Sath Zindgi Bhar ka - 48 books and stories free download online pdf in Hindi

साथ जिंदगी भर का - भाग 48

रूद्र आपने सारा और उनकी फैमिली को हमारी फ्लाइट का टाइम बता दिया था ना

सुनीता जी मासा बता दिया था लेकिन पता नहीं वह अभी तक क्यूँ नहीं आए

रूद्र उन्हें सारा को मैसेज करते हुए कहा वह सब न्यूयॉर्क आए हुए थे

रूद्र मोबाइल छोड़िए और सामने देखिए स्वप्न ने उसे धक्का देते हुए कहा

रूद्र ने सामने देखा और बस देखता ही रह गया सारा यू लुक सो ब्यूटीफुल इन साड़ी

सुनीता जी ने सारा की बनाएं ला बनाएं ले ली बला सारा ने सभी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया रूद्र अभी भी उसे एकटक देखे जा रहा था यह सारा आपने पहले कभी साड़ी क्यों नहीं पहनी

श्रावणी ने उसे गले लगाते हुए कहा वह एक्चुअली अगर हम पहले साड़ी पहने थे तो वह दिखावा होता ना

आप सबके सामने क्योंकि हम साड़ी में बिल्कुल कंफर्टेबल नहीं थी फिर भी सिर्फ आपको हम फ्रेश करने के लिए हमें वह सब करना अच्छा नहीं लगा सारा फिर अब क्यों ऐश्वर्या सिंपल है जी आप सभी ने हम जैसे हैं वैसे हमें पसंद किया तो अब हमें भी तो आपके पसंद का ख्याल रखना चाहिए

सारा ने कहा और सब के साथ चलने लगी भाई वह चली गई अब हम भी चलें सपने में से एक बार उसे धक्का दिया और रुद्र में होश में आया वह जल्दी से सारा की तरफ बढ़ गया

समवन इस लुकिंग सो हॉट रूद्र ने में धीरे से उसके कान में कहा और अपनी उंगलियां उसके खुले पेट पर चला दी रूद्र ने फिक्र सिहर उठी और अपने आसपास देखने लगी किसी ने उन्हें देखा या नहीं

उसके चेहरे पर स्माइल आ गई मीट मी अलोन सारा आई वांट टू टेस्ट माय स्वीट डिश

रूद्र ने अपने होठों पर से उंगली फिर आते हुए उसे आंख मार कर कहा नहीं सारा शर्मा गई

अरे ऐसे कैसे सबके पसंद का ख्याल रखना है और हमारे नहीं जी हां आपका ख्याल नहीं रखना हमें सारा वैसे साड़ी पहनना आती है आपको रुद्र भरी निगाह से उसे ऊपर से नीचे तक देखा नहीं बेबी डॉल ने पहनाई है

सारा आई वांट टू मीट हर आपकी ज्यादातर बातों में उन्हीं का जिक्र होता है रुद्र वेट कीजिए रूद्र उससे मिलने के लिए भी और इसके लिए भी सारा ने अपनी एक उंगली उसके होंठ पर रखी और शर्मा कर वहां से भाग गई

जोसफ और मेरी ने न्यूयॉर्क का सबसे महंगा 7 स्टार होटल बुक किया हुआ था सभी के लिए वह भले ही वही रहने वाले थे लेकिन इंगेजमेंट कल उनके घर से ही होने वाली थी

उन्होंने सभी को पूरी रिस्पेक्ट के साथ होटल छोड़ा और अपने घर आ गए कल शाम उन दोनों की engagement थी सारा के घर पर भी सभी मेहमान आ चुके थे

उसने अपने दोनों हाथों पर मेहंदी लगाई हुई थी ग्रेस ( फ्रेंड ) यह बेबी डॉल कहां है उसमें उसे यहां होना चाहिए था सारा ने चिढ़ कर ग्रेस से कहा सारा यार उस पर क्यों चिढ़ रही है तू पहले ही मेरी गर्लफ्रेंड नाराज है उसका गुस्सा मत बढ़ा तू

एरोन (सारा का भाई )

तू हम बेस्ट फ्रेंड में मत पड़ एंड जा मेरे लिए जूस ले कर आ सारा नहीं में नहीं ले कर आ रहा एरोन ने attitude दिखाया और ग्रेस को देखने लगा ओके मत ला ग्रेस यू सारा ने उसे आवाज दी

सारा डॉल को ही कॉल कर रहीं हैं वेट तो करो ग्रेस मैं वो नहीं कह रहीं थीं यू नौ व्हाट एरोन है ना सारा के आगे कुछ बोलने से पहले ही एरोन उसे अपनी और खींच लिया और उसे बेड पर बिठा दिया

ओ मेरी स्वीट सिस्टर गुस्सा मत होना मैं तेरे लिए जूस ........ snacks ...... .... ........ ....... ...... ड्रिंक्स सब लेकर आता हूं बस मेरी लाइफ में प्रॉब्लम क्रिएट मत कर

एरोन ने प्यार से उसे गले लगाया कीजिए और उसे उसके आर्डर को लेने चला गया सारा और ग्रेस उसकी हरकत पर खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाए

कलरफुल लाइट और फ्लावर्स से सारा का घर जगमग आ रहा था जोसफ ने अपनी बेटी के इंगेजमेंट में कोई कमी नहीं रखी थी

इंडियन और कॉन्टिनेंटल फूड स्टॉल हर तरह के ड्रिंक अट्रैक्टिव डेकोरेशन बहुत ग्रैंड अरेंजमेंट ऑर्गेनाइज की हुई थी उन्होंने इंडियन रीति-रिवाजों के साथ सभी का वेलकम हुआ तिलक इत्र और गले में फूलों की हार डाल कर पूरे सम्मान के साथ उन्होंने सभी को अंदर ले गए

एकांश और रूद और बाकी सभी घरवाले यह सब देखकर बहुत खुश हुए रूस ने स्वप्न को अपने पास बुलाया और कुछ कहा भाई सा क्या हुआ आप परेशान लग रहे हैं स्वप्न में एकांश से पूछा कुछ नहीं हम ठीक हैं

रूद्र से कहिए कि वह अच्छे से सब एंजॉय करें हमारे लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है

एकांश ने रुद्र की तरफ एक नजर देखते हुए कहा रोज न उससे अपनी निगाह से अली शेर ली फेयर ली एकांश मुस्कुरा दिया लेकिन उसकी बेचैनी कुछ कम नहीं हो रही थी

उसे आज बड़ी शिद्दत से आस्था की याद आ रही थी पार्टी में सभी को अपने अपने पार्टनर के साथ देख कर उसकी तकलीफ तो और बढ़ गई रूद्र यह लास्ट टाइम था

इसके बाद जो भी बोलना हो वह खुद जाकर बोलिए भाई साहब से स्वप्न हम भी तो यही चाहते हैं स्वप्न कि हम खुद उनसे बात करें लेकिन यह भाभी सा के वापस आने तक पहुंचे बंद नहीं है शूद्रों की आंखों में नमी थी सप ने उसे अपने गले से लगा लिया आखिर वह भी तो अपनी आस्था भाभी सा को बहुत मिस कर रहा था

बस कीजिए और स्टेज पर चलिए आपके ससुर जी ने सभी फैमिली को बैठने का इंतजाम वही कराया है इस वक्त मैंने कहा और वह दोनों स्टेज की तरफ चले गए कुछ देर में सारा भी वहां आ गई पिंक कलर के लहंगे में वह बहुत खूबसूरत दिख रहे थे रूद्र तो बस उसे ही देखता घायल ही हो गया रोज उन्हें बाद में देखे पहले रिंग एक्सचेंज कीजिए श्रावणी ने उसे छेड़ते हुए कहा और रूद्र शर्मा गया उसने सहारा का हाथ अपने हाथ में ले लिया 1 मिनट रूद्र ग्रेस. . . . . . . . . . एवं एरोन. . . . . . . . . डॉल कहां है सारा

सारा उसकी फ्लाइट डिले हो गई है वह आधे घंटे में आती ही होगी जोसफ डैड वह late late कैसे हो सकती हैं सारा नाराज हो गई

सारा माय लव वह मीटिंग के लिए बाहर गई थी ना बस इसी वजह से डोंट भी अपसेट चलो रंग पहनाओ Rudra वेट कर रहा है

सारा अभी भी नाराज थी दादा साहब माशा अगर रिंग सेरेमनी सारा के बेस्ट फ्रेंड आने के बाद की तो चलेगा क्या रूद्र ने सहारा को उदास देखते हुए कहा ओके बेटा कोई बात नहीं दादा शाह ने उन्हें इजाजत दे दी सभी हंसी-खुशी फंक्शन को इंजॉय कर रहे थे

Finally अब हो ही गई हमारी इस कहानी की हीरोइन की धमाकेदार एंट्री

Finally वह आ गई सारा ने इतनी जोर से कहा कि सब उसकी ओर देखने लगे उन्होंने उसकी नजरों का पीछा किया और बस देखते ही रह गए सबकी आंखों में नमी छा गई सामने से उनकी आस्था जो आ रही थी

वहां मौजूद सभी गेस्ट की नजरें भी आस्था पर थी डॉल तू आ गई सारा बहुत नाराज है तुझसे ग्रेस में उसे देखते ही कहा मर गए अब तो आस्था ने अपने सर को हाथ लगा लिया

ग्रेस एरोन हेल्प मी प्लीज...... प्लीज........ प्लीज ....... प्लीज ......... आस्था ने अपने चेहरे पर स्माइल और क्यूट सा एक्सप्रेशन लाते हुए कहा ग्रेस में उससे कुछ कहा और आस्था की स्माइल और ज्यादा बढ़ गई

एकांश के साथ-साथ सब उसे ही देख रहे थे उनकी छोटी सी आशा अब काफी बड़ी हो गई थी हाइट के साथ-साथ उसके फिगर और देखने में भी काफी बदलाव हो चुका था

उसका वह गोरा रंग और भी निखर चुका था जो उसकी उन खूबसूरत ग्रीनीश आंखों के साथ बेहद दिलकश दिख रहा था

उसकी स्माइल बाल सब कुछ बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा था और ऊपर से उसकी पहनी हुई साड़ी उसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही थी

इसे तुम्हें छोडूंगी नहीं एक तो लेट आई है और ऊपर से वही खड़ी हुई है

सारा की आवाज से सब होश में आए सरा आस्था की तरफ बढ़ चुकी थी स्वप्न...... मां...... वह भाभी सा है ना रुद्र खुशी से आंखों में आंसू ले पूछ रहा था

वह क्या जवाब देते उन्हें भी तो यकीन करना मुश्किल हो रहा था कि सामने उनकी छोटे से प्यारे से आस्था खड़ी हुई है डॉल आई हेट यू आई हेट यू सो मच क्या जरूरत थी

तुझे आज मीटिंग में जाने की तू समझती क्या है अपने आपको सारा अपने ही धुन में पता नहीं उसे क्या क्या सुना रहे थे और आस्था काम में उंगलियां डाल कर हंस रही थी

तू स्माइल कर रही है डॉल सारा ने उसकी तरफ देखा और चढ़कर उसके कानों में से उंगलियां निकाली

आस्था और बाकी सब पीछे हट गए बहुत उन्हें इस तरह पीछे जाता देख सारा ने चढ़कर कहा और अगले ही पल उसके ऊपर फूलों की बारिश हो गई

सारा खुश हो गई उसके साथ ही एक बॉक्स उसके हाथ में आगरा क्या है इसमें सारा ने एक्साइटमेंट में बॉक्स खोला खाली बॉक्स देखकर वह गुस्से से आस्था की ओर देखने लगी

आस्था ने इशारे से ही दरवाजे की तरफ देखने को बोला

वाओ लगभग वहां मौजूद सभी गेस्ट के मुंह नहीं अल्फाज निकल रहे निकल रहे थे

जो उन्होंने अपने सामने सबसे महंगी और

साइन व्यू मिरर लैंबॉर्गिनी देखी

डॉल सारा इमोशनल हो गई यह सब बाद में पहले engagement कर ले आस्था न होठों का पाउट करते हुए अपनी अपनी आंखें न मिच मिचाते हुए कहा

पर एकांश के साथ-साथ वजह मौजूद सभी का दिल धड़क उठा चले आस्था ने सारा का हाथ पकड़कर कहा और उसे अपने साथ स्टेज की तरफ ले जाने लगी यार तेरी वजह से तो मैं ऐसे नीचे आ गई सब क्या सोचेंगे सारा को अब टेंशन हो रही थी

कुछ नहीं और ना ही कोई आपसे कुछ बोलेगा आस्था ने सबकी तरफ देखकर कहा तू हूर की फैमिली के बारे में इतना कैसे जानती है तेरे बताए हुए सारी बातें आज तक सच हुई हैं सारा ने कहा

फैमिली आस्था के चेहरे पर दुख भरी मुस्कान आ गई उसने सारा को रूद्र के बाजू में खड़ा किया और अगले ही पल रूद्र ने उसे जोर से गले लगा लिया

आई मिस यू

आई मिस यू

आई मिस यू

आई मिस यू

आई मिस यू सो मच

रूद्र ने रोते हुए जाने कितनी बार कहा सारा और उसकी फैमिली हैरान थी लेकिन वह खामोश रहे आस्था आप सच में है ना

रुद्र ने उसके चेहरे पर हाथ रख कंफर्म करने की कोशिश की आस्था ने हंसते हुए हां में सिर हिलाया रोज एक बार फिर उसके गले लग गया था इंगेजमेंट करें सारा वेट कर रही है

आस्था ने सबकी और स्माइल करते हुए देखा और इंगेजमेंट के लिए सबसे इजाजत मांग ली

रूद्र ने खुशी के साथ सारा को रिंग पहना दी और सारा ने भी रूद्र को रिंग पहनाई हालांकि वह कंफ्यूज थे कि रोज ने आज तक उगले क्यों लगाया फिर भी रोज की खुशी उसे उसकी आंखों में दिख रहे थे

इसलिए वह खामोश रहे आस्थ एकांश ने उसे पुकारा जो सिर्फ उसे ही एकटक देखे जा रहा था आस्था ने अब तक उसकी तरफ एक बार भी नहीं देखा था

रूद्र दा पहले फंक्शन अच्छे से होने देते हैं फिर बात करेंगे आस्था ने कहा और नीचे चली गई डॉल सुनो तो सारा सारा बाद में बात करते हैं और आप सभी यही रहे रुद्र और सारा के साथ हम बाद में बात करेंगे

आस्था ने सबसे कहा और नीचे चली गई सभी ने उसकी बात मान ली एकांश को अब वहां रुकना बहुत मुश्किल हो रहा था

ऊपर से आस्था आस्था का उसे यू इग्नोर करना उसे तकलीफ दे रहा था लेकिन रूद्र की खुशी के लिए वह यही खड़ा हुआ था और दूर से ही आस्था को देख रहा था

न्यू पार्ट आप सभी सोच रहे होंगे कि मैंने 2 दिन से एपिसोड क्यों नहीं डाला 2 दिन से एपिसोड मैंने जानबूझकर नहीं डाला क्योंकि मैं इतनी मेहनत से स्टोरी लिखती हूं

और आप सभी लोग मेरी स्टोरी की रेटिंग बहुत कम कर रहे हैं फाइव स्टार रेटिंग से आप लोगों ने 4 स्टार तक इस स्टोरी को पहुंचा दिया है

अगर आपको यह स्टोरी नहीं पसंद आ रही है तुम मुझे बता दे मैं यह स्टोरी लिखना बंद कर दूंगी

लेकिन मेरा इससे कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा लोग हो चुका है तो मैं इसीलिए यह स्टोरी ko likhna band kar kar Dungi aap Logon Ko Agar yah story Pasand a rahe hai to rating change bhi kar sakte hain

मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा की फाइव स्टार से मेरे स्टोरी की रेटिंग फॉर स्टार आ गई है अगर आप लोगों को स्टोरी नहीं पसंद आ रही है तो कमेंट में मुझे बता दीजिए मैं अपना टाइम वेस्ट नहीं करूंगी अब से bye bye