Muskan ek adhuri prem kahani - 8 in Hindi Love Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 8

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 8

हैप्पी- गुड मॉर्निंग, कैसी तबीयत है अब

दिनेश- गुड मॉर्निंग हैप्पी, ठीक है अब थकावट की वजह से लग रहा था अब ठीक हूं

हैप्पी- रूम में ही हो आप, सुनो दूसरे अकाउंट से मैसेज कर रही हूं यह वाला अकाउंट बंद कर रही हूं उस अकाउंट से मैंने पहले भी आपको मैसेज किया था इस पर अब मैसेज मत करना

दिनेश- हम्म ओके

हैप्पी ने दूसरे अकाउंट से मैसेज किया

हैप्पी- हैलो जान, यह वाला अकाउंट भी मेरा ही है उस वाले पर अब मैसेज मत करना

दिनेश ओह, क्या बात है उसमें कोई प्रॉब्लम है क्या

हैप्पी- हम्म.. क्या हुआ आप कॉलेज नहीं गए अब कैसी है तबीयत आपकी

दिनेश- ना आज मन नहीं किया जाने का

हैप्पी- ठीक तो है आप

दिनेश- हां ठीक हूं हैप्पी

हैप्पी- खाओ मेरी कसम

दिनेश- हां बाबा आप की कसम ठीक हूं मैं

हैप्पी- ओके खाना खाया आपने

दिनेश- हां और आपने

हैप्पी- अभी हॉस्पिटल में हूं

दिनेश- आपसे बात कर सकूं इसलिए नहीं गया

हैप्पी- ओहो

दिनेश- हा आप अपना ध्यान रखना ठीक है मुझे कॉपी लिखना है बहुत सारा

हैप्पी- देख लेना एक दिन ऐसे ही प्यार हो जाएगा

दिनेश- अच्छा जी हो जाने दो

हैप्पी- रात को नींद नहीं आई आप मुझे प्यार ना ही करो तो अच्छा है

दिनेश- तो ऐसा है क्या पर नींद क्यों

हैप्पी- मेरा कुछ पता नहीं कब.... फिर बाद में अकेले रह जाओगे

दिनेश- हट पागल ऐसा नहीं बोलते आप तो हजार साल जियोगे, आपका डॉक्टर मैं हूं मुझे पता है समझे

हैप्पी- अच्छा जी फिर आपको भी जीना पड़ेगा मेरे साथ

दिनेश- हां जी लेंगे उसमें क्या है और सुनो आगे से मुझे कसम मत खिलाना, खिलाना पिलाना है तो अपने होठों का रस पिलाओ कसम वसम में क्या रखा है

हैप्पी- घर आ गई हूं, अच्छा जी रस पीना है आपको बिल्कुल नही... ऐसा क्यों लग रहा है जैसे आप भी मुझे प्यार करने लगे हैं बहुत स्ट्रांग वाली फीलिंग आ रही है बोलो ना जान

दिनेश- अच्छा पहले पिलाओ फिर बताते हैं

हैप्पी- पहले बताइए फिर पिलाते हैं

दिनेश- ना पहले पिलाइए फिर बताते हैं

हैप्पी- 😘😘😘 ओके चलो भी बताओ अब

दिनेश- लेडिस फर्स्ट

हैप्पी- कौन से जमाने में रहते हैं आप

दिनेश- लेटेस्ट वाले में

हैप्पी- तो बस फिर बताओ यहां पर सब इक्वल नहीं आप बताओ ना यार

दिनेश- अभी तक तो नहीं बेबी

हैप्पी- ओके खडूस

दिनेश- सॉरी बच्चा

हैप्पी- कोई बात नहीं

दिनेश- हो भी जाएगा तब भी कोई फायदा नहीं है

हैप्पी- नहीं होगा कभी भी आपको प्यार क्यूं

दिनेश- बताया तो था आपको हैप्पी

हैप्पी- अब उम्मीद भी नहीं रखूंगी प्यार की

दिनेश- ना आप दूसरा वाला समझ रहे हो

हैप्पी- कौन सा दूसरा वाला

दिनेश- मैं पहले ही प्रॉमिस कर चुका हूं मॉम डैड को इसलिए चाह कर भी मैं कुछ नहीं कर सकता शादी उनकी मर्जी से ही होगा

हैप्पी- यार मैंने भी बोला था ना शादी का नहीं बोलूंगी

दिनेश- बस प्यार दे सकता हूं मैं

हैप्पी- और चाहिए भी क्या

दिनेश- फिर ले लो जितना चाहिए

हैप्पी- नहीं आप को जबरदस्ती बोलने की जरूरत नही, नहीं प्यार करते तो कोई बात नहीं

दिनेश- ऐसी बात नहीं की मेरे मन में आपके लिए कुछ नहीं है बस मैं आपको दर्द नहीं देना चाहता

हैप्पी- अच्छा जी इतने दिन से झूठ बोल रहे थे फिर

दिनेश- डर लगता है आपके भाई से मैं मासूम बच्चा हूं और वह भयानक राक्षस खा जाएंगे मुझे

हैप्पी- हाए... मेरे भाई को ऐसा मत बोलो यार

दिनेश- फिर क्या बोलूं साले साहब को

हैप्पी- 😊

दिनेश- चलो अब यह सब छोड़ो हैप्पी

हैप्पी- हां तो अब बोलो

दिनेश- जो देना है वह दो

हैप्पी- नहीं पहले बोलो

दिनेश- ओके बट एक बार मैं कंफर्म करना चाहता हूं कि आप कोई फेक आईडी से मेरे को पागल तो नहीं बना रहे खाओ अपनी मॉम की कसम

हैप्पी- नहीं मुझे मेरी मां की कसम यार मैं ही हूं

दिनेश- सॉरी बट यह जरूरी है क्योंकि आजकल लड़के कहीं भी सेफ नहीं है

हैप्पी- अरे बाबा आप टेंशन मत लो मैं अपनी रियल आईडी से ही मैसेज कर रही हूं

दिनेश- ओके 143

हैप्पी- ऐसे नहीं

दिनेश- पता है हैप्पी अपने गांव में अपने ही समाज के लोग हमसे जलते हैं कि इनके लड़के लड़कियां पढ़ रही हैं जॉब कर रही हैं नानवेज नहीं खाते शराब आदि कुछ नहीं पीते करके, लड़कियों के साथ घूमते नहीं इसलिए मम्मी पापा कहते हैं हमें कि हमारी इज्जत तुम लोगों के हाथ में है बेटा बस इन सब से दूर रहना जब बोलोगे शादी करना है तो अच्छी सी बीवी ला देंगे फिर सारे गांव वालों को दिखाएंगे कि यह है यह हमारी परवरिश

हैप्पी- डोंट वरी जान मैं ऐसा कुछ नहीं बोलूंगी

दिनेश- सॉरी सॉरी मैं आपको पका रहा हूं ना अपनी बातों से

हैप्पी- नहीं नहीं आपको टेंशन हो रही है इसलिए आपने सब बोला

दिनेश- पता है आपसे बात करने की अब आदत बन चुकी है बट टाइम नहीं मिलता पढ़ाई की वजह से बात करने का

हैप्पी- आदत मत बनाओ यार कभी हम अलग हो गए तो

दिनेश- बोलते हैं जो सबके सामने हैप्पी रहता है ना वह बहुत अकेला होता है मैं भी वैसा ही हूं

हैप्पी- हां यह तो सच है आपकी बातों से समझ गई थी कितना अकेला फील करते हैं आप

दिनेश- तो फाइनली जिसके लिए आपके कान तरस रहे थे आखिरकार आपको सुनने के लिए आज मिल ही गया

हैप्पी- जल्दी बोलो यार कंट्रोल नहीं हो रहा है

दिनेश- आई लव यू हैप्पी जब तक साथ है तब तक यू आर माय लव

हैप्पी- आई लव यू टू मेरी जान 😘

हैप्पी- तो कल से इस बात को लेकर उदास थे आप या कंफ्यूज थे अपने मां बाप को दुख नहीं देना चाहते इसलिए यार जब मैंने पहले दिन से बोला था आपकी जहां मर्जी वहां शादी करो बट जब तक नहीं हुई है तब तक तो मेरे हो सकते हैं, मेरे मॉम डैड भी नहीं मानेंगे अगर मैं शादी का बोलूंगी आपसे करनी है तो

दिनेश- हैप्पी कितना सेम सेम कंडीशन है ना हम दोनों की

हैप्पी- मैंने तो सोच लिया या तो आप या फिर कोई नहीं पर आप कर सकते हैं शादी जिससे चाहो

दिनेश- सच्ची इतना प्यार

हैप्पी- हां

दिनेश- ना करो

हैप्पी- क्यों मेरी मर्जी

दिनेश-😊

हैप्पी-😘

दिनेश- चलो अब मुंह मीठा तो करो 😘

हैप्पी- किस खुशी में

दिनेश- भूल गई भुलक्कड़

हैप्पी- नहीं मजाक कर रही थी

दिनेश- अच्छा

हैप्पी- एक बात तो बताओ

दिनेश- हां बोलो ना

हैप्पी- अभी एकदम से यह सब कुछ समझ नहीं आया मुझे

दिनेश- क्या नहीं समझ आया

हैप्पी- आप तो किसी और से प्यार करते हैं ना

दिनेश- हां आज भी करता हूं और आगे भी करता रहूंगा

हैप्पी- फिर मुझसे कैसे

दिनेश- क्यों प्यार सिर्फ एक से ही हो सकता है क्या

हैप्पी- वह प्यार नहीं होता मिस्टर दिवाकर वह दिल्लगी होती हैं

दिनेश- ना बच्चा हमें तो सीधा प्यार होता है

हैप्पी- अच्छा अब मेरे बाद किससे होगा

दिनेश- भगवान ने जिसे बनाया होगा उससे

हैप्पी- ओके

दिनेश- कल के बारे में सोच कर दुख नहीं होना चाहिए जो आज साथ में उनके साथ हैप्पी रहो तो जिंदगी भर हैप्पी रहोगे

हैप्पी- बट मैं ऐसी नहीं हूं जो मेरे साथ आज है वह कल मेरे साथ मुझे चाहिए अगर वह नहीं तो कोई नहीं आपको पता है इस चक्कर मैं कितने प्रपोजल ठुकरा दिया मैंने

दिनेश- मैं रहूंगा ना आप मेरे को सब की तरह समझ रहे हो

हैप्पी- नहीं आप सब की तरह नहीं है जिसे हम चाहे वह मामूली हो ही नहीं सकता आप तो स्पेशल हैं

दिनेश- और हमेशा होंगे हम आपके लिए स्पेशल

हैप्पी- जी बिल्कुल जब तक जान है

दिनेश- ओके बेबी 😚

हैप्पी- 😚

दिनेश- अब यह सब छोड़िए बताओ क्या हुआ हॉस्पिटल में

हैप्पी- कुछ नहीं यार छोड़ो ना इतना अच्छा मूड है क्यों खराब करना चाहते हो

दिनेश- अच्छा चलो नहीं पूछता, फिर पिलाओ बहुत प्यास लग रही हैं या पानी ही पीना पड़ेगा अभी भी

हैप्पी- अच्छा जी रात में बहुत लेट सोए और जब नींद आई तो सपने में आप पाए आपको पता है सपना क्या आया

दिनेश- हां बताओ ना

हैप्पी- मैं आपके घर पर थी आपके साथ, आपके मॉम डेड से भी मिली दीदी से भी सब बहुत खुश हैं

दिनेश- अच्छा क्या बोले वे

हैप्पी- कुछ नहीं बस हग किया मुझे और रोने लगे मैंने बोला मम्मा रो क्यों रहे हो तो कुछ नहीं बोले बस मुझे और कसकर गले लगा लिया फिर मैंने चुप करवाया उनको फिर वे बोले यह खुशी के आंसू हैं

फिर दीदी बोले चलो आपके रूम में छोड़ कर आती हूं जिसके बाद आप आगे आए मेरा हाथ पकड़ कर दीदी से बोले रहने दो दीदी मैं खुद ही इनको ले जाता हूं तो सब हंसने लगे मैंने आपको बोला कमरे में चलो फिर बताती हूं आप भी हंसने लगे फिर जब हम रूम में अंदर जाने वाले होते हैं तो आप मुझे अपनी गोद में उठा लेते हैं मैं अपने दोनों हाथों को आपके गले में डालकर इस्माइल के साथ आपको देखती हूं आप मुझे देखते हैं और हम आपको

मैंने बोला कहीं यह सपना तो नहीं है तो आपने मेरा हाथ पकड़ा और हाथ पर किस करके बोला बिल्कुल नहीं फिर मैंने आपको हग कर लिया कितनी देर हम ऐसे ही हग करते खड़े रहे फिर अपने मुझे बिस्तर पर लिटा दिया और लाइट ऑफ कर दी हल्की हल्की रोशनी बाहर से आ रही थी

आप आकर हमारी गोद में अपना सर रखा और बोला हैप्पी इस पल का बहुत वेट किया था मैंने और मैंने हल्की सी मुस्कुराहट से आपके फोरहेड पर किस किया और तभी मेरी मॉम ने मुझे जगा दिया

दिनेश- ओह सीट पूरा मजा खराब हो गया होगा ना, सच में आपने ऐसा सपना देखा

हैप्पी- हां जब उठी तो एक इस्माइल थी फेस पर बड़ी वाली और भाई मुझे ही देख रहे थे और बोले क्या सपना देखा मैंने बोला कुछ नहीं 😁

दिनेश- हैप्पी आप यह सब ना बता करो मेरा लोअर बहुत टाइट है दर्द होता है बट बताया करो अच्छा लगता है

हैप्पी- अच्छा

दिनेश- चलो अब अरमान जगा ही दिए तो उसे शांत भी करो

हैप्पी- कैसे

दिनेश- अपना किस्सी वाला फोटो ही भेज दो

हैप्पी- मम्मी पास में है यार

दिनेश- फिर आप दूर चले जाओ

हैप्पी- रिश्तेदार भी आए हुए हैं नहीं जा सकती ना

दिनेश- क्या यार

हैप्पी- सॉरी ना कल से उल्टियां हो रही हैं

दिनेश- क्या खाया था

हैप्पी- बताया नहीं आप को, कुछ नहीं बस खिचड़ी खाई थी ब्लड भी आ रहा है उल्टी के साथ में कुछ देर पहले से

दिनेश- यह तो बहुत चिंताजनक बात है डॉक्टर को बताया आपने

हैप्पी- हां बताया

दिनेश- क्या बोले हुए

हैप्पी- कुछ नहीं आप फिर शुरू मत हो जाओ

दिनेश- क्या बताया डॉक्टर ने

हैप्पी- यार इसलिए नहीं बता रही थी कुछ, यार जब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप क्यों टेंशन ले रहे हो

दिनेश- मुझे फर्क पड़ता है ओके अभी उन बातों को नहीं पूछता ठीक है

हैप्पी- हां

दिनेश- बट आगे से सब बताना

हैप्पी- नहीं बताऊंगी, मेरी प्यारी सी जान को टेंशन क्यों दूं

दिनेश- जो मर्जी करो मुझे थोड़ा आराम करना है

हैप्पी- ओके आप आराम कर लो थोड़ा

दिनेश- आप अपना फोटो सेंड कर दो

हैप्पी- यार सब पास बैठे हैं पहले वाली डाल दू

दिनेश- हां पर जो नहीं भेजा है उसे त्यौहार में तो लिए होंगे ना बहुत सारा

हैप्पी- नहीं मैं ज्यादा फोटो नहीं लेती

दिनेश- लड़कियों को तो बस कैमरा मिल जाए फिर एक बार में ही 600-700 फोटो ले लेती है

हैप्पी- मैं नहीं लेती ओके आप रेस्ट करो

दिनेश- ओके पर पहले भेज दो देखकर सोऊंगा

हैप्पी- ओके यह देखो भाई ने आज मॉर्निंग में लिया था

दिनेश- वह हैप्पी कितनी खुश लग रहे हो आप, हमेशा ऐसे ही रहा करो ओके चलो मैं थोड़ा सो लेता हूं

हैप्पी- ओके

दिनेश- फिर मिलते हैं बेबी गर्ल

हैप्पी- उठते ही मैसेज करना मुझे ज्यादा देर नहीं रहा जाता आपके बिना बाय लव यू जान

कुछ देर बाद हैप्पी है रहा नहीं गया उसने दिनेश को मैसेज किया- हैलो उठ जाइए जनाब सपने में हम नहीं हैं, हमारा मन नहीं लग रहा उठ जाओ, यार बाकी नींद अपनी वाइफ की गोद में पूरी करना अभी के लिए हम आपको सोने नहीं देंगे

दिनेश- कंप्यूटर क्लास आ चुका हूं यार

हैप्पी- बताएं क्यों नहीं हम कब से वेट कर रहे हैं आपका

दिनेश- लेट से उठा फिर जल्दी से आना पड़ा यारा सॉरी

हैप्पी- गलत बात है

दिनेश- सॉरी यार अच्छा सर पढ़ा रहे हैं

हैप्पी- बुक से सही कर लो प्यार अब बाय 🙄

क्या होगा इन दोनों पागल लोगों का 🤭...................

®®®DINESH DIVAKAR"MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙


Rate & Review

Amit Yadav

Amit Yadav 2 months ago

Rohan Dubey

Rohan Dubey 3 months ago

DINESH DIVAKAR

DINESH DIVAKAR Matrubharti Verified 4 months ago

wow it's real story it's so lovely 😍😍😍😍😍😍super duper love story

ajay kumar

ajay kumar 4 months ago

Dipti Patel

Dipti Patel 4 months ago