The Unknown Planate - 1 books and stories free download online pdf in Hindi

दी अननोन प्लेनेट: - 1

दी अननोन प्लेनेट:

भाग- 1

ज़रूरी सूचना-

यह कहानी केवल कल्पना पर आधारित हैं किसी भी वास्तविकता से इसका मेल केवल संयोग मात्र है, केवल मनोरंजन की दृष्टि से ही अध्ययन करें।

***

22 जुलाई सन 2029 एक ब्रिटिश स्पेसक्राफ्ट स्पेस में घूम रहा था उस स्पेससक्राफ्ट में कैप्टेन जूलिया सहित 10 और एस्ट्रोनॉट्स थे।

जूलिया अपने कमरे में बैठी थी उसके टेबल में कुछ पेपर्स और पेन यहां वहां बिखरे पड़े थे और वो उसे समेटने में व्यस्त थी तभी उसे ज्ञात हुआ कि कोई उसके कमरे की ओर बढ़ रहा हैं उसने कमरे के दरवाजे की तरफ नज़र दौड़ाई ठक- ठक, दरवाज़े पे दस्तक हुई

कौन हैं? जूलिया ने प्रश्नभाव से पूछा

कैप्टन मैं स्टुअर्ट... दरवाज़े के दूसरे तरफ से आवाज़ आयी

हम्म..आजाओ

जूलिया कुर्सी को पीछे धकेलते हुए उठ खड़ी हुई और कुर्शी खर्र- खर्र की आवज़ के साथ कुछ कदम पीछे घिसट गयी

जूलिया- क्या हुआ?

स्टुअर्ट- कैप्टेन, सर एलन आपसे बात करना चाहते हैं

जूलिया- तुम चलो में अभी आती हूँ

स्टुअर्ट- जी कैप्टन, और वो लंबी कदमों से कमरे के बाहर चला गया और मुड़ते हुए दरवाज़ा वापस लगा गया

जूलिया अपनी कुर्सी को दूर करते हुए टेबल में बिखरे पेपर्स को समेटते हुए कुर्सी में पेपर्स को जमा रही थी कुछ ही देर में पेपर अच्छे से असाइन हो चुका था वो अब कंट्रोल रूम की तरफ बढ़ने लगी बीच बीच में वो अपने आसपास के कमरों में भी नज़र डाल रही थी लगभग 30- 35 कदम चलने के बाद वह कंट्रोल रूम में पहुच चुकी थी सामने कंप्यूटर चालू था एलन उसका इंतेज़ार कर रहा था उंसने माइक को अपने तरफ किया और हेडफोन्स को कानों में पहन लिया-

जूलिया- यस सर आपने मुझे बुलाया?

एलन- हां, जूलिया तुम्हे और तुम्हारे टीम को स्पेस में गए हुए 584 दिन हो चुके हैं और कितना समय लगने वाला हैं?

जूलिया- 122 दिन सर

एलन- अच्छा तो तुम 122 दिनों बाद लौटना शुरू करोगे?

जूलिया- यस सर

एलन- तुम्हे पृथ्वी पहुंचने में कितना समय लगने वाला है?

जूलिया- 230 दिन सर

एलन- वैसे सबकुछ ठीक हैं ना? कोई तकलीफ तो नही?

जूलिया- बिल्कुल नहीं सर दिक्कत होने पर मैं आपसे संपर्क करूंगी

एलन- ठीक हैं मैं तुमसे किसी और दिन बात करूंगा संपर्क में बने रहना

जूलिया- यस सर, थैंक यू

और एलन ने कैमरा बंद कर दिया और जूलिया भी वापस कंटरोल रूम से अपने कमरे की तरफ पहुंचने लगी

कुछ ही देर में वो वापस अपने कमरे में आगयी और कुर्सी में बैठकर बस चैन की सांस ली ही थी की वापस उसे किसी के जूतों की आवाज़ सुनाई दी जो उसके कमरे की तरफ ही बढ़ रही थी वो अनुमान लगा ही रही थी कि जूते की आवाज़ में तेज़ी आगयी मानो कोई तेज़ी से दौड़ने लगा हो और कुछ ही देर में उसके दरवाज़े में दस्तक हुई इस बार उसकी एस्ट्रोनॉट्स की टीम के रक्षा विवेशषज्ञ जेफ था वो हाँफते हुए कमरे के बाहर से आवाज़ देने लगा- कैप्टेन, जेफ हिअर

जूलिया- कम इन

जेफ झटके से पलक झपकते ही कमरे में घुस गया

क्या हुआ? जूलिया उसकी तरफ आश्चर्य से देखती हुई बोली

जेफ- कैप्टेन स्पसक्राफ्ट के 2 इंजनों में खराबी आ रही है, बार बार चलते चलते बन्द हो रही है हमें जल्दी ही उसे ठीक करना होगा वरना बचे हुए आखरी इंजन में ज्यादा प्रेशर पड़ने की वजह से उसमे भी कई दिक्कतें आ सकती है।

जूलिया- तो उसे ठीक करो किसकी राह देख रहे हो?

जेफ- इंजन कभी भी बंद चालू हो रही है इस स्थिति इंजन के नज़दीक जाना ठीक नही है।

जूलिया- तो अब क्या किया जाए?

जेफ- हमें इमरजेंसी लैंडिंग करनी होगी और उसके बाद ही तीनो इंजिनों को बंद करके निरीक्षण करना होगा।

जूलिया- क्या तुम पागल हो? इमरजेंसी लैंडिंग.. इसका मतलब जानते हो?

जेफ- जी कैप्टेन इसमे बहुत रिस्क है, लेकिन जीवित बचने की संभावना तो है।

जूलिया- यहां आसपास कोई उतरने की जगह भी तो होनी चाहिए? हम कहीं भी तो नही उतर सकते न?

जेफ- एक ग्रह है जहां पहुंचने में हमें लगभग 2 घंटे और 45 मिनट्स लगने वाले है और हम वहां 1 इंजन की मदद से पहुंच सकते हैं बाकी अब आपकी मर्जी। वह सिर झुकाते हुए बोला

जूलिया- ठीक है सबको सावधान रहने के लिए कह दो उस ग्रह के बारे में जानकारी इकट्ठा करो और पृथ्वी को समपर्क करो और उन्हें यह सूचना दो की कुछ तकनीकी खराबी के कारण हमें अज्ञात ग्रह में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ रही है।

जेफ- यस कैप्टेन, मैं सारी तैयारी करता हूँ। और वो बाहर जाने लगता है

जूलिया के चेहरे में लाचारी और बेबसी एक साथ नज़र आ रही थी उस ग्रह में कुछ भी हो सकता है पता नही वहां जाना ठीक है या नही यही विचार लगातार उसके दिमाग मे चक्कर लगा रही थी लेकिन और कोई रास्ता भी तो नही था अगर तीनो इंजन खराब हो जाएंगे तो स्पसक्राफ्ट दिशाहीन हो जाएगा इसलिए हमें न चाहते हुए भी आपातकालीन लैंडिंग करनी होगी और वो इसी सोच में डूबी रहती है कि अचानक उसे स्टुअर्ट की आवाज़ आती है की कुछ ही देर में वो लोग उस ग्रह में उतरने वाले हैं जूलिया उसकी तरफ देखकर सिर। हिलाती है

जूलिया- सबकुछ नियंत्रीत करने की कोशिश करना।

स्टुअर्ट- हमलोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कैप्टेन।

और जूलिया भी कंट्रोल रूम की ओर चली जाती हैं जहां वो लोग उस ग्रह के देख रहे होते हैं वहीं सबलोग हर चीज़ को अच्छे से नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे होते हैं देखते ही देखते वे लोग ग्रह के अंदर समाहित हो जाते हैं,

जमीन इस समय 95 किलोमीटर दूर है जेफ कहता है

अब 80 किलोमीटर, अब 75 किलोमीटर

अचानक उनका स्पसक्राफ्ट अनियंत्रित हो जाता है और तेज़ी से गिरने लगता है स्पसक्राफ्ट के अंदर चारो तरफ बीप बजने लगता हैं जूलिया फौरन उन्हें किसी चीज़ को तेजी से पकड़े रखने का आदेश देती है और सभी लोग अपने आसपास की मजबूत चीजों को पकड़ लेते हैं और आखिरकार उनकी स्पसक्राफ्ट जमीन से जा टकराती हैं जमीन में काफी गहरा गड्ढा हो जाता है चारो तरफ धुएं उठ रहे होते हैं जूलिया झटके से उठ खड़ी होती है जेफ?? स्टुअर्ट क्या तुमलोग ठीक हो? हां कैप्टेन कुछ हल्की चोटें और छोटी मोटी खरोचें आईं हैं

जूलिया- देखो बाकी सब किस हालत में है

स्टुअर्ट- यस कैप्टेन।

और वो निरीक्षण करने लगते हैं

स्टुअर्ट- कैप्टेन, लूसी का हाँथ टूट चुका है और वो इस समय बेहोश हैं।

जूलिया- बिल कहाँ हैं?

बिल जोकि उनके टीम का मेडिकल एक्सपर्ट था उस समय खुद का निरीक्षण करने में व्यस्त था हालांकि उसके सर से भी लगातार खून बह रही थी लेकिन जूलिया की आवाज़ सुनते ही बेचारा दौड़कर उधर जाता है और लूसी के हाथ को देखने लगता हैं,

इसकी हाथों में तो बहुत सूजन आगयी है बिल कहता है।

इसीलिए तो मुझे लगा कि हाँथ टूट चुकी है स्टुअर्ट झल्लाते हुए कहता है।

और बिल लूसी के हाँथ को घूमा कर व टटोल कर देखने लगता है

हम्म... फ्रैक्चर है प्लास्टर बंधने बस से ठीक हो जाएगा बिल संतुष्टि भरे स्वर से जूलिया की ओर निहारते हुए कहता हैं।

लूसी ठीक है यह सुनते ही जूलिया दूसरे सदस्यों को देखने दौड़ती हैं सभी को हल्की फुल्की चोट आई होती है जूलिया को स्वयम ज्ञात नही था। कि उसके सिर से भी लगातार खून बह रहा था बिल की नज़र उसके सिर से निकलते हुए खून में पड़ती है

बिल- कैप्टेन आपके सिर सो तो बहुत सारा खून बह रहा है।

जूलिया अपने सिर पर हाथ लगती है सचमे काफी खून बह रहा था

बिल दौड़कर जूलिया के पास आता है और उसके सिर का निरीक्षण करने लगता है

बिल- कैप्टेन आपके सिर में तो काफी लंबा चीरा लग गया है 6- 7 टांके लगाने लगेंगे आप बैठिये।

जूलिया- मुझे कुछ नही होगा बिल बाकी को देखो।

बिल- बाकी को स्टुअर्ट देख लेगा अगर आपका ज्यादा खून बह गया तो मुसीबत हो जाएगी और सामने ही रखे फर्स्ट एड बॉक्स से वो सारा समान निकालकर टांका करने लगता हैं।

बेचारा बिल स्वयम काफी चोटिल था उसके चेहरे में कई छोटी और गहरी घाव साफ नज़र आरही थी लेकिन ऐसी स्थिति में इंसान को अपने दर्द का आभास नही होता है उन्हें एक दूसरे को संभालने में 1- 2 घंटे लग गए। जेफ, जूलिया जेफ को बुलाती है

जेफ- यस कैप्टेन?

जूलिया- देखो की हमारे स्पसक्राफ्ट को कितना नुकसान हुआ है।

जेफ- जी कैप्टेन मैं पहले बाहर का निरीक्षण करता हूँ।

स्टुअर्ट- कैप्टेन, अंदर में ज्यादा नुकसान नही हुआ है हमें भी बाहर जाकर जेफ की मदद करनी चाहिए।

जूलिया- तुमने ठीक कहा स्टुअर्ट, लूसी तुम यहीं रहोगी बाकी सब अपना स्पेससूट पहनलो पता नही बाहर का वातावरण कैसा हो?

स्टुअर्ट- जी कैप्टेन, सभी अपना स्पेससूट पहनलो।

कुछ ही देर बाद सभी अपना स्पेससूट पहनके तैयार होते हैं

जूलिया- सबसे पहले मैं जाऊंगी मेरे आर्डर का इंतेज़ार करना उससे पहले किसी भी हालत में स्पसक्राफ्ट से बाहर नही आना।

और वो सबसे पहले अपनी दाहिनी कदम रखती है और आसपास नज़र दौड़ाने लगती है

यह जगह तो पृथ्वी जैसी ही है नीचे लगे घांस को हाँथ लगते हुए कहती है दो मुहाँ घांस हरे भरे पेड़ पृथ्वी जैसा जंगल एक सुंदर वन के समान उसने अपने हाथ मे लगे मीटर की तरफ नज़र घुमाई,

यहां तो ऑक्सीजन है? वो मानों खुद से सवाल कर रही हो, पेड़ है तो ऑक्सीजन होना सामान्य है उसके मन में विचार आया, हैं आजाओ वो सबको बुलाने का इशारा करती हुई बोली सभी नीचे उतरने लगते हैं उन्हें भी यहां का वातावरण देख के आश्चर्य होता है

जूलिया- यहां पर ऑक्सीजन है क्यो बिल? वो बिल की तरफ देखते हुई बोली।

बिल- यहां का वातावरण पृथ्वी से आठ गुना स्वच्छ है।

स्टुअर्ट- हां… क्योंकि यहाँ कार और बाइक्स नही है न, स्टुअर्ट मजाकिया भाव से बोला।

विलियम जो उनकी एस्ट्रोनॉट्स टीम का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति था कहता है-

विलियम अगर ऑक्सीजन है तो जीवन भी होगी यहां पर शायद किसी और रूप में?

स्टुअर्ट- हां यहां शायद शेर और चीते नही मिलेंगे। स्टुअर्ट मजाकीय भाव से बोला।

विलियम- क्या तुम अपनी बकवास बन्द करोगे? वो गुस्से से उसकी ओर देखता हुआ बोला।

स्टुअर्ट- गुस्सा क्यों करते हो? मैं तो बस माहौल हल्का कर रहा हूँ।

विलियम- हम अपनी सूट उतार सकते हैं कैप्टेन? वो स्टुअर्ट को अनदेखा करते हुए बोला।

जूलिया- रुको सबसे पहले में उतारती हूँ, और अपना हेलमेट उतारकर वो एक बार सांस लेती है और फिर अचानक जेफ की तरफ मुड़ जाती है

जूलिया- मेरी आँखों को देखो कही उनमे लाल या नीलापन तो नही?

जेफ- सबकुछ सामान्य लग रहा है।

जूलिया- जरा मेरी जीभ को देखो उसमे कुछ दिक्कत तो नही? वो अपनी जीभ बाहर निकलती हुई बोली।

जेफ- कोई दिक्कत नही नज़र आरही है बिल्कुल सामान्य है।

और जूलिया अपने हाथ मे लगे मीटर में देखने लगी जिसमे उसका ब्लड प्रेशर दिख रहा था।

बिल्कुल सामान्य है वो खुद से बोली.… ठीक है सभी अपने स्पेससूट्स उतार दो और हां कोई बिना बताए दूर नही जाना। वो सबको हिदायत देती हुई बोली।

और सभी इधर उधर घूम घूम कर जायजा लेने लगे कि स्पेसक्राफ्ट को कितना नुक्सान हुआ है।

बिल- यार जेफ।

जेफ- हां बोल क्या हुआ?

बिल- यार मुझे पेशाब लगी है मैं जाऊं क्या?

जेफ- कैप्टेन से पूछ लें।

बिल- कैप्टेन.… और वो जूलिया को अपनी छोटी उंगली दिखाकर इशारा करता है।

जूलिया- ठीक है जाओ लेकिन ज्यादा दूर नही।

बिल चलने लगता है और लगभग 15 कदम की दूरी पर एक झाड़ के पीछे चला जाता है

बिल को खड़े हुए 2 सेकंड भी नही हुए होते हैं कि अचानक सबको बिल की जोरदार चीख सुनाई पड़ी उसकी भयावह चीख अचानक हुए इस घटने से सभी चौंक पड़े जूलिया तेज़ी से उस ओर बढ़ चली उसके पीछे सभी लोग भागते हुए गए वहां जाने के बाद जो दृश्य उन्होंने देखा उससे उन्हें घोर आश्चर्य हुआ यह कैसे हो सकता है एकाएक जूलिया के मुँह से निकले ये शब्द हर किसी के मन मे दौड़ने लगे बिल…… जूलिया ने जोरदार आवाज़ लगाई क्योकि बिल वहां से गायब हो चुका था वो उन्हें कही नज़र नही आरहा था कहाँ हो?? वह चिंतित हो उठी,

मैं यहां हूँ… बिल कसमसाता हुआ बोला, वह आवाज़ ऊपर से आई थी सबलोग अपनी गर्दन ऊपर की ओर करके बिल को देखने लगे बिल ऊपर लटका हुआ था उसके दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे और दूसरी ओर एक बहोत बड़ा पत्थर लटका हुआ था सब समझ गए कि ये जाल था जो शायद किसी जानवर के लिए लगाया गया था पर गलती से बिल इसमे फंस गया।

स्टुअर्ट रस्सी काटो और बिल को नीचे उतारो, जूलिया कुछ सोचते हुए बोली।

स्टुअर्ट तेज़ी से स्पसक्राफ्ट में गया और एक चाकू ले आया और रस्सी काटते ही बिल धड़ाम से जमीन में गिर पड़ा।

बिल- ओह्ह मां…भारी आवाज़ से कमर पकड़ते हुए वो चिल्लाया।

स्टुअर्ट- बस कर क्या लड़कियों की तरह रो रहा है कमर नही टूटी है तेरी…चल उठ स्टुअर्ट उसे छेड़ते हुए बोलता है।

बिल- तू कभी कभी बहोत बोलता है स्टुअर्ट के बच्चे, बिल भर्राई आवाज़ में बोलता है।

जूलिया का ध्यान अचानक विलियम पे जाता है।

जूलिया- क्या सोच रहे हो विलियम??

विलियम- सोच रहा हूँ कि ये फंदा लगाया किसने होगा? अक्सर इस फंदे को अफ्रीका के जंगलों के आदिवासी लगाते हैं जंगली जानवरों का शिकार करने और यहां मुझे अफ्रीकी फंदे को देखके काफी आश्चर्य हो रहा है… शायद इस अज्ञात ग्रह में भी शिकारी है जो इस तरह से शिकार करते है और हो भी सकता है कि शायद वे नरभक्षी हो?

जूलिया- क्या सचमे?

विलियम- मेरा अंदाज़ा तो यही कहता है शायद गलत भी हो लेकिन जाहिर से बात है जंगली जानवर तो घात लगाकर शिकार करते हैं, फंदे तो हम इंसान ही लगाते है कभी देखा है शेर को जाल बिछाते हुए?

जेफ- मैं विलियम की बातों से सहमत हूँ, जेफ विलियम के कंधे में हाथ रखते हुए बोलता है।

जूलिया- बिल तुम ठीक हो? जूलिया अपना ध्यान बिल की तरफ केंद्रित करती हुई बोली।

बिल- हा ठीक हू…. बिल उठने लगता है।

जूलिया- विलियम क्या यह पता लगाया जा सकता है कि ये जाल किसने बिछाया था??

विलियम- बिल्कुल बहोत ही आसान तरीके से…

वो कैसे?? स्टुअर्ट प्रश्नात्मक मुद्रा में पूछता है।

विलियम- इतने बड़े एस्ट्रोनॉट हो गए लेकिन अक्ल पैसे भर की नही लगाते, विलियम स्टुअर्ट का मज़ाक उड़ाते हुए कहता है।

स्टुअर्ट- मज़ाक मस्ती चलती रहेगी तुम प्लान बताओ, वह बात पलटते हुए बोला।

विलियम- शिकारी किसी भी ग्रह का हो उसकी एक सामान्य सी मनोविज्ञान होती है… अगर उसने यहां जाल बिछाया है तो वो यहाँ ये देखने आएगा ही कि उसका शिकार फंसा की नहीं? हम यहाँ 2- 3 कैमरा लगा देंगे सब कुछ अपने आप पता चल जाएगा।

जूलिया- बिल्कुल ठीक विलियम!! वह संतुष्टि भरे भाव से बोली, लेकिन इस स्पसक्राफ्ट का क्या करे? वो इसे देख कर इसे कोई अज्ञात जीव समझे तो? या फिर हो सकता है कि वो लोग इसे देख के सतर्क हो जाएं।

विलियम- हाँ इसकी संभावना तो है क्योंकि इतने बड़े स्पसक्राफ्ट को छुपाया भी तो नही जा सकता।

विलियम- फिलहाल के लिए यहां 3 कैमरा लगा देते है और सब स्पसक्राफ्ट के अंदर चलो कोई किसी भी वजह से अकेले बाहर नही जाएगा सूर्य डूबने वाला है और हो सकता है कि यहां रातमें ज्यादा खतरनाक जानवर घूमते हों। विलियम सबको आदेश देता हुआ बोलता है। और विलियम अपने हाथों से तीन कैमरा आसपास लगा देता है।

रात हो चुकी थी चांदनी की हल्की हल्की रौशनी सब तरफ फैली हुई थी पूरा जंगल चांदनी की रौशनी से नहाया हुआ प्रतीत हो रहा था कभी कभी जानवरों की अजीब आवाज़ें वातावरण में सुनाई पड़ती थी सभी मोनिटर रूम में एकसाथ उन कैमरा के जरिये आसपास हो रहे गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थे तभी एक कैमरे में हलचल होती है विलियम उस कैमरे को फुलस्क्रीन करता है और वो लोग देखने लगते है उनका शक बिल्कुल सही निकल यह फंदा किसी इंसान ने ही लगाया था कद्दावर और हृष्ट- पुष्ट मनुष्य था देखने मे काफी बलिष्ठ लेकिन बिल्कुल जानवर जैसा बढ़ी बढ़ी दाढ़ियां और लंबे लंबे बाल कपड़े ऐसे के मानों भिखारी भी उससे अमीर लगें परन्तु वह इंसान था वह उस फंदे का निरीक्षण कर रहा था अजीब सा मनुष्य था।

जूलिया- चलो उसे पकड़ते हैं, जूलिया अपनी कुर्शी पीछे की ओर धकेलते हुए बोली।

विलियम- रुको हो सकता है कि उसके साथ उसके और कुछ साथी हो? हमे रिस्क नही लेना चाहिए। वो वापस अपने सीट में बैठ जाती है।

लगभग आधे घण्टे तक वह इंसान फिरसे वह उस फंदे को लगा रहा था फंदे को वापस लगाने के बाद वो पीछे मुड़ा ही था कि उस इंसान की नज़र कैमरे में पड़ जाती है वह उस कैमरा को पेड़ से निकलता है और देखने लगता है कुछ देर देखने के बाद वो पागलों की तरह हंसने लगता है।

तुम सब फंस गए हो?? अब तो चाह कर भी यहां से नही निकल पाओगे हाहाहाहा..वह फिर ठहाका मारकर हसने लगता है उसके मुंह से पृथ्वी की भाषा सुनना शायद उनकी जिंदगी का सबसे अजीब समय होगा मुझे नही पता तुम मेरी भाषा समझ पा रहे हो या नही? मैं वहां रहता हूँ, वहां एक सुरंग के नीचे बिल्कुल अकेला आप चाहें तो वहां आ सकते हैं वो कैमरे के साथ किसी इंसान की तरह बात कर रहा था मानो जान गया हो कि इस कैमेरे को कोई इस समय देख रहा है।

विलियम- जेफ, स्टुअर्ट चलो मेरे साथ… विलियम अपने सीट से उठते हुए कहता है।

जूलिया- मैं भी चलूंगी।

विलियम- कैप्टेन आप पर पूरे टीम की जिम्मेदारी है अगर आपको कुछ हो गया तो उस जिम्मेदारी का क्या? आप कैप्टेन हैं अगर आपको कुछ हो गया तो टीम का क्या होगा?

जूलिया- ठीक है जाओ जल्दी करो कहीं वो भाग न जाये।

विलियम- नही भागेगा… मुझे पता है वो कौन है।

जूलिया- कौन है?? जूलिया आश्चर्य से विलियम की तरफ देख रही थी उसकी आंखें बड़ी हो चुकी थी और चेहरे में आश्चर्य भाव झलक रहे थे।

विलियम- आप बस खेल देखिए, चलो दोस्तों वो मुस्कुराते हुए आगे बढ़ता है।जूलिया उसकी तरफ देखती ही रह जाती है और वापस वो कैमरे में देखने लगती है वो इंसान सचमें वहीं खड़ा रहता है।

कुछ ही देर में विलियम और उसके दोनों साथी उस इंसान के सामने खड़े होते हैं।

कौन हो तुम?? - स्टुअर्ट गुस्से भरे आवाज़ में बात पूछता है।

मैं सब बताता हूँ आप सब मेरे साथ आइये और अपने बाकी साथियों को भी लाइये।

जेफ और स्टुअर्ट विलियम की तरफ देखने लगते हैं।

हम्म…स्टुअर्ट सबको बुलाओ, विलियम विश्वास भरे स्वर में कहता है स्टुअर्ट कुछ ही देर में सभी को लेके वहाँ पहुच जाता है।

अब बोलो विलियम उसके तरफ देखते हुए बोलता है।

यहां बात करना सुरक्षित नही है आपलोग मेरे साथ आइये। वह इंसान सहजता से कहता है।

विलियम- चलो इसके साथ, आखिरकार यह भी तो एक पृथ्वी वासी ही है।

सबलोग विलियम की ओर आश्चर्य से देखने लगते हैं और वो अजीब सा आदमी चलने लगता है और बाकी सब भी उसके पीछे पीछे चलने लगते है लगभग 50 कदम चलने के बाद वो एक जगह लगी घंसों को हटाता है और वहां की मिट्टी को भी हटाता है कुछ ही देर में वहां एक गड्ढा खुद जाता है गड्ढा काफी गहरा होता है।

आप सब मेरे पीछे आइये। वह अजीब इंसान बोलता है और उस गड्ढे में कूद जाता है।

कुछ ही देर में नीचे से उसकी आवाज़ आती है- अब आपलोग एक एक करके आइये वो अजीब आदमीं सबको बुलाता है सबसे पहले विलियम अंदर छलांग लगाता है और ऐसे ही एक एक करके सभी उस गड्ढे में उतर जाते है सभी लोगों के आजाने के बाद वो लोग इधर उधर नज़र दौड़ाते हैं चांद की हल्की सी रौशनी से उस गड्ढे में भी रौशनी फैली हुई थी वो अजीब इंसान सामने की ओर रखे एक लंबी सी सीढ़ी को उस गड्ढे की छेद की तरफ घूमता है और उसपर चढ़ने लगता है ऊपर जाकर वो पास रखे एक चौकोन और बड़े से लोहे के टूकड़े पर थोड़ी मिट्टी और घांस लगाता है और उस गड्ढे के मुंह को बंद कर देता है गड्ढे का मुंह बंद होते ही वहां पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है और वो इंसान कहता है “डरने की कोई आवश्यकता नहीं मैं नीचे उतर रहा हूँ”

और वो व्यक्ति अंधेरे में अपना अनुमान लगते हुए नीचे उतर जाता है नीचे उतर कर वह कहता है-

सबलोग एक दूसरे का हाथ पकड़ लो और एक व्यक्ति का हाथ पकड़ते हुए पूछता है “आपका नाम क्या है” वह अजीब आदमी स्टुअर्ट का हाँथ पकड़ के पूछता है स्टुअर्ट अपना नाम बताता है फिर वह अजीब इंसान बोलता है- मैंने स्टुअर्ट का हाँथ पकड़ लिया है और अब स्टुअर्ट मेरे पीछे पीछे चलेगा मुझे यहाँ का रास्ता मालूम है तो सबलोग एक दूसरे का हाँथ पकड़ के चलिये और वो अजीब इंसान आगे आगे स्टुअर्ट का हाथ पकड़के चलने लगता है कुछ ही देर बाद उन्हें रौशनी नज़र आने लगती है वो रौशनी एक एकमरे से आरही होती है जो उस समय बंद था वो अजीब इंसान उस दरवाज़े को खोलता है और सबलोग एक एक करके उस कमरे में प्रवेश करते हैं अंदर जाते ही उनकी आंखें स्तब्ध रह जाती हैं वो आश्चर्य से एक दुसरे की ओर देखने लगते हैं अंदर का दृश्य सचमें विचित्र था।

दीवाल में चारो ओर अल्बर्ट आइंस्टीन, लियोनार्डो दा विंसी जैसे महापुरुषों की तस्वीर लगी थी और वो कमरा भी देखने में बिल्कुल पृथ्वीं के किसी कमरे की तरह ही था उस कमरें में बल्ब लगी हुई थी पास के किसी कमरे से मोटर की आवाज़ आ रही थी जो शायद बिजली पैदा कर रही थी कमरा वैसे बिल्कुल साफ था दाहिनी तरफ एक बहोत बड़ी अलमारी थी जिसमे केवल किताबें थीं उसी अलमारी के पहले एक टेबल और कुर्सी था जहां शायद वो इंसान लिखने का काम करता था सीध में एक बहुत बड़ा आईना था उस कमरे के ठीक बीचो बीच एक बेड था जिसमे गद्दे लगे हुए थे हर चीज़ सुव्यवस्थित थी बिल्कुल अपनी जगह पर।

आपलोग बैठिये….मैं बस दो मिनट में आया, वह अजीब इंसान उनकी तरफ कुर्सी बढ़ाता हुआ बोला।

और बगल के एक कमरे में चला जाता है कुछ ही देर बाद उस कमरे से किसी चीज़ के वाइब्रेट होने की आवाज़ आने लगती है।

जूलिया- विलियम…

विलियम- हां।

जूलिया- जरा देख के आओ अंदर क्या हो रहा है कमरे से अजीब आवाज़ें आ रही है।

विलियम- ठीक है मैं देख के आता हूँ और कमरे के पास जाकर दरवाज़ा पीटने लगता है “हम्म.. अंदर आजाओ विलियम” कमरे से आवाज़ आती है। विलियम अंदर चला जाता है।

कुछ देर बाद बाहर आके वह बोलता है “सर अभी शेव कर रहे हैं” कहते हुए विलियम अपनी कुर्शी पर वापस आके बैठ जाता है।

कुछ देर बाद वह इंसान कमरे से बाहर आता है इस बार उसे पहचानना मुश्किल था बिल्कुल गोरा चिट्टा पहलवान सा बलिष्ठ उसने अपनी ढाढ़ी और लंबे बाल साफ किया था जिसकी वजह से उसे पहचानना मुश्किल था कि वो यही इंसान है जो कुछ देर पहले आदिवासीयों जैसा दिख रहा था? नीचे एक मोटी सी जीन्स थी और ऊपर हल्के भूरे रंग का शर्ट था जिसे वह कोहनी तक मोड़े हुए था, वह अपने चेहरे से पानी साफ करता हुआ बाहर निकला एक पल के लिए सबलोग उसे देखते रह गए।

सामने रखी कुर्सी में आके वह बैठ गया।

जूलिया- अब बताओ तुम कौन हो? जूलिया हल्के से उसके ओर बढ़ते हुए बोली।

विलियम बताओ इन्हें मैं कौन हूँ।वह अजीब सा इंसान उसकी तरफ देखता हुआ बोला

जूलिया- हां विलियम बताओ? वो अपना सिर विलियम की तरफ घूमाते हुए बोली।

विलियम- सर मैं तो जनता ही हूँ कि आप कौन हैं लेकिन इन्हें अगर आप ही बताएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

जूलिया- बंद करो ये फालतू का सस्पेंस और तुम बार बार इसे सर क्यो कह रहे हो? मिस्टर तुम्ही बताओ तुम कौन हो वो झल्लाती हुई बोली।

मेरा नाम जैक नोलन है और कुछ लोग मुझे जैकोल भी कहते हैं। वह इंसान बोला।

सबलोग आश्चर्यचकित रह गए कोई कुछ नही बोल पा रहा था सब जैकोल को एक टक निहार रहे थे क्या विचित्र आदमी है? ये अभी तक नही मरा?

देखिए चौकने की आवश्यकता नही, जैकोल कहता है।

जूलिया- जिसे सूर्य पर मरा हुआ समझ कर छोड़ दिया गया था?वो आश्चर्य से उनके तरफ देखती हुई बोली।

जैकोल- हाँ वही जैकोल हूँ भई, वह मजाकिया स्वभाव से बोला।

जूलिया- विलियम, तुम्हे कैसे पता चला कि ये जैकोल है? वो विलियम की तरफ मुड़ते हुए बोली।

विलियम- मैं जैकोल सर से 2 बार मिल चुका हूँ।

जैकोल- और ये तीसरी बार है।वे दोनों ठहाका लगा कर हँसने लगते हैं।

जूलिया- कहाँ मिले हो?

जैकोल- स्पेशल स्पेस ट्रेनिंग के दौरान हम दोनों मिले थे मेरी ट्रेनिंग लगभग खत्म हो चुकी थी जब इसकी चालू हुई।

जूलिया- तो तुम यहाँ कैसे आये? जूलिया जैकोल की तरफ देखते हुए पूछती है।

जैकोल- अरे वो तो बहोत लंबी कहानी है पहले सब लोगों से मेरी परिचय कराओ।

जूलिया- हमलोग 11 लोग हैं मेरा नाम जूलिया वेन्सेन्ट है मैं इस टीम की कैप्टेन हूँ, यह जेफ लोरेन्ज़ है हमारी टीम का रक्षा विशेषज्ञ, विलियम को तो तुम जानते ही हो, वो जिसके हाथ में पट्टी बंधी है उसका नाम लूसी है, लूसी के बगल में जो खड़ा है उसका नाम बिल है हमारी टीम का मेडिकल एक्सपर्ट, और उसके बगल में जो है उसका नाम थॉमसन है और वो हमारी टीम का टेक्निकल एक्सपर्ट है, और उसके बगल में जो है हेनरी, नताशा, एलिसिया, एन्ना, माइकल और ये थी हमारी एस्ट्रोनॉट्स की टीम अब तुम बताओ यहां कैसे आये? और वो भी सूर्य से?

जैकोल- शुरू से बताऊं? वह गहरी सांस लेता है बोला.

जूलिया- है…. शुरू से…. सबकुछ.

जैकोल- वह सिर ऊपर करके कुछ याद करने लगता है फिर एकाएक ऊपर की ओर देखते हुए ही अपनी कहानी शुरू करता है-

(शेष कहानी भाग 2 में)

लेखक

- राघव शर्मा

“कुछ अन्य बातें-

यह कहानी मेरी पिछली कहानी दी लॉस्ट एस्ट्रोनॉट का दूसरा भाग है और उस कहानी में जैकोल नामक एस्ट्रोनॉट सूर्य में जाने के पश्चात रहस्यमय ढंग से गायब हो चुका होता है यदि आपने मेरी पिछली कहानी नही पढ़ी तो अवश्य पढ़ें तभी यह कहानी आपको समझ आएगी और इस कहानी का अगला भाग मैं जल्द ही अपलोड करूँगा, यदि आपको इस कहानी में कोई गलती दिखाई पड़े तो कृपया अनदेखा कर दें क्योंकि यह कहानी केवल मनोरंजन के दृष्टि से ही अध्ययन योग्य है कहानी पढ़ने के बाद अपने अनुसार रेटिंग्स दें और कमेंट करके अवश्य बताएं कि आपको यह कहानी कैसी लगी?”