The Author Uma Sonaviya Follow Current Read मेरी दुनिया, तेरा प्यार By Uma Sonaviya Hindi Love Stories Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books पुरानी हेवेली का प्रेम पुरानी हवेली का प्रेम: एक अधूरी दास्तानपहाड़ों की तलहटी में ब... वासना दैत्य ही वासना देव है! - 1 यह एक ऐसी महागाथा है जहाँ कामवासना केवल एक प्यास नहीं, बल्कि... नेहरू फाइल्स - भूल-113 भूल-113 नेहरू और नेताजी का चोरी किया गया युद्ध खजाना कोई भी... रेड कोर - 2 आरव की चेतना धीरे-धीरे लौट रही थी। उसके शरीर में दर्द नहीं थ... वेदान्त 2.0 - भाग 27 Vedānta 2.0 — मूल अध्याय 𝕍𝕖𝕕𝕒𝕟𝕥𝕒 𝟚.𝟘 𝔸𝕘𝕪𝕒𝕥 𝔸𝕘𝕪𝕒𝕟𝕚 (समझ : गुर... Categories Short Stories Spiritual Stories Fiction Stories Motivational Stories Classic Stories Children Stories Comedy stories Magazine Poems Travel stories Women Focused Drama Love Stories Detective stories Moral Stories Adventure Stories Human Science Philosophy Health Biography Cooking Recipe Letter Horror Stories Film Reviews Mythological Stories Book Reviews Thriller Science-Fiction Business Sports Animals Astrology Science Anything Crime Stories Share मेरी दुनिया, तेरा प्यार (724) 984 5.3k में जब ११ वी कक्षामें पढ़ती थी तब से में और निर्मल एक ही क्लास में थे करीबन २०११ से हम दोनों एकदूसरे के साथ है.हमारी जोड़ी भगवान ने बनायी है.हम एकदूसरे को बहुत प्यार करते है.हमदोनोंकी cast में काफ़ी difference था पर मैंने सोच लिया था में निर्मल से ही सादी करूँगी चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े.६ साल हमारा अफेयर चलता रहा ६ सालमें हम एकदूसरे के काफ़ी क़रीब आ गये थे.हम एकदूसरे के बिना नहीं रेह सकते थे.मेरे घर में cast की वजह से सब मेरे ख़िलाफ़ थे सब सादी के लिए मना कर रहे थे पर मेने सोच लिया था में मेरा life partner मेरे निर्मल को ही बनाऊँगी.फिर हमने २०१६ में सादी करने का सोचा और जनवरी १७ को हमने मंदिरमें सादी करली.मुझे बहुत अफ़सोस था की में मेरे फेमिली के खिलाफ जाके सादी कर रही हूँ.में मेरे माँबाप और भाई से बहुत प्यार करती थी पर वो टाइम ऐसा था की में निर्मल को भी नहीं छोड़ सकती थी फिर सादी करके में निर्मल के घर चली गई और थोड़े ही दिन में मेरे फेमिली वाले मान गये और हमे except कर लिया और हम दोनों बहुत खुस हो गये.फिर २०१७ में मेरी बेबी गर्ल हुई हम दोनो इतने ख़ुस थे और हमारी लाइफ़ में हम इतने ख़ुस है की में बस इतना ही god के पास माँगूँगी की ऐसे ही मेरा लाइफ पार्टनर हमेशा खुस रहे मेरे हिस्से की सब ख़ुसी god मेरे प्यार और मेरी बेटी को दे.मुजे सिर्फ़ मेरी लाइफ में जैसा लाइफ पार्टनर चाहिए था वेसा मुझे मिल गया है अभी मेरे लिए निर्मल और मेरी बेबी से बढ़कर कुछ भी नहीं है.किसी भी रिश्तों में गहरी दोस्ती का होना बहुत ज़रूरी है कयोकि यही प्यार की मजबूत नीव बनती है.रिश्ते में समज और समर्थन एकदूसरे को खड़ा करने का सबसे बड़ा तरीक़ा है.अगर हम सच्चे दिल से एकदूसरे को प्यार करे तो दुनिया की कोई भी ताक़त हमे नहीं हरा सकती.और हमारा प्यार भी कुछ ऐसा ही है.जब दुनिया में कोई भी मुश्क़िल आये तो साथी का प्यार ही हमारी ताक़त बन जाती है.मेरे लिए मेरी लाइफ में सबसे lucky मेरे husband है.मेरी सादी के ८ साल हो गये मैंने मेरे परिवार के ख़िलाफ़ जाके ये सादी की थी पर अभी मेरा परिवार भी मुझे देखके बहुत ख़ुश है.हमारा love marriage भी success है.तुम मेरे जीवन की वो ज़रूरत हो जो हर पल मेरा साथ चाहती हो.तुम्हारा प्यार ही मेरी ताक़त है.तुम मेरे साथ हो तो में हर मुश्किल का सामना कर पाऊँगी.मेरे लिए तुमसे जयादा और कुछ भी नहीं है तुमसे ही मेरी पूरी दुनिया है.जब हमारा अफेयर चल रहा था तब बस पूरा दिन आप ही दिख रहे थे आपका ही ख़याल आता था कब आपसे बात करूँ कब आपसे मिलने आवु तब की बात कुछ अलग ही थी आपको देखके कुछ अलग ही महसूस होता था और इतनी ख़ुसी होती थी.तुम्हारी समजदारी और samrtness कुछ अलग ही है.तुम्हारे पास एक positive attitude है जो मुझे बहुत अच्छा लगता है.तुम्हारा विस्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है पति -पत्नी के बीच रिस्तों को बनाये रखने के लिए विस्वास बहुत ज़रूरी है.यही एक अच्छे जीवनसाथी की पहचान होती है.I love you.........❤️ Download Our App