Sex without love books and stories free download online pdf in Hindi

प्रेम रहित यौन-सम्बन्ध

किसी व्यक्ति के जीवन में सेक्स का सेंसेक्स कई बार मनुष्य को उठाता है कई बार गिराता भी है। कई बार यह मनुष्य की सफलता में बाधक बनता है तो कई बार सेक्स के बढ़ते सेंसेक्स से इंसान आसमान की ऊँचाइयाँ भी छू लेता है।
सेक्स(यौन )का आकर्षण बड़ा जबरदस्त होता है।यौन -आकर्षण के आगे घुटने टेक देना हमेशा से किसी भी पुरूष की स्वाभाविक कमजोरी रही है|आम आदमी हो या सेलिब्रेटी यह कमजोरी लगभग सभी के जीवन की एक स्वाभाविक सच्चाई है,लेकिन सेलिब्रेटीज़ के जीवन का यह सच हमेशा बाजार के लिए एक बड़ी ताकत के रूप में आता है|बाजार की इस ताकत के कारण सेलिब्रेटीज़ की स्थिति बहुत दयनीय हो जाती है |
यह सच है कि यौन -सुख के क्षणिक आनंद के आगे पद- प्रतिष्ठा,रिश्ते,गरिमा सब कुछ बौना हो जाता है और व्यक्ति हर परिस्थिति से लड़ने का मन बना लेता है ,लेकिन इस सुख को खोना नहीं चाहता |फिर चाहे अलबर्ट आइंस्टीन हों,पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन या फिर बॉलीबुड के कलाकार ओमपुरी या शाइनी आहूजा । आइंस्टीन 70 साल की उम्र में 20 साल की केसेनोवा नाम की जवान,खूबसूरत लड्की से यौन- संबंध बनाए थे |लड़की पेरिस में उनकी 'थियरी आफ रिलेटिविटी' के लेक्चर से प्रभावित थी ।उसकी इच्छा थी कि वह अपने जीवन का पहला यौन- संबंध किसी बड़ी हस्ती के साथ बनाए |उसने आइंस्टीन को इसके लिए चुना । वे भी लोभ -वश इस प्रस्ताव को ठुकरा न पाए |केसेनोवा ने अपनी आत्मकथा में इस कथा का उल्लेख किया है |
2010 में सारी दुनिया में खेल- जगत की एक जानी-मानी हस्ती विश्व के चोटी के गोल्फर टाइगर वुड्स अपने सैकड़ों सेक्स स्कैंडलों के कारण सुर्खियां बटोर चुके हैं |पहले तो उन्हें सिर्फ खेल –जगत के लोग जानते थे लेकिन स्कैंडल के कारण सारी दुनिया उनके नाम से परिचित हो गयी थी।जो शख्स जीवन- भर अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाता रहा था,उसी को अपने किए पर शर्मिंदा होना पड़ा। उसे अपने परिवार ,अपने चाहने वालों से सरे-आम सिर झुकाकर माफी मांगना पड़ी|उसकी लोकप्रियता,उसका परिवार,उसका करियर सब दांव पर लग गया था|यौन- प्लेजर के आगे न केवल वुड्स बल्कि बड़ी-बड़ी हस्तियाँ अपना सब कुछ ताक पर रखकर घुटने टेक देती हैं |एक से अधिक प्रेम -सम्बन्धों के लिए दुनिया से बगावत की जा सकती है,लेकिन आज भी एक से अधिक यौन -सम्बन्धों के लिए बगावत की गुंजाइश न भारतीय समाज में है न पश्चिमी समाज में |यही वजह है कि दुनिया के सामने इन सम्बन्धों के खुलासे के बाद बड़ी-बड़ी हस्तियाँ भी खुद को कटघरे में खड़ा पाती हैं ।प्रेम -विहीन यौन -सम्बन्धों के लिए भले ही कोई भीतर से खुद को अपराधी न माने,लेकिन समाज उसे अपराधी होने और अपराध करने का जबरन अहसास कराता है |बाजार ने वुड्स सेक्स -स्कैंडल का कतरा- कतरा बेचा।उसके उस स्कैंडल की गवाह हर चीज की बोली लगी ,चाहे वह किताब हो,कार हो या उसकी प्रेमिकाओं की तस्वीरें !
प्रेम -विहीन यौन -सम्बन्धों में इस्तेमाल करने और इस्तेमाल होने का खेल लगातार चलता है।यही वजह है कि ऐसे सम्बन्धों में बाजार और मीडिया जल्द ही घुसपैठ बना लेते हैं ।यौन- सम्बन्धों में कभी महिलाएं पुरूषों का इस्तेमाल करती हैं तो कभी पुरूष महिलाओं का इस्तेमाल करते हैं ,लेकिन एक बात तय है कि बदनामी के बाद भी यौन-सम्बन्धों का खुलासा अक्सर पुरूषों के कैरियर के लिए ढलान या बाधा की स्थिति बस कुछ समय के लिए पैदा करता है ,लेकिन महिलाओं के लिए बाधा या ढलान की यह स्थिति कभी खत्म नहीं होती।अगर महिलाएं पुरूष का इस्तेमाल कर रही हैं तो इन सम्बन्धों के खुलासे में ही उनकी जीत होती है।प्रेम -विहीन यौन में मनुष्य के व्यक्तित्व या करियर का सेंसेक्स चाहे चढ़े या उतरे ,लेकिन सेक्स का सेंसेक्स अनवरत रूप से उठान पर रहता है ।शादी या प्रेम से इतर यौन सफलता की सीढ़ी भी बन सकता है जब तक जगजाहिर नहीं हुआ है ।अगर यह सच जाहिर हो गया तो हर स्तर पर ढलान ही ढलान है ।यह एक कड़वी,लेकिन व्यावहारिक और कठोर सच्चाई है । प्रेमविहीन यौन- संबंध व्यक्तिगत स्तर पर किसी व्यक्ति के लिए तब तक अपराध नहीं है ,जब तक वह जगजाहिर नहीं होते । ऐसे सम्बन्ध व्यक्तिगत स्तर पर जायज है,लेकिन समाज के स्तर पर नाजायज।प्रेमविहीन यौन- सम्बन्धों की हजारों घटनाएँ आदिकाल से आज तक अनवरत रूप से सुनते आए हैं ,लेकिन फिर भी ऐसी घटनाओं को सुनकर अवाक रह जाते हैं |समाज का यूं अवाक रह जाना प्रेमहीन यौन- सम्बन्धों को छिपे रहने या बाहर न आने के लिए प्रेरित करता है और बाजार इन सम्बन्धों को बाहर लाने और बेचने के लिए अपना जाल फैलाता है ।बाजार हमेशा इसे हौवा बनाकर प्रस्तुत करता आया है और करेगा |
अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे व्यक्ति पर मीडिया यह दबाव बनाता है कि वह अपनी गलती स्वीकार करे और उस पर पछताए ऐसे में वह व्यक्ति दबाव में आ जाता है |यदि ऐसे व्यक्ति से उसका परिवार अलग होता है तो वह भी सामाजिक दबाव ही होता है ।उस व्यक्ति और उसके परिवार के बीच बाजार चट्टान की तरह खड़ा हो जाता है।ऐसे हालात में उनके बीच एक कभी न खत्म होने वाली दूरी आ जाने की पूरी संभावना बन जाती है कोई आम इंसान हो तो उसका वैवाहिक जीवन फिर से सामान्य जाता है पर सेलिब्रेटी के लिए यह उतना आसान नहीं होता |ऐसे में वह अपने यौन -सम्बन्धों के लिए नहीं उन सम्बन्धों का खुलासा हो जाने की घटना को कोसते हैं |सच है किसी व्यक्ति को ,शादी से पहले या बाद में उसके यौन -सम्बन्धों के कारण नहीं बल्कि उसके यौन -संबंध उजागर हो जाने के कारण सजा मिलती है ।जिनके संबंध उजागर नहीं हुए उनकी छवि पाक-साफ जिनके उजागर हो गए उनके जैसा चरित्रहीन दूसरा कोई नहीं |


Share

NEW REALESED