फिल्म Tadham की फिल्म समीक्षा in Hindi Film Reviews by Prahlad Pk Verma books and stories PDF | फिल्म Tadham की फिल्म समीक्षा

Featured Books
  • સોલમેટસ - 10

    આરવને પોલીસ સ્ટેશન જવા માટે ફોન આવે છે. બધા વિચારો ખંખેરી અન...

  • It's a Boy

    સખત રડવાનાં અવાજ સાથે આંખ ખુલી.અરે! આ તો મારો જ રડવા નો અવાજ...

  • ફરે તે ફરફરે - 66

    ફરે તે ફરફરે - ૬૬   માનિટ્યુ સ્પ્રીગ આમતો અલમોસામાં જ ગ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 177

    ભાગવત રહસ્ય-૧૭૭   તે પછી સાતમા મન્વંતરમાં શ્રાદ્ધદેવ નામે મન...

  • કુંભ મેળો

    કુંભ પર્વ હિન્દુ ધર્મનો એક મહત્વપૂર્ણ પર્વ છે, જેમાં કરોડો શ...

Categories
Share

फिल्म Tadham की फिल्म समीक्षा

🌷🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌷🌹🌷🌹🌷
फिल्म... Thadam
डायरेक्टर....Magizh Thirumani
Cast.....Arun Vijay, vidhya, Tanya Hope, Yogi Babu, Vijayan
IMDB.....8.2/10
जेनर.... क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस, ड्रामा

फिल्म जगत एक ऐसी दुनिया हैं अगर फिल्म अच्छी हो तो व्यक्ति फिल्म में खो जाता है
अगर फिल्म में सस्पेंस हो तो देखने का मजा ही कुछ अलग है और जब फिल्म आपके दिमाग के साथ खेले तो आप सोचने में मजबूर हो जाते हैं कि इसके अंत में क्या होगा
Thadam ही एक ऐसी ही मजेदार फिल्म है जिसमें आप सोचने में मजबूर हो जाएंगे कि फिल्म में ये हो क्या रहा, जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है आप रोमांचित हो जाते हो आगे देखने के लिए और आप ये सोचते हैं कि अंत में क्या होगा
और जब आप फिल्म का एंड देखते हो तो अचंभित हो जाते हो कि हुआ क्या

स्टोरी....
Film की शुरुआत एलील(अरुण विजय) से होती है जो एक सिविल इंजिनियर हैं जो एक कम्पनी में काम करता हैं जो रोजाना लिफ्ट में जाने वालीं 7th फ्लोर में काम करने वालीं लड़की दीपिका(तान्या) से प्यार करने लग जाता है और जब वो काफी बार कॉफी के लिए पूछता है तो वो कहती हैं कि तुम्हारा सवाल गलत है सही से पूछो जरूर चलूँगी
दूसरी तरफ क्वीन(अरुण विजय) की स्टोरी चलती है जो एक चोर और शराबी हैं
एक दिन एक मर्डर में एलील को गिरफ्तार किया जाता है और पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल(विजयन) अपनी पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए हर हाल में एलील को सजा दिलाना चाहता है, उसी समय क्विन एक केस में गिरफ्तार हो जाता है, जब पुलिस क्विक को देखती है तो अचंभित हो जाती है कि आखिर कत्ल किया किसने हैं, अब ये केसे पता करें कि फोटो में कौन हैं
दोनों (एलील, क्विन) को पता नहीं होता है कि वो दोनों एक ही जगह गिरफ्तार हैं
दूसरी तरफ सब इंस्पेक्टर मलारविजयी (विद्या) जो केस की जांच कर रहीं हैं
जब एलील भागने की कोशिश करता हैं तो उसी वक्त
क्विन उसे गिरा देता है और दोनों आपस में बहुत लड़ते हैं, पुलिस दोनों को फिर पकड लेती है
फिर दोनों से पूछताछ करती है तो पता चलता कि वे दोनों भाई हैं, फिर जैसे फिल्म आगे चलती है, वैसे वैसे एक एक सस्पेंस सामने आते रहते हैं
दूसरों तरफ इंस्पेक्टर गोपाल एलील को जैल में डालना चाहता है और दूसरी तरफ सब इंस्पेक्टर मलारविजयी उसे बचाना चाहती हैं, केस जैसे जैसे आगे बढ़ता है, वैसे वैसे
और भी उलझता जाता है
पुलिस एलील और मर्डर होने वाले के बीच के संबंध नहीं खोज पाती है
दूसरी तरफ सब इंस्पेक्टर मलारविजयी एलील को बचाने के लिए एक झूठा गवाह तैयार करके ये प्रूफ कर देती है कि कत्ल की रात एलील वहां नहीं था
जब दोनों को कोर्ट में पेश किया जाता है तो जज उन्हें ये कह कर बरी कर देता है कि पुलिस ये प्रूफ नहीं कर पाई कि खुन किसने किया है एलील या क्विन ने, हम निर्दोष को सजा नहीं दे सकते इसलिए हम दोनों को बरी करते हैं
फिर जब सब इंस्पेक्टर मलारविजयी एक फोटो देखती है तो उसे पता चलता है कि कत्ल तो एलील ने किया था, क्योंकि उसने अपनी लवर दीपिका की मौत का बदला लेना था,
एलील की लवर दीपिका को उसने रेप करके मार डाला था, क्विन तो उसे बचाने खुद जेल में आया था ताकि एलील और क्विन के मामले में पुलिस उलझ जाये
सब इंस्पेक्टर मलारविजयी अब केस को रि ट्रायल भी नहीं कर सकती क्योंकि उसने एलील को बचाने के लिए झूठा गवाह जो तैयार किया था

ऐक्टिंग
Film में अरुण विजय का किरदार बहुत ही अच्छा है जो
एलील का हो या फिर क्विन के रूप में ही क्यों न हो
Vidhya ने एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर का किरदार बहुत ही ईमानदारी से निभाया है
Tanya Hope ने भी कम समय के किरदार को बखूबी अंजाम दिया है
सपोर्टिंग किरदार भी लाजबाव हैं

Film में क्या देखे
1 film की सस्पेंस वालीं story
2 film का बेह्तरीन directions
3 film के दमदार किरदार
4 एक ही ऐक्टर द्वारा निभाए गए 2किरदार को
5 बिना किसी adult सीन की लाजवाब film

मेरी नजर में फिल्म
मैंने देखी आज तक कि सबसे क्राइम सस्पेंस वालीं फ़िल्मों में से ये भी एक हैं, इस फिल्म ने मुझे एक पल के लिए भी निराश नहीं किया बल्कि मुझे भी सस्पेंस में डाल दिया कि आखिर ऐसा हुआ कैसे
जब मैंने ये पूरी फिल्म देखी तो मन ही मन डायरेक्टर की तारीफ के लिय शब्द नहीं थे
मैं इस फिल्म को 9स्टार देता हूं,,,
एक स्टार फिल्म में दीपिका और ananthi को किरदार को छोटा रखने के लिए, साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा नहीं होने के लिए
फिल्म की स्टोरी के तो जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं

Note.... ये फिल्म आपको यूट्यूब पर फ्री में मिल जाएगी
अगर आपको क्राइम, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखना पसंद है तो इसे मिस मत कीजिए

film को देखकर लिखी गई समीक्षा
प्रहलाद pk वर्मा