बेस्ट पंजाबी फिल्म सुफना(sufna) की समीक्षा books and stories free download online pdf in Hindi

भारत की बेस्ट फ़िल्मों की फिल्म समीक्षाएं - पंजाबी फिल्म सुफना(sufna) की समीक्षा

फिल्म.. सुफना(sufna) की समीक्षा

डायरेक्टर... Jagdeep sidhu
Idmb score....8.2/10

Cast... Ami Virk, Tania, Jasmin bajwa,


फिल्म.... Imotion love story


फिल्म जितनी अच्छी हो उतना मजा देखने में आता है


Sufna एक बेह्तरीन फिल्म हैं जिसमें आपको एक बेह्तरीन स्टोरी देखने को मिलेगी


स्टोरी की बात की जाए तो उसमें मुख्य किरदार जगजीत (एमी विरक) ने निभाया है जो एक गरीब लड़का होता है जिसका बाप कर्जदार होने पर खुदकुशी कर लेता है उसे तेग(तानिया ) से प्यार हो जाता है, तेग एक गरीब लड़की होती है जिसके माँ बाप नहीं है जो अपने ताया और ताई के साथ रहती हैं


तेग अपना सारा घर का काम करती है और फिर कपास तोड़ने की मजदूरी भी करती है और जब तेग को देख कर जगजीत भी कपास के खेत में अपने भाई की मदद के लिए आता है तो तेग को भी उससे प्यार हो जाता है


जब तेग को पता चलता है कि जगजीत के पापा ने कर्ज के मारे खुदकुशी कर ली और ये कपास का खेत उसी का है तो वो जगजीत को कहती हैं कि तुम ये खेत वापस क्यों नहीं खरीद सकते और एक पढ़कर अच्छी नौकरी क्यों कर लेते इससे तेग जगजीत से नाराज हो जाती है


जगजीत भी फिर चंडीगढ़ जाकर मेहनत से पढ़ता है और वहां उसकी मुलाकात तसवीर (तानिया शर्मा) से होती है जो बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं


जब जगजीत को उसका दोस्त बताता है कि तेग तेरे लिए आज भी दुआ करती है और तुझसे अब भी प्यार करती है तो वो तेग से मिलने आता है तो तेग कहती हैं कि तुझसे तारे नहीं मांग रहीं हूं बस एक अच्छी सी नौकरी लग जा


तेग की थोड़े दिनों बाद उसके घर वाले 80 हजार रुपये लेकर शादी करने की बात कर लेते हैं, शादी के दो दिन पहले जगजीत तेग को फोन पर कहता है कि तुम बस दो दिन कैसे भी शादी रोक लो मैं इन्टरव्यू में पास होकर आऊंगा तब तेग शादी से पहले ही छिप जाती है जहाँ वो काम करती है


फिर इन्टरव्यू में पास होकर जगजीत आता है और तेग के घर वालों की ईच्छा से तेग से शादी कर लेता है


फिल्म में क्या देखे


1 फिल्म की स्टोरी बहुत ही अच्छी हैं इमोशनल हैं


2 फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही अच्छा है


3 फिल्म में सभी किरदार दमदार हैं


4 फिल्म के सारे सोंग (कुबूल हैं, शुक्रिया, जन्नत हैं, जान, ammi) सारे सोंग एक से बढ़कर एक हैं जो B Praak ने दिए हैं


5 फिल्म में गरीबी को अच्छी तरह से चित्रित किया गया है


6 फिल्म में सामाजिक मुद्दा महिलाओं के खरीदकर शादी करने के मुद्दे को अच्छी तरह से दिखाया है

7 film के डायलॉग बहुत ही अच्छे हैं जो आपको इमोशनल से भरपूर लगेंगे

8 film पूरी तरह पारिवारिक है जिसे आप परिवार के साथ देख सकते हैं

9 film कुछ सामाजिक मुद्दों जैसे ल़डकियों की बेचना, कर्ज के मारे किसानों का खुदकुशी करना जैसे मुद्दो को उजागर करती है


फिल्म की कमजोरी


1 फिल्म में सहायक रोल के रूप में तस्वीर का किरदार छोटा रखा गया है


2 फिल्म का नेगेटिव किरदार फीका है


मैं इस फिल्म को 4.5 star देता हूं और आप इसे एक बार जरूर देखे, आपको ये जरूर पसंद आयेगी