carnival books and stories free download online pdf in Hindi

कार्निवाल

फरवरी महीना शुरू हो गया था गोवा में कार्निवाल की तयारी जोरो से चल रही थी इस बार संतान ने भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर कार्निवाल में भाग लेने की ठान लियी एक सुन्दर ऐसा उन्होंने चित्ररथ बनाया चित्र रथ के पीछे डांस करने के लिए मेंबर की खोच शुरू हो गयी

"हेलो एवरीवन "

"हेलो मैंने तुम लोगो को कार्निवाल के लिए डांस मेंबर चाहिए ऐसा सुना हैं "?

"हा "

"तुम डांस जानती हो "?

"हा "

"देखो ये हमारा ग्रुप फॅमिली की तरह हे तुम्हे यहाँ कोई तकलीफ नहीं होगी"

"या आय नो नताशा ने मुझे आपके ग्रुप के बारे में बताया "

"ओ नताशा को तुम जानती हो" ?

"हा वो मेरी बहन है "

"और मेरी स्कूल फ़्रेंड "

"तो फिर वेलकम इन आवर ग्रुप नताशा भी इस ग्रुप की मेंबर हैं "

"बाय द वे नाम" ?

"एना "

"और मेरा संतान"

"और ये मेरी फॅमिली "

एना ने स्ट्राइकर ग्रुप ज्वाइन किया हर किसीको डांस पार्टनर दे गए एना और संतान डांस पार्टनर बन गए हर दिन की प्रक्टिस उसमे हो रही हसी मजाक न जाने कब एना को उनके बिचका ही बना दिया कार्निवाल १० दिन पर आकर खड़ा था प्रक्टिस भी जोरो से चल रही थी

आज प्रैक्टिस आखिर दिन था कल उन्हें गोवा के राजधानी पणजी में पहिला परफॉरमेंस देना था सब लोग आ चुके थे बस एना का कोई पता नहीं था फ़ोन भी रिंग बजकर कट हो रहा था सब लोग परेशान थे

"ये एना भी ना कहाँ चली गयी "?

"रिलैक्स अमित आ जाएगी "

"नताशा हाल्फ न ऑवर पास्ट स्टिल शी इस नॉट हियर "

"अरे संतान वो यैसा कभी नहीं करती शी इस वेरी टाइम पंक्टएल "

"तभी नताशा की मोबाइल की रिंग बजी "

"हेलो एना कहा हो तुम हम कबसे तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं ?"

"लिसन नताशा "

"व्हाट आर यू ओके "

'यस आय ऍम "

"वि आर कमिंग देर "

"नो नताशा डोंट "

फ़ोन कट कर

"हे गायज एना गिर गयी उसके पैर को चोट लगी "

"व्हाट तो डांस का क्या संतान तुम्हारी तो पार्टनर जख्मी हो गयी "

"इट्स ओके सुमित उसकी हेल्थ मोस्ट इम्पोर्टनेट हैं कल मैं अकेले डांस करुगा "

"नताशा चलो हम एना के घर चलते है "

"क्या हुआ सुमित"?

"तुमने देखा अमित संतान गुसे किये बिना सब कुछ कैसे आसानी से बोल गया वैसे तो उसे कितना गुसा आता हैं"

"सच कहा सुमित "

नताशा और संतान ऐना के घर पहोचते है डोर बेल बजते ही एना की माँ दरवाजा खोलती हैं

"हाय आंटी "

'हाय बेटा"

"एना कहा है ?

"अपने रूम है"

नताशा और संतान एना के रूम में जाते हैं

"सॉरी संतान आज मेरी वजह से "

"नो एना पर ये कैसे हो गया "?

" फर्श स्लिपरी थी और में गिर गयी"

"तो डॉक्टर ने क्या कहा "?

"ठीक हो जायेगा मेडिसिन दी हे "

"ओके टेक केयर "

"यस नताशा"

दोनों एना के घर से निकलते हैं दूसरे दिन की दोपहर के बारा बजे सभी लोग पणजी पहुंचे तीन बजे कार्निवाल शुरू होने वाला था सभी डांस के कपड़ो में सुन्दर लग रहे थे पर संतान थोड़ा मायूस था पूरा पणजी शहर कार्निवाल के रंग में डूब गया था संतान ने अपना ग्रुप कार्निवाल के लिए रजिस्टर किया और सभी लोग कैसे अपना परफॉर्मन्स अच्छा दिखाना हैं इसपर बातचित करने लगे तभी एक लड़की ख़ूबसूरत डांस का ड्रेस पहने उनकी और आते संतान ने देखा

" अरे एना "

सभी सामने देखने लगे तो वो एना ही थी थोड़ा धीमी धीमी चल कर वो उनके पास पहुंची

"एना ये क्या "?

"क्या मतलब मेरी डांस प्रैक्टिस में यैसे ही गवा दु "

"पर एना तुम डांस कैसे कर सकती हो "?

"नताशा में करुँगी में हारनेवालों मे से नहीं हूँ "

"संतान आर यू रेडी "

"पर एना "

सबने लाख समझाया पर एना नहीं मानी आखिर वो भी ग्रुप में शामिल हुई न जाने क्यों संतान का चहेरा थोड़ा खील उठा था दोपहर के तीन बजे किंग मोमो और क्वीन जो कार्निवाल के खास व्यक्ति कह लाते हे उन्होंने हरा फ्लैग दिखा कर शुरू कियी

एक एक कर तरहे तरहे के चित्र रथ आगे बढ़ रहे थे स्पीकर से जोरो से संगीत का आवाज लोगो की कार्निवाल देखने के लिए भीड़ महौल को और आनंदमय बना रही थी संतान का ग्रुप आगे बड़ा सभी ने डांस के लिए अपनी पोजीशन ली

"धीरे धीरे एना"

"डोंट वोर्री संतान"

"डांस करते करते संतान का ग्रुप आगे बढ़ रहा था आखिर में कार्निवाल की परेड खत्म हुई "

"एना तुम ठीक हो ना "

"हा संतान तुमने मुझे खाफी संभाला हैं थैंक्स "

"नो थैंक्स यार इतनी चोट लगने के बावजूद तुमने जो हिम्मत दिखाई है हैट्स ऑफ एना"

वो दिन बीत चूका गोवा के अलग अलग शहर में भी कार्निवाल परेड में संतान के ग्रुप ने भाग लिया आज कार्निवाल की आखरी परेड थी कार्निवाल शुरू हो गया एना को संभालते संभलते संतान डांस कर रहा था परेड खत्म हुई

एना खुर्सी पर बैठी थी संतान उसके लिए पानी की बोतल लेकर आ गया

"लो एना पानी पिलो थक गयी ना तुम"?

"थैंक्स संतान "

"थैंक्स किस बात के लिए"

"तुम ने मेरी बहोतो केयर लियी हैं"

"अरे तुमने मेरे लिए चोट लगने के बाद भी डांस करने के लिए जो हिम्मत की हैं उसके आगे वो कुछ भी नहीं"

"फिर भी संतान "

"अगले साल तुम हो ना "?

"नहीं "

"क्यों एना पसंद नहीं आया हमारा ग्रुप ?"

"नहीं वैसे कुछ बात नहीं है "

"तो"

"अगले साल का अगले साल देखेगे"

'मतलब "?

"क्या हुआ एना "?

"कुछ नहीं '

"एना प्लीज़ अगले साल भी आ जाओ ना "

"प्लीज़ कम ऑन संतान प्लीज़ वैगरा "

"एना मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ "?

"बोलो"

"एना"

"बोलो संतान"

"विल यू बी माय लाइफ पार्टनर "?

"क्या"?

"हा एना जिस लड़की ने मेरे नाम के खातिर इतना बड़ा रिस्क उठाया तो वही लड़की मेरे लिए सबसे उप्पर होगी ना "

"पर संतान "

"देखो एना में तुमसे बहोतो प्यार करता हूँ और में तुम्हे हमेशा खुश रखुँगा अब तुम्हारे जवाब की बारी सोच समझ कर ही जवाब देना कोई दवाब नहीं हैं अगर तुम्हे ये मजूर नहीं तो हम एक अच्छे दोस्त बने रहेंगे "

"चलता हूँ मेँ "

"संभालो संतान "

"क्या हुआ एना दर्द हो रहा है पैर में "

"दर्द था संतना तुम्हने संभला तो चला गया "

"मतलब"

"जो मेरा इतना ख्याल रखता हैं और जिसने मेरा इतना ख्याल रखा वो भी एक डांस पार्टनर के नाते वो लाइफ पार्टनर क्यों नहीं बन सकता "

"क्या क्या '

"यस संतान अगले साल डांस प्लस लाइफ पार्टनर धूम मचाएंगे हम कार्निवाल में "

यहाँ कार्निवाल के आखिरी रंग में सभी गुम थे और वो दोनों प्यार के रंग में मशगूल थे