Dusari Maa - 2 books and stories free download online pdf in Hindi

दूसरी माँ - भाग 2

जैसे ही मीठी के पिता की नींद खुलती है , बह अपनी घड़ी की तरफ देखते है और समय बहुत हो चुका होता है। मीठी के पिता जल्दी से उठते है और नाश्ता किए बिना ही अपने दफ्तर चले जाते है जाते जाते अपनी मां से कहते है, कि मां बच्चो का ख्याल रखिए गा में साम को जल्दी आऊंगा। मीठी की दादी मीठी को आवाज देती है और कहती है बेटा उठ जाओ सुबह हो गई है मीठी अपनी दादी की एक आवाज में उठ जाती है ,
दादी कहती है मैं पूजा में जा रही हूं,आप भईया का ख्याल रखना वो बाहर नही जाए।मीठी की दादी पूजा में बैठ जाती है,
मीठी बहार खेल रहे कुछ बच्चो को देखती है और उसका भी बाहर खने का मन करता है, बह गेट खोल के बाहर चली जाती है, और अपना बचपन जीने की कुछ कोशिश करती है, इसी बीच उदय उठ जाता है अपनी बहन को बह खेलते देख धीरे–धीरे गेट की तरफ आता है और घर से बाहर निकल जाता है ।उदय धीरे –धीरे घर से बहुत दूर चला जाता है। इधर दादी की पूजा समाप्त होती है बह बाहर आ कर देखती है दोनो बच्चे घर में नही है, बह घबरा जाती है गेट खुला देख कर उनके मन में बहुत से ख्याल आते है बह बाहर देखती है, मीठी दिखाई देती है बह उसको आवाज देती है, और पूछती है
बेटा उदर कहां है तुमने देखा उसे......
मीठी की चुप्पी साफ जाहिर कर रही होती है की उसको उदय के बारे में कुछ नही पता बह देख कर दादी डर जाती हैं, और उदय को खोजने लगती है, उदय को सब को सब कह देखने के बाद जब बह नही मिलता तो उसकी दादी घबरा जाती हैं।
उधर उदय को एक अजनबी ने उठा कर अपने पास बिठाया होता है बह एक साल के बच्चे को कुछ पूछ भी नही सकते और न उदय उस बता सकता है सभी लोग उसको देखते रहते है उदय रोता रहता है, जब दादी को उदय कही नही मिला तो उन्होंने अपने बेटे को फोन किया जल्दी ही मीठी के पापा घर आ जाते हैं।उदय के बारे में बह भआई पड़ोसी लोगो को पूछते है सभी पड़ोसी कुछ नही जानते उदय के बारे में उल्टा मीठी के पापा को कहते है कि, जब दूसरी शादी का बोले तो मना कर देता है। अब दो बच्चों को एक सत्तर साल की बूढ़ी मां के से संभाले पत्नी से पहले ही हाथ धो बैठ गए अब बच्चे को कुछ हो गया तो कोन जिम्मेदार होगा ।
मीठी के पापा उदय को खोजते–खोजते परेशान हो जाते है और घर आ जाते हैं,
फिर एक पड़ोसी आते है जो मीठी के पिता के बहुत अच्छे दोस्त थे वह कहते है की हाथ पर हाथ धरे कुछ नही होगा पुलिस अधीक्षक को खबर कर दें बह उदय को खोज लेंगे मिल जायेगा उदय परेशान नही हो,जल्दी ही मीठी के पिता और अंकल पुलिस के यहां जाकर उदय के को जाने की रिपोर्ट लिखा देते हैं......
आगे दूसरी मां (भाग –३)
दीक्षा दीक्षित
उत्तर प्रदेश मथुरा