Gudiya - 3 in Hindi Short Stories by Lotus books and stories PDF | गुड़िया... - 3

The Author
Featured Books
  • જૂનું અમદાવાદ

    *અમદાવાદનો અમારો ગાંધી રોડલેખક: *અશોક દવે**મને એટલું યાદ છે...

  • એક ષડયંત્ર.... - ભાગ 50

    (માનવ સિયાને સોના જેવું બનાવે છે, ઉદાહરણ આપી સમજાવે છે. સિયા...

  • ભાગવત રહસ્ય - 4

    ભાગવત રહસ્ય-૪   સચ્ચિદાનંદરૂપાય વિશ્વોત્પત્યાદિહેતવે I તાપત્...

  • સચિન તેંડુલકર

    મૂછનો દોરો ફુટ્યો ન હતો ને મૂછે તાવ દેવો પડે એવા સોલીડ સપાટા...

  • જોશ - ભાગ 1

    Kanu Bhagdev ૧ : ભય, ખોફ, ડર... ! રાત્રિના શાંત, સૂમસામ વાતા...

Categories
Share

गुड़िया... - 3

ईशान की किडनैपिंग डिटेक्टिव अबीर और इन्फेक्टर विजय को असमझ मे डाल देती है वो जाच पड़ताल करते है पर किडनैपिंग किसने की क्यो की कुछ नही पता चलता है और ना ही कोई सुराग मिलता है चौथे दिन डिटेक्टिव अबीर थाने मे बैठ गुड़िया को देख रहे थे की तभी थाने मे बंद कुछ औरतो ने ऐसा बोला की औरत
.जब उस गली आवा जाही हो तो हमे क्यो गिरफ्तार कर रखा है
डिटेक्टिव अबीर...आप मुझे कुछ कह रही है
औरत.... और कोन है यहा साहब
डिटेक्टिव अबीर... फिर मे कुछ समझा नही उस गली मे आवा जाही का क्या मतलब...
औरत...समझे नही या ना समझने का ढोंग कर रहे हो
दूसरी औरत.. और करे भी क्यो नही आखिर रंगमहल की गलियो को पहचानना कोन चाहता है औरत...पर हाथ मे निशान लेकर झुठ तो न बोले
..डिटेक्टिव अबीर... कोन सी निशानी
औरत..अब ऐसी नक्काशी की गई गुड़या तो रंगमहल मे ही मिलती है और आपके हाथ मे है तो मतलब
डिटेक्टिव अबीर...क्या आप जानते हो ये गुड़िया कहा मिलती है
दो हत्या ओ और एक किडनैपिंग के बाद पुलिस को आखिरकार कुछ सुराग मिलता है डिटेक्टिव अबीर उन औरतो से जगह का पता लेकर इन्फेक्टर विजय के साथ वहा के लिए निकल जाते है और कुछ देर बाद रंगमहल पहुंच जाते है
रंगमहल एक ऐसी जगह है जहा वृश्यवति होती है
इसलिए जब डिटेक्टिव अबीर और इन्फेक्टर विजय अंदर जाने की कोशिश करते है तो चौकिदार उनसे पैसे मागने लगता है
इन्फेक्टर विजय देखो हम यहा पूछताछ करने आये है आप जैसा समझ रहे है वैसा कुछ नही है चौकिदार रंगमहल मे केवल औरतो का प्रवेश मुफ्त है मर्दो का नही इसलिए आप बीना जेब ढीली किए बीना अंदर नही जा सकते
पैस देने के बाद चौकिदार उन्ह रंगमहल की बेगम के पास ले जाता है इंस्पेक्टर विजय जब बेगम को गुड़या के बारे मे बताते है तो बेगम ऊनहे एक लड़की के पास लेकर जाती है जो रंगमहल मे गुडिया बनाती है जो लड़की गुडिया बनाती है उसका नाम सना है और वह लगभग 25 साल की है सना मा बेगम ये लोग बेगम ये लोग तुमसे कुछ पुछना चाहते है
सना मुझसे क्या
इन्फेक्टर विजय..ये गुडिया क्या आपने बना ई है
सना..जी हा आपको और चाहिए क्या
इन्फेक्टर विजय... नही पर आप ये बता सकती है क्या की आपने ये गुडीया किसको बेची है सना जी नही मे पिछले दो साल से गुडिया बना रही हू अब कोन सी गुडीया किसको दी ये याद रखना जरा मुश्किल है डिटेक्टिव अबीर इस गुडिया का का कोई खास मतलब...इन्फेक्टर विजय सर गुडिया मे क्या अर्थ हो सकता है मात्र एक खिलौना है
सना... औरत औरत का प्रतीक है ये गुडिया मे आपनी इन गुडीया के माध्यम से कहना चाहती हू कि मे दूनिया के मर्द जब तुम्हे तेरी पसंद की गुडिया रंगमहल जैसी जगहो पर मील सकती है तो किसी की घर की गुडिया क्यो चुरानी डिटेक्टिव अबीर और इन्फेक्टर विजय सना के बताये गुडिया ओ के अर्थ सुनकर स्तम्भ रह जाते है वे दोनो कुछ देर पूछताछ करते है और फीर बेगम से पिछले 3 महीने मे रंगमहल मे आये लोगो की लिस्ट ले कर चले जाते है..

उनके जाने के बाद सना कीसी को फोन करती है और कहती है सना पुलिस आ ई थी और गुडिया के बारे मे पूछताछ कर रही है मने सब संभल लीया उन्हे मूझ पर कोई शक नही हुआ

जानने के लिए बने रहिए सना किस से बात कर रही है और क्या वो रोहित और गिरीश के हत्यारो के बारे मे जानती है...