जाता है जहर

और आंखों का रास्ता रोक लेता है

कोई कारखाना

या नासमझ नफरत में तना हुआ चाकू

तब हर पहचान

एक मैने धब्बे में

बदल जाती है

दिशाओं की संभावना

पैरों के लिए नहीं

सिर्फ अंधेरों के लिए रह जाती है

ऐसा क्यों होता है

कि सपनों के लिए

जमीन तो बनती है

हमारी आंखें

और फसलें

बिश्रामर्ग़्रहों में उगती हैं

फिर घोषणा होती है

कि त्यौहार मनाया जायेगा

लुभावनी सूक्तियों के

सूखे बंदनवार

पानी छिड्क छिडक कर

घर घर टांगट दिये जाते हैं

फिर खुल जाता हैमोर्चा

हमें दे दिये जाते हैं

अदल बदल कर

वही पुराने हथियार

जो अश्वमेध पूरा हो जाने पर

वापस शस्त्रागार में रख दिये जाते हैं

कैसा हिसाब है

लडाई हम लडते हैं

जीत वे जाते हैं

लेकिन अब हमें

मौसम में बदलाव लाना है

ताकि सुबह की कामना लेकर

रात झंपी आंख के लिए

कल का सूरज

हादसा न बन जाये

शब्दो की मौत

यह कहने से

कि धरती कभी आग का गोला थी

आज बर्फीले मौसम को कतई दह्शत नहीं होती

शब्दो की तमक बुझ गयी है

व्याकरन कि ताकत पर

आखिर वे कब तक पुल्लिंग बने रह्ते

जब कि वे मूलत नपुंसकलिंग ही थे

तम्तमाये चेहरों और उभरी हुई नसो की

अब इतनी प्रतिक्रिया होती है

कि बांहो में बान्हे डाले दर्शक

उनमें हिजडो के जोश का रस ले

मूंग्फलियां चबाते रह्ते हैं

और अभिनय की तारीफ करते रह्ते हैं

यह रामलीला मुद्दत से चल रही है

और लोग जान गये हैं

कि धनुश टूट्ने पर

परर्शुराम का क्रोध बेमानी है

शब्द जब बेजान बेअसर हो जाये

तब अपनी बात सम्झाने के लिये

हाथ घुमाने के अलावा

और कौन सा रास्ता है

यह सन्योग है साजिश

कि जब जब कुछ काफिले

राजधानियो की विजय यात्रा पर निकल्ते हैं

नदिया पयस्विनी हो जाती हैं

और पेडो पर लटक्ने लगती हैं रोटियां

ताकि विरोध के बिगुल पर रर्खे मुन्ह

रास्ते से हट जाये

जब तक हम

पत्थरों पर अंकित आश्वासन बांच्ते हैं

तब तक वहाँ लश्कर मे जश्न होने लगता है

केबीएल पांडे की कविता

चांदी के कल्दारी दिन

रातों के घर बंधुआ बैठे बच्चों से बेगारी दिन

खूनी तारीखे बनकर आते हैं त्योहारी दिन ! 1

पेट काटकर बाबा ने जो जमा किए थे वर्षों में

उड़ा दिए दो दिन में हमने चांदी के कल्दारी दिन ! 2

नौन तेल के बदले हमने दिया पसीना जीवन भर

फिर भी खाता खोले बैठे बेईमान पंसारी दिन ! 3

कोर्ट कचहरी उम्र कट गई मिसल ना आगे बढ़ पाई

जाने कब आते जाते थे उसको ये सरकारी दिन ! 4

पैदा हुए उसूलों के घर उस पर कलम पकड़ बैठे

वरना क्या मुश्किल से हमको सत्ता के दरबारी दिन ! 5