Muskan ek adhuri prem kahani - 6 in Hindi Love Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 6

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 6

दिनेश- अच्छा तो क्या करते हैं आपके भाई लोग जिसकी वजह से आप मुझसे फोन पर बात नहीं कर सकती

हैप्पी - दो भाई है मेरे

दिनेश- साले लोग बात भी नहीं करने देते

हैप्पी- कौन साले, किसके ? दो भाई है मेरे, एक दुबई में रहते हैं और दूसरे यहीं पर प्राइवेट बैंक में जॉब करते हैं

दिनेश- फिर तो वे बैंक में होते होंगे दिनभर

हैप्पी- नहीं उनका काम अलग है उसे लोन की रिकवरी के लिए जाना होता है जब मन होता है तब जाते हैं प्राइवेट बैंक का यही तो फायदा है आप वह छोड़िए ना, बताइए किसके साले

हैप्पी- आप कॉल करना ही नहीं चाहती है ना

हैप्पी- नहीं मम्मी भी घर पर होती हैं

दिनेश- हे भगवान आपका अलग से रूम नहीं है

हैप्पी- आपको क्या पता कितनी बेचैन हो आपसे बात करने के लिए हमारे यहां किसी का कोई रूम नहीं होता मेरिट है तो रूम अलग होता है

दिनेश- अच्छा

हैप्पी- आपने बताया नहीं किस के साले लोग

दिनेश- इतने पैसे वाले हो कर भी रूम नहीं बनाते यह लोग

हैप्पी- 😅😅😅

दिनेश- वह सारे पैसे से मेरे लिए एक आईफोन दिलवा देना

हैप्पी- एक बात पूछूं आपसे

दिनेश- हम्म

हैप्पी- आप प्यार करते हैं मुझसे, बताइए भी क्या सोच रहे हैं हां या ना नहीं भी करते हैं तो कोई बात नहीं बस झूठ बोल कर दिल ना दुखाना

दिनेश- प्यार की क्या बात करते हो हम जान दे देंगे आपके लिए

हैप्पी- मजाक नहीं कर रही सच बताइए

दिनेश- हैप्पी, प्यार हम सभी से करते हैं दोस्त भाई बहन मम्मी पापा सभी से वैसे ही आप से भी प्यार करते हैं

हैप्पी- यह जवाब नहीं हुआ मुझे साफ-साफ जानना है

दिनेश- क्यों जान कर क्या करोगे आप

हैप्पी- प्लीज बताओ ना यार

दिनेश- आप मेरे बेस्ट फ्रेंड से भी ऊपर हैं

हैप्पी- मतलब नहीं करते हैं ना

दिनेश- देखिए हैप्पी लव वाला प्यार ही सब कुछ नहीं होता उससे भी बड़ा होता है वह, जिसे हम सब कुछ शेयर कर सकें

हैप्पी- ठीक है

दिनेश- आप बताइए क्यों जानना था

हैप्पी- कुछ नहीं ऐसे ही

दिनेश- बताओ भी

हैप्पी- आपने जब मेरे भाई को साले लोग बोला तो मुझे लगा शायद....... सॉरी

दिनेश- कोई ना वह तो मेरे साले ही हैं मैंने बोला ना मोबाइल में मैं आपका हूं

हैप्पी- नहीं मुझे नहीं बनाना, फ्रेंड्स ही ठीक है क्योंकि मैं सीरियस हूं आपको लेकर। या तो सच में चाहिए या तो चाहिए ही नहीं

दिनेश- ओह फिर बात ही क्यों कर रहे हो जब चाहिए नहीं तो

हैप्पी- ओके बाय सॉरी आपका टाइम वेस्ट किया

दिनेश- सच्ची में जा रहे हो

हैप्पी- हां बट आई लव यू जान

दिनेश- मैंने नहीं बोला जाने को, आप ही जा रही हो अपने आप

हैप्पी- हां बट मैं जा रही हूं

दिनेश- मैं यही मिलूंगा हमेशा

हैप्पी- अब मैं नहीं मिलूंगी यह एप्प डिलीट कर रही हूं

दिनेश- ना जाओ ना प्लीज

हैप्पी- यार चाहते क्या हैं आप प्यार करना नहीं है जाने भी नहीं देते हो

दिनेश- आप मेरी बेस्टी हो

हैप्पी- नहीं मुझे नहीं बनना कोई बेस्टी वेस्टी

दिनेश- आपके साथ सारी बातें शेयर करनी है यह गलती आपकी हैं आपने ही यह आदत डलवाया है मेरे को, अब सजा भी भुगतना पड़ेगा

हैप्पी- ठीक है नहीं जाऊंगी पर मेरा जब मन करेगा मैं खाना खाना छोड़ सकती हूं आप मुझे नहीं बोलोगे

दिनेश- ओके मुंह तोड़ने आऊंगा मैं

हैप्पी- अच्छा तोड़ के दिखाओ जरा फिर बताती हूं

दिनेश- क्या बताओगे

हैप्पी- नहीं खाना मुझे कुछ

दिनेश- बताओ बताओ हैप्पी की बच्ची

हैप्पी- 😏😏

दिनेश- अच्छा बड़ा एटीट्यूड दिखा रहे हो

हैप्पी- आपकी वजह से अब सब डांट खानी पड़ेगी

दिनेश- ये सब छोड़ो क्या गिफ्ट है ये बताओ

हैप्पी- यही कि अब आपको मेरा मरा हुआ फेस दिखे आप पहले इंसान हैं जिसको बोलने की हिम्मत की थी मैंने मैं आपसे प्यार करती थी पर अब कभी किसी से नहीं बोलूंगी

दिनेश- हट पागल मैं जा रहा हूं सोने 🙄 मरने की बात दोबारा किया ना तो अच्छा नहीं होगा, बात भी नहीं करूंगा आपसे

हैप्पी- सच्ची में

दिनेश- हां 🙄

हैप्पी- अब तो रोज करूंगी ओए आपको तो पता भी नहीं लगेगा कब मर गई, जिस दिन मैसेज ना आए उस दिन समझ लेना मैं मर गई

अच्छा अब रिप्लाई भी नहीं करोगे बच्चू जिस दिन मैंने रिप्लाई नहीं दिया ना फिर मत बोलना... अभी भी रिप्लाई नहीं किया तो कल से हम भी रिप्लाई नहीं करेंगे

ओके यही बात है, फिर हम जा रहे हैं इस एप्प से आप खुश रहना बाय 👊👊👊👊

दिनेश- कहते हैं कि बार-बार अपनी मरने की बात करने से वह आदमी और अमर होता जाता है

हैप्पी- और कुछ

दिनेश- यही की पप्पी दो ना

हैप्पी- उस चुड़ैल से मांगो ना जो कॉल करती हैं आपको

दिनेश- सच्ची

हैप्पी- मुंह तोड़ दूंगी आप दोनों का

दिनेश- दोनों से क्यों, वह दे देगी 😋

हैप्पी- मेरे से तो अब कुछ मिलेगा नहीं और उससे मैं कुछ लेने नहीं दूंगी

दिनेश- अच्छा कैसे रोकोगे मुझे 😋

हैप्पी- आप को मेरी कसम है अगर अब उससे बात भी की तो

दिनेश- आ तो जा रहे थे ना अभी

हैप्पी- ठीक है अब जा रही हूं, जो मर्जी करो उस चुड़ैल के साथ

दिनेश- ज्यादा दूर मत जाना

हैप्पी- आपसे दूर जा रही हूं अब इतनी दूर कि आपको याद भी ना कर सकूं

दिनेश- कर पाओगे

हैप्पी- अगर मैं जिद पर आ गई तो आपको भुलाने के लिए मौत को भी गले लगा सकती हूं

दिनेश- ओके जिद ना करो दादी अम्मा

हैप्पी- यार जाने दो ना

दिनेश- जाओ पर हमेशा हैप्पी रहना एंड नो किल हिमसेल्फ

हैप्पी- माय लाइफ माय रूल्स

दिनेश- ओके जो करना है करो

हैप्पी- आपको क्या फर्क पड़ता है, बाय.... हैप्पी बर्थडे आपको दुनिया की हर खुशी मिले कभी भी आप उदास ना हो

दिनेश- हां हां खुद ही उदास करके जा रहे हो और बोल रहे हो कि उदास ना होना

हैप्पी- सो जाओ आप, क्या फर्क पड़ता है यार अगर मैं चली भी गई तो, जिंदगी में बहुत सारी हैप्पी आएंगी मेरे जाने के बाद, किस-किस के लिए उदास होते रहोगे

दिनेश- आपके जैसा कोई दूसरा नहीं आएगा

हैप्पी- अच्छा... अभी मॉम से कितनी डांट पड़ी पता है आपको

दिनेश- क्यूं क्या हो गया क्यों डांट पड़ी आपको

हैप्पी- दवाई फेंक दी इसलिए

दिनेश- वह मेरी गलती है की आपकी

हैप्पी- हम्म अभी फिर से मम्मी आ रही है भाई को लेकर वेट

दिनेश- ओके

कुछ देर बाद

हैप्पी- 😢😢😢

दिनेश- क्या हुआ

हैप्पी- भाई ने बोला सुबह हॉस्पिटल चलने को

दिनेश- बढ़िया तो हैं, लव यू साले साहब

हैप्पी- मुझे नहीं जाना 😞

दिनेश- जाना पड़ेगा बच्चा

हैप्पी- मुझे कुछ बोलना है, भाई का एक दोस्त है जो मुझे लाइक करता है

दिनेश- वाह क्या करता हैं वह

हैप्पी- भाई के साथ में जॉब करता हैं बट मैं लाइक नहीं करती उसे

दिनेश- बढ़िया है पहचान का है

हैप्पी- हां तभी तो सारा दिन यही पड़ा रहता है अभी भी यही है पानी देने आया था मैंने बोला थोड़ा जहर ला दो

दिनेश- 😅 क्या बोला उसने

हैप्पी- कुछ नहीं

दिनेश- लड़का शरीफ लगता है

हैप्पी- कल हॉलिडे कर लो ना प्लीज

रात के 12 बजे तक हैप्पी जाग रही होती हैं दिनेश को उसके जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के लिए.....

हैप्पी - हैप्पी बर्थडे जान 😘🥳 मैनी मैनी हैप्पी रिटर्न ऑफ द डे.. आप जियो हजारों साल साल के दिन हो एक लाख... भगवान करें आपको मेरी भी उम्र लग जाए

सुबह का समय दिनेश एक बड़ी मुस्कुराहट के साथ उठा मोबाइल पर फोन पर फोन‌ आ रहे थे, घर पर सभी ने दिनेश को विश किया साथ ही उसके रिस्तेदारो ने भी साथ ही सभी दोस्तों ने भी, व्हाट्सएप पूरा भर चुका था शुभकामनाओं से

दिनेश ने सबको धन्यवाद किया फिर उसका ध्यान हैप्पी के चैट पर गया

दिनेश- ओहो रात तक जाग रहे थे 🤗 आप थैंक यू सो मच हैप्पी 😊

हैप्पी- पार्टी, आपने हॉलीडे नहीं किया आज क्या यार इतना भी नहीं कर सकते, सारा मूड खराब कर दिया हॉस्पिटल जा रही हूं आकर बात करती हूं बाय

पर दिनेश कालेज जाने के लिए रेडी हो रहा था तो जवाब नहीं दे पाया

कुछ देर बाद

हैप्पी- हैलो
हॉस्पिटल में बैठी बैठी बोर हो रही थी
तो सोचा आपको मैसेज कर दूं
क्या जान आज भी बिजी हो आप
कहां बिजी हैं जनाब
बात नहीं करनी आज
बेबी नाराज हैं आप
मत करो बात रहो बिजी मुझे भी नहीं बात करने अब
खडूस कहीं का
बहुत परेशान करते हैं आप
बच्चू एक बार बात तो करो फिर बताती हूं
ओए हीरो
नहा रहे हो क्या
नहीं बात करनी ना तो मत करो
अपने टाइम का अचार डाल लो और खाओ
आज बर्थडे पर भी मुंह तुडवाना है आपने 👊👊

पर दिनेश कालेज में क्लास के बाद बर्थडे सेलिब्रेट करने की वजह से बहुत बिजी था इसलिए उसे मोबाइल देखने का टाइम ही नहीं मिला, फिर जैसे ही उसे मौका मिला उसने मोबाइल निकाला देखा तो हैप्पी के भर भर के मैसेज थे

दिनेश- सो सॉरी यार आज कॉलेज में बहुत बिजी था सारे दोस्त पकड़ कर बैठे हुए थे फिर अपने हॉस्टल चले गए थे वहां प्लान बना आज रात का

"मिल गया टाइम" हैप्पी नराज होते हुए बोली

हैप्पी- आपको क्या फर्क पड़ता है कोई वेट कर रहा हूं फिर भी

दिनेश- सॉरी ना बाबा मुझे पता है आप मॉर्निंग से मैसेज कर रहे हो लेकिन मैं क्या करता

हैप्पी- सारा मूड खराब कर दिया आपने

दिनेश- अभी नहाने जा रहा हूं खाना भी नहीं खाया मैंने सुबह से आता हूं बच्चा नहा कर

हैप्पी- बोला था ना हॉलीडे कर लो फिर मैसेज नहीं करोगे

दिनेश- आ जाओ फिर मूड बनाते हैं नहाते हैं दोनों साथ में

हैप्पी- जाओ जाओ मुझे नहीं करनी बात

दिनेश- सॉरी ना बाबा आओ ना आपको नहाना है तो फिर

हैप्पी- अपने दोस्तों के साथ करना जो भी करना है और हां उस चुड़ैल का भी मैसेज आया क्या ? बात करने का इरादा नहीं है क्या

दिनेश जल्दी से नहाकर आया - हां बोलो ना हैप्पी बात क्यों नहीं करेंगे

हैप्पी- क्या कर रहे हैं आप

दिनेश- बैठा हूं आप बताओ

हैप्पी- खाना खाया

दिनेश- खाऊंगा अभी

हैप्पी- खा लो फिर बात करते हैं

दिनेश जल्दी से खाना बनाकर खाया है फिर वापस मैसेज करने लगता है

दिनेश- हां अब बोलो, हेलो कोई है कहां चली गई मेरी छम्मक छल्लो

हैप्पी- आपके दिल में

दिनेश- सच मे

हैप्पी- हा, आज का क्या प्लान है क्या स्पेशल है

दिनेश- जैसा दिल चाहता है वैसा थोड़ी ना होता है हैप्पी, दिल तो चाहता था घर जाऊं वहां परिवार वालों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करूं, दिन में था आपसे बात करूं और भी बहुत कुछ पर जरूरी नहीं जो दिल चाहे वही हो

हैप्पी- हम्म

दिनेश- दोस्तों के साथ जाऊंगा इवनिंग में

हैप्पी- वापस कब आओगे

दिनेश- रात हो जाएगी

हैप्पी- आई हेट यू

दिनेश- क्यों

हैप्पी- कुछ नहीं

दिनेश- अब कुछ बोलो ना

हैप्पी- क्या बोलूं

दिनेश- आपको तो दिन भर बात करनी थी ना

हैप्पी- और कितनी पगलिया हैं

दिनेश- पगलिया तो एक ही है

हैप्पी- गुस्से में दिमाग काम नहीं कर रहा छोड़िए

दिनेश- गुस्सा क्यों हो हैप्पी

हैप्पी- गुस्सा हूं क्योंकि आप किसी और को चाहते हैं

दिनेश- किसको चाहता हूं

हैप्पी- किसी को नहीं

दिनेश- फिर

हैप्पी- फिर वो पोस्ट क्यू डाले... पोस्ट डाल कर आप ने आग में घी डालने का काम किया है

(दरअसल दिनेश ने अपने बर्थडे का एक पोस्ट डाला था जिसमें वह मज़ाक में सभी लड़कियों से एक फ्लर्ट वाली बात बोला था)

दिनेश- अरे मैं तो ऐसे ही पोस्ट करता हूं स्टाइल है बाबू भैया राजू का स्टाइल

हैप्पी- ओके सबके बाबू सोना बनना चाहते हैं आप

दिनेश- अरे ऐसी बात नहीं है बाबा, मैं बात ही ऐसे करता हूं

हैप्पी- ओके सही है फिर तो

दिनेश- पागल हो एक नंबर के आप

हैप्पी- थैंक यू

दिनेश- अगर कहीं से आपके फ्रेंड का नंबर मिल जाए और मैं उससे थोड़ा बात कर लूं तो आप तो अपने फ्रेंड को ही मार डालोगे

हैप्पी- करनी है बात आपको

दिनेश- हां क्यूं नहीं

हैप्पी- तो करो जाकर फिर मुझसे क्यों कर रहे हो बात

दिनेश- बिकॉज यू आर माय बेस्टी

हैप्पी- बस कहने की बात है, पता नहीं और कितनी बेस्टी होगी आपकी

दिनेश- दिल से पगलू सिर्फ आप हो

हैप्पी- सच्ची

दिनेश- हम्म

हैप्पी- मुंह तोड़ दूंगी आपका अगर मेरे सिवा किसी और से बात भी किया तो बहुत बुरे हैं आप 😕 बहुत परेशान करते हैं मुझे😭

ये रिश्ता क्या कहलाता है ?

®®®DINESH DIVAKAR"MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, प्रोत्साहन के लिए सिक्के भी भेजिएगा शर्माने की जरूरत नहीं है 😁 मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙


Rate & Review

Shashi Ghiya

Shashi Ghiya 1 month ago

Amit Yadav

Amit Yadav 2 months ago

Rohan Dubey

Rohan Dubey 3 months ago

DINESH DIVAKAR

DINESH DIVAKAR Matrubharti Verified 5 months ago

wow it's real story it's so lovely 😍😍😍😍😍😍super duper love story

Avnibhabhi

Avnibhabhi 4 months ago