Suljhe Ansuljhe - 12 books and stories free download online pdf in Hindi

सुलझे...अनसुलझे - 12

सुलझे...अनसुलझे

परिवार

यह बात सन 2001 की है| जब एक दिन अचानक ही मेरा मन हुआ कि कुछ समय उन अनाथ बच्चों को भी दिया जाये| जिनके भी शायद कुछ अनसुलझे अन्तरद्वंदों हो और मैं उनको सुलझा पाऊं| इसी विचार ने सवेरे से मेरे मन को घेर रखा था| चूँकि उस समय मैंने पी.एचडी करने का भी मानस बनाया हुआ था तो सोचा कि अगर संम्भव हुआ तो अपने शोध का विषय भी निश्चित कर लूंगी|

जब मैं अनाथाश्रम में पहली बार वहां के संचालक से मिली तो उनसे मिलना एक ईश्वरीय संजोग था| वह एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे,जिनका जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित था | लोग उन्हें बाउजी पुकारते थे| सो उनसे मिलने के बाद यही संबोधन मुझे भी बहुत भाया| उनका समाज के लिए करने का भाव, इस संबोधन के लिए बहुत उपयुक्त था|

जैसा कि बाउजी ने मुझे बताया था कि उनके जीवन का एक बड़ा हिस्सा किस-किस तरह से समाज को ही समर्पित है| उनकी बातों से मुझे भी प्रेरणा मिली कि मैं भी इन बच्चों के लिए कुछ करूँ | जब हमारी विस्तृत में बातचीत हुई और मैंने उनको अपने बारे में बताया कि मैं सामाजिक व चिकित्सा के क्षेत्र में काउन्सिल्लिंग से ही जुडी हुई हूँ|

तब उन्होंने मुझ से आग्रह किया कि मैं उनके द्वारा संचालित अनाथाश्रम की बारह से अठारह साल कि बच्चिओं को समय दूँ| उनको जीवन में आने वाली तरह-तरह की उलझनों और उनके समाधानों से अवगत करूँ| साथ ही उन्होंने मुझ से आग्रह किया था कि ‘बेटा! मुझे इन लड़कियों कि शादियाँ करनी है| अगर तुम्हारी समझाइश से यह बच्चियां भविष्य में अपने-अपने परिवार अच्छे से संभाल पाए तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा|’

उनका आग्रह ही इतना सकारात्मक था, कि मेरा इंकार करने का प्रश्न ही नहीं उठता था| यही मैं दिल से भी चाहती थी कि अपना कुछ समय इन बच्चो को भी दूँ|

उनके आग्रह के बाद हर ऱोज ही मेरा लगभग दो घंटा उन बच्चियों के साथ गुजरता था| उनके पढने-लिखने से लेकर हर ऱोज उनके अलग-अलग प्रश्नों और उत्तरों के बीच मेरा समय कब निकल जाता....मुझे पता ही नहीं चलता था| अलग-अलग बच्चियों के साथ मेरे अलग-अलग अनुभव रहे| उनकी जिज्ञासाओं से जुडी छोटी-छोटी उलझनों को मैंने बहुत ही सहज रूप से, उन्हें अपना बनाकर सुलझाने कि कोशिश की| काफ़ी हद तक मैं अपने कार्य में सफल भी रही| यह मुझे बच्चों ने ही मेरे प्रति उनके अपनेपन के भाव से महसूस करवाया|

मैं अक्सर अपनी जुड़वां बेटियों को भी वहाँ ले जाती थी| ताकि उनके मन में भी अनाथ बच्चियों के प्रति सहृदयता पनपे| मेरी बेटियों के बनाए हुए कार्ड्स उन बच्चों ने शादियाँ होने के बाद भी संभाल कर रखे| उनका ऐसा करना मुझे बहुत सुखद लगा|

खैर अनाथ बच्चों के साथ मैंने बहुत कुछ महसूस किया|

जब बच्चा किसी परिवार के बीच जन्म लेता है तब वह स्वतः ही, धीरे-धीरे उस परिवार के मूल्यों में ढलकर संस्कारित होता जाता है....क्यों कि कुछ गुण और दोष बच्चे में माँ और बाप दोनों से स्वतः ही हस्तान्तरित होते है| पर वो बच्चे जिन्हे अनाथाश्रम में छोड़ा जाता है या कहीं से उठा कर पहुँचाया जाता है...उन पर कुछ अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है क्योंकि इनमें से काफी बच्चे अपरिपक्कव या समय से पूर्व ही जन्म लिए हुए ही होते है|

जो बच्चे एक परिवार में जन्म लेते है वो अन्य रिश्तों के जुड़ते ही....विभिन्न भावों से स्वतः ही जुड़ते जाते है| ऐसे बच्चे अपने आप में एक मजबूत संबल महसूस करते है| दूसरी ओर अनाथ बच्चों में आत्मविश्वास और संवेदनाये पनपने थोड़ा अधिक समय लेती हैं|

इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि जिस बच्चे के कोख़ में आते ही माँ-बाप या माँ या अन्य घर वाले उसको पहले दिन से ही छोड़ने का मानस बना ले और मौका पाते ही उसको छोड़ने की योजना पर क्रियान्वन करें....तो ऐसे बच्चों की मानसिक तरंगे ,सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले बच्चों की मानसिक तरंगों से काफी भिन्न हो सकती हैं|

एक ओर बच्चे के पनपने से पहले ही उसके प्रति छोड़ने का भाव जुड़ा हुआ है | जोकि नकारात्मक तरंगों को जन्म देता है| दूसरी ओर परिवार में जन्म लेने वाले बच्चे के प्रति अपनाने का भाव जुड़ा हुआ है| जो कि सकारात्मक तरंगों को जन्म देता है| यह सब बातें किसी भी नवांकुर के पनपने में सकारात्मक व नकारात्मक सहयोग देती हैं|

यह सब बातें मुझे उन अनाथ बच्चियों के साथ समय गुजारने पर नज़र आई| नकारत्मक और सकारात्मक भावों के परिणाम हमको दोनों तरह के बच्चों के साथ समय गुज़ारने पर पता चलते है|

इसमें से जो बच्चे किन्ही परिवारों में गोद ले लिए जाते हैं| वह काफी कुछ उन परिवारों से भावनाओं और संवेदनाओं के रूप में ग्रहण कर लेते हैं| पर जैसा कि हम सभी जानते हैं, सभी बच्चे तो गोद नहीं जाते| जो बच्चे गोद जाने से रह जाते है और वहीँ रहकर पढ़ते है| उनके समर्थ व व्यस्क होने पर जब उनके विवाह होते हैं....तो उनको परिवार का असल रूप देखने व जीने को मिलता हैं| माना कि वो भी समय के साथ सभी को अपना लेते है पर उनको परिवार में ढलने में वक़्त लगता है|

मुझे ऐसी ही बच्चियों को हर तरह से तैयार करना था| मैंने उनको काफ़ी समय दिया| सबकी पढाई के बाद बहुत अच्छे से शादियाँ हुई| जब मुझे पता चला कि सब अपने-अपने परिवारों में ख़ुश हैं, मुझे भी दिल से प्रसन्नता हुई|

उस दौरान मुझे जो दिल से महसूस हुआ वो यह है कि अगर हम बच्चों को गोद ले सकते है....अगर हम समर्थ है तो जरूर गोद लें| बेशक़ यह बच्चे मजबूरिओं की उपज है पर इनको भी पनपने के लिए परिवार की ज़रूरत है| इस बात से कोई फर्क़ नहीं पड़ता कि बेटा गोद लिया जाये या बेटी| आज किसी भी बच्चे को परिवार देना सबसे बड़ी समाज सेवा है| इस विषय पर भी हम सभी को सोचना चाहिए|

प्रगति गुप्ता