Kota - 31 in Hindi Fiction Stories by महेश रौतेला books and stories PDF | कोट - ३१

Featured Books
  • बड़े दिल वाला - भाग - 5

    अभी तक आपने पढ़ा कि अनन्या वीर के पत्र को पढ़कर भावुक हो गई औ...

  • Age Doesn't Matter in Love - 24

    आन्या कमरे में थी ।   आन्या ने रेड कलर का लहंगा पहना हुआ था...

  • मझधार

      प्रेमी युगल अपने-अपने घरों में करवटें बदल रहे थे, नींद किस...

  • The Book of the Secrets of Enoch.... - 5

    अध्याय 22, XXII1 दसवें स्वर्ग पर, {जिसे अरावोथ (Aravoth) कहा...

  • रामेसर की दादी

    रामेसर अब गाँव का भोला-सा लड़का नहीं रहा। समय ने उसे माँजा,...

Categories
Share

कोट - ३१

गाँव की यात्रा:
"बहुत साफ दिख रहा मेरा पहाड़
सूरज के साथ
मनुष्य के भावों के टटोलता।"
इन्हीं भावों के साथ गुजरात से यात्रा आरम्भ की इस बार २०२३ में। सात साल बाद रेलगाड़ी में बैठा था। दिल्ली में उतरा और चम्पावत के एक ड्राइवर ने नौयडा अतिथि गृह में पहुँचा दिया। उसने बताया वह पहले रैनबैक्सी में काम करता था। बोला शुद्ध हिन्दी में लिखा है "अतिथि गृह"। यहाँ तो बड़े लोग ही आ पाते हैं। मैंने कहा ऐसा नहीं है। वह अतिथि गृह और उससे लगी कालोनी, बाग बगीचे,खेल मैदानों आदि के रखरखाव और सौन्दर्य से बहुत प्रभावित लग रहा था और साथ में गेट पर चार सुरक्षाकर्मियों के कारण। दिल्ली विवाह उत्सव में चार व्यक्ति राजनैतिक चर्चा कर रहे थे। एक व्यक्ति तथ्यों के विपरीत काल्पनिक धारणा से बहस कर रहा था और तीन व्यक्ति उसकी बातें मात्र सुन रहे थे।
चौखुटिया में कार से उतरा। उत्तराखंड की प्रस्तावित राजधानी गैरसैंण यहाँ से निकट ही है। मैं सुबह ९ बजे पहुँच गया था क्योंकि रात को रानीखेत में ही रूक गया था।वहीं से मिठाई और बालमिठाई खरीदी परम्परा के अनुसार। पहले चौखुटिया से पैदल ही गाँव जाया करते थे। लगभग दो साल पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत गाँव तक सड़क पहुँची थी। गाँव में अब नये घर पत्थरों की जगह ईंटों से बनने लगे हैं। और छत आरसीसी( कंक्रीट सीमेंट) की। पहले दिन अड़ोस-पड़ोस में मिलने गया। किसी ने चाय पिलायी और किसी ने दही खिलाया,उपलब्धता के अनुसार। एक परिवार के घर पर मधुमक्खियों के पाँच छत्ते थे। वे घर पर नहीं मिले। बाद में घर पर मिलने आये। एक दो लोगों ने मुझे मेरा बचपन याद दिलाया। घरों के पास के खेत ही आबाद हैं और दूर के बंजर हो चुके हैं।उनमें जंगली पौधे और घास ने अपना स्थान बना लिया है। घर पर दो दिन दही भी एक घर से आया।
पहले दिन विद्यालय देखने गये। विद्यालय कक्षा १० तक है लेकिन बच्चे केवल १२ हैं। अध्यापक केवल चार हैं।
गाँव के भीतर मैं एक और गाँव देखता हूँ। गाँव के हर घर के पास अब रसोई गैस, शौचालय, स्नानघर है। हर घर के पास नल से पानी आता है। हम बचपन में लगभग एक किलोमीटर दूर से पानी लाते थे,नौले से। प्राथमिक विद्यालय में तब लगभग ५० बच्चे होते थे, आज ११ बच्चे हैं। दूसरे दिन गजरैघाट( स्थान) गये। तीन गधेरे( नदियां) वहाँ हैं और उनका मिलन स्थल"संगम"। पानी बहुत ठंडा था लेकिन स्वच्छ उसके नीचे के कंकड़-पत्थरों को साथ-साफ देख सकते हैं। हमें पुरानी कविता याद आयी," यह लघु सरिता का बहता जल, कितना शीतल,कितना निर्मल---" जिसे हमने बांचा और नदी को सुनाया जितना स्मृति पटल पर था,शायद कक्षा ३ में पढ़ी थी या बाद में। २०१७ में बादल फटने से भूस्खलन में दो गधेरों की रूपरेखा बदल गयी है वहाँ पर। उस दिन यहाँ जमीन हिली थी,कहते हैं। उस स्थान पर दूर तक सभी "र" ( तालाबनुमा जल ) सपाट हो गये हैं। बड़े-बड़े पत्थर इधर-उधर देखे जा सकते हैं। गाँव का एक किनारा भी बहाव में बह गया था। एक गधेरे का पुल बह गया था जहाँ पर अब नया पुल बन गया है। कुछ खेत बड़े-बड़े पत्थरों से पट गये हैं। घट अब अतीत की बात हो चुके हैं। जहाँ हम पहले उषाकाल से पहले पहुँच जाया करते थे।
शिवरात्रि के दिन में हल्द्वानी लौट रहा था। मन्दिर जाने वालों का उत्साह देखते बनता था। कैंची मन्दिर पर बहुत भीड़ थी। कहा जाता है कभी एप्पल और फेसबुक के संस्थापक भी यहाँ आये थे।आधा किलोमीटर तक कारों की कतार लगी थी।
रुद्रपुर पहुँचने पर घर से फोन आया कि पिर दा( श्री प्रेमसिंह) भेंट करने आये हैं। उनकी आयु ९२ साल है। एक बाल्टी दही लाये हैं। बोल रहे हैं घर जाकर भैंस दुहना है अभी। भैंसों को घास देनी है। भाई बोल रहा था उनकी बाल्टी को माल्टा से भर दिया था। मुझे बहुत अफसोस हुआ कि उनसे भेंट नहीं हो सकी। दो बार कार्यक्रम भी बनाया। सोचता हूँ शीघ्र ही उनसे भेंट कर पाऊँगा।
१३ फरवरी को बड़ौदा बैंक में लाँकर का एग्रीमेंट नये रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार किया। बैंक में बचत खाते में अपना पता बदलने के सभी प्रमाण पत्र बैंक अधिकारी को दे दिये। और उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन नम्बर दर्ज की सूचना मोबाइल फोन पर आयेगी और बैंक से फोन भी आयेगा। एसएमएस द्वारा ट्रैकर नम्बर आया। मैं २३ फरवरी को बैंक गया और एसएमएस उन्हें दिखाया। वे बोले यह २४ घंटे के लिये क्रियाशील रहता है। अतः कम्प्यूटर में मेरा नम्बर डाला लेकिन ओटीपी मेरे फोन पर नहीं आया। उन्होंने फिर कोशिश की लेकिन ओटीपी नहीं आया। फिर उन्होंने मुझसे पूछा कौन सा फोन है मैंने कहा बीएसएनएल( BSNL) । वे बोले इसीलिए नहीं आ रहा है। इसे एअरटेल में बदल लीजिये। फिर बोले कोई और नम्बर है? मैंने कहा जियो का है। वे बोले," उसमें भी नहीं आयेगा। मेरे पास और बहुत से काम हैं। इसे मैं रद्द कर रहा हूँ।" मैं बैंक से बाहर आ गया। निवास पर आकर मैंने बैंक की साइट पर शिकायत दर्ज कर दी। और ५ घंटे में बैंक से उत्तर आया कि आपकी शिकायत का निदान कर दिया गया है। लेकिन जब संदेश को सत्यापित किया तो पाया समस्या का हल नहीं हुआ था।
गाँव से लौटते समय मन में चल रहा था-
"नदी भूखी है जल के लिये
पहाड़ भूखे हैं वृक्षों के लिये,
खेत भूखे हैं अन्न के लिये
मनुष्य भूखा है प्यार के लिये,
और मैं गाँव के भीतर एक और गाँव देखता हूँ।"
और कड़ाके की ठंड में कोट मेरा कवच बना हुआ था।