Saat fere Hum tere - 90 books and stories free download online pdf in Hindi

सात फेरे हम तेरे - भाग 90

हवाई जहाज पर बैठ कर नैना ने बुई को और माया को फोन करके बता दिया।
विक्की का फोन आया पर नैना ने फोन बंद कर दिया।
नैना आंख बंद करके लेट की और अपने जिंदगी में गुज़रे हुए पलों को याद किया। आखिर क्या मिला मुझे एक इन्सान का प्यार तक नहीं मिला। निलेश जो मुझे प्यार करना सिखाया पर प्यार जता नहीं पाया और विक्की ने मेरे प्यार का मजाक बना दिया।
फिर एक दिन बीत गए और फिर रात को अमेरिका पहुंच गई।
नैना को डर सा लग रहा था कि पता नहीं कैसे कहां जाएंगी।पर बाहर पहुंच कर देखी तो अपने सामने विक्की को देख कर हैरान हो गई और उसे अनदेखा कर के जाने लगी।
विक्की ने कहा बाप रे बाप इतना गुस्सा।
नैना ने कहा जी नहीं।
विक्की ने कहा अब चलो।
नैना ने कहा कहां?
विक्की ने कहा अपने घर। होस्टल कल से जाना।।
विक्की ने नैना का हाथ पकड़ लिया।
नैना ने कहा हाथ छोड़ो मेरा।।
विक्की ने कहा पर छोड़ने के लिए नहीं पकड़ा था। मुझे पता है कि तुम नाराज़ हो।
बाहर निकल कर नैना का लगेज बैगेज डिक्की में रख दिया और फिर उसके लिए दरवाजा भी खोल दिया।
नैना चुपचाप बैठ गई।
विक्की भी बैठ गए और फिर बोला सीट बेल्ट लगा लो।
नैना ने कहा हां लगा दिया।
विक्की ने कहा मुझे तुम से बढ़ कोई और नहीं है।
नैना ने कहा हां ठीक है मैं अपने प्यार की भीख नहीं मागुगी।
विक्की ने कहा हां पर मैंने तो मांगा था याद है ना।
और फिर तुमने अपने सेविंग क्यों तुड़वाए।
नैना ने कहा हां ठीक किया मैंने मै किसी से क्यों लुंगी।किस हक से।।
विक्की ने कहा हां ठीक कहा तुमने ऐसा क्यों किया।
खैर जाने दो । तुमने मेरा फ़ोन भी कट किया था।
इतने दिनों बाद मिले हैं फिर भी ये दुरी है।
नैना ने कहा क्या कुछ कहा तुमने?
विक्की ने कहा कहने को क्या बाकी रहा।
फिर विक्की ने गाना चलाया।
जाने कैसे कब कहां।
जाने कैसे कब कहाँ इक़रार हो गया हम सोचते ही रह गए और प्यार हो गया (२) गुलशन बनीं गलियाँ सभी फूल बन गए कलियाँ सभी (२) लगता है मेरा सेहरा तय्यार हो गया हम सोचते ... तुमने हमे बेबस किया दिल ने हमे धोखा दिया उफ़ तौबा जीना कितना दुश्वार हो गया हम सोचते ... हम चुप रहे कुछ न कहा कहने को क्या बाक़ी रहा बस आँखों ही आँखों में इक़रार हो गया
जाने कैसे, कब कहाँ, इकरार हो गया
हम सोचते ही रह गये, और प्यार हो गया
 
गुलशन बनी, गलियाँ सभी
फूल बन गई, कलियाँ सभी
लगता है मेरा सेहरा तैयार हो गया
हम सोचते ही रह गये, और प्यार हो गया…
 
तुमने हमे बेबस किया
दिल ने हमे धोखा दिया
उफ़ तौबा जीना कितना दुश्वार हो गया
हम सोचते ही रह गये, और प्यार हो गया…
हम चुप रहे, कुछ ना कहा
कहने को क्या, बाकी रहा
बस आँखों ही आँखों में इज़हार हो गया
हम सोचते ही रह गये, और प्यार हो गया…
 
गाना खत्म हो गया और फिर विक्की की गाड़ी सीधे बंगलों में पहुंच गई।
विक्की गाड़ी से उतर कर नैना की गाड़ी का दरवाजा खोल दिया।
नैना बाहर आ गई।
नैना ने कहा विक्की ये तुमने अच्छा नहीं किया।
विक्की ने कहा हां अब ये सिखाना चाहिए तुमसे।
विक्की ने कहा हरिया काका वो रमेश कहां है।
हरिया और रमेश आ गए और फिर सारा सामान निकाल कर अन्दर पहुंच गए।
विक्की ने कहा गेस्ट रूम में रखवा दो।
विक्की ने कहा आओ सब इन्तजार कर रहे हैं।
नैना अन्दर पहुंच गई।
विक्की ने कहा दादी मां ये लो।
नैना ने जाकर दादा, दादी के पैर छुए और फिर बोली आप सब कैसे हो?
दादा जी हंसने लगे।
फिर नैना अपने रूम में जाकर फ्रेश होने चली गई।
विक्की ने कहा नैना नीचे आ जाओ।
फिर सब मिलकर खाना खाने लगे।
तभी एक लड़की लम्बी सी आ गई और फिर बोली विक्की कहां चले गए थे।
विक्की ने कहा सैम ये है नैना।।
और नैना ये है सैम।
नैना ने कहा ओह तो ये यहां रहती है।
विक्की ने कहा नहीं, नहीं ये न्यूयार्क में रहतीं हैं पर आजकल आई हुई है।
दादी मां ने कहा बेटी लम्बा सफर तय करके आई हो चलो खाना खाने चले।
फिर सब मिलकर खाना खाने लगे और फिर सब सोने जाने लगें।।
नैना ने कहा अब मेरा भी मिल जाएगा।
विक्की ने कहा हां ठीक है सो जाओ,गुड नाईट।
नैना कुछ भी नहीं बोली और जाने लगी तो सैम ने कहा अरे नैना तुम डरो नहीं।।
नैना ने कहा किसने कहा कि मैं डरती हुं।
मुझे अब सोना है और फिर नैना अपने रुम में चली गई।
नैना रुम में जाकर सारी चीज़ें ठीक से रख दिया था।
कुछ देर बाद विक्की दरवाजे पर दस्तक दिया।
 
नैना ने कहा हां आ सकते हो।
विक्की एक काॅफी का मग लेकर नैना के हाथों में दिया पर नैना ने नहीं लिया।।
 
विक्की ने कहा कि देखो तुम यहां से ही कालेज करो और फिर मैं सारी चीज़ें ठीक कर दुंगा।
नैना ने कहा नहीं ऐसा नहीं हो सकता है। कुछ चीजें कभी ठीक नहीं हो सकती है।।
मैं ठीक हूं।
विक्की ने कहा ओह मेरी ही गलती है।
नैना ने कहा हां गलती सुधार लो।
विक्की चला गया।
नैना सोचने लगी कि सैम यहां क्या कर रही है।।
फिर सो गई।
 
अमेरिका में दुसरे दिन सुबह----------
नैना जल्दी से तैयार हो कर नीचे पहुंच गई।
विक्की टेबल पर बैठ गए थे।
विक्की ने कहा गुड मॉर्निंग नैना।बेंक फास्ट करके हमें जाना होगा।
तभी सैम आ गई और फिर बोली अरे बेबी तुम भुल जाते हो आज मेरे साथ जाना है।
नैना ने कहा थैंक यू विक्की पर मैं खुद ही चली जाऊंगी।
विक्की ने कहा एक मिनट सैम आज तो मुझे नैना के साथ जाना होगा।
नैना ने कहा नहीं विक्रम सिंह शेखावत मुझे आर्मी रुल मत सिखाओ।।
जब सब कुछ मैंने किया है बाकी सब कर लुंगी।
फिर नैना किसी तरह से नाश्ता करने के बाद अपना लगेज लेकर आ गई।
दादी मां ने कहा नैना फिर कब आओगी?
नैना ने कहा हां ज़रूर आऊंगी।
नैना ने दादी मां के पैर छुए और फिर कैब बुक किया था तो आ गया।
नैना ने कहा विक्की मैं चलती हूं।
विक्की ने कहा ये ठीक नहीं किया ओके अपना पता भेज देना।।
नैना चली गई।।
सैम ने कहा किसे पसंद किया है।
विक्की ने कहा सैम मैं तुम्हारे साथ नहीं जा रहा हुं। मुझे निकलना होगा।
विक्की भी अपनी गाड़ी में बैठ कर निकल गया।
 
विक्की ने गाना चलाया।।
ये दिल दिवाना, दिवाना है ये दिल।।
दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है दीवाना दिल है ये दिल दीवाना कैसा बेदर्दी है, इसकी तो मर्ज़ी है जब तक जवानी है, ये रुत सुहानी है नज़रें जुदा ना हों, अरमां खफ़ा ना हों दिलकश बहारों में, छुपके चनारों में यूं ही सदा हम तुम, बैठे रहें गुमसुम वो बेवफ़ा जो कहे हमको जाना है ये दिल, ये दिल दिवाना है ... बेचैन रहता है, चुपके से कहता है मुझको धड़कने दो, शोला भड़कने दो काँटों में कलियों में, साजन की गलियों में फ़ेरा लगाने दो, छोड़ो भी जाने दो
 
बेचैन रहता है, चुपके से कहता है मुझको धड़कने दो, शोला भड़कने दो काँटों में कलियों में, साजन की गलियों में फ़ेरा लगाने दो, छोड़ो भी जाने दो खो तो न जाऊंगा, मैं लौट आऊंगा देखा सुने समझे अच्छा बहाना है ये दिल, ये दिल दिवाना है ... सावन के आते ही, बादल के छाते ही फूलों के मौसम में, फूलों के मौसम में चलते ही पुरवाई, मिलते ही तन्हाई उलझाके बातों में, कहता है रातों में यादों में खो जाऊं, जल्दी से सो जाऊं क्योंके साँवरिया को सपनों में आना है ये दिल, ये दिल दिवाना है ...
 
सावन के आते ही, बादल के छाते ही फूलों के मौसम में, फूलों के मौसम में चलते ही पुरवाई, मिलते ही तन्हाई उलझाके बातों में, कहता है रातों में यादों में खो जाऊं, जल्दी से सो जाऊं क्योंके साँवरिया को सपनों में आना है ये दिल, ये दिल दिवाना है ...
 
फिर गाना खत्म हुआ तो विक्की का एक गाड़ी के साथ टक्कर हो गया।
कुछ देर बाद ही ट्रैफिक पुलिस आ गई।
विक्की बेहोश पाया गया।
फिर किसी तरह से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विक्की के फोन को देख कर लास्ट काॅ ल नैना को था तो पुलिस मैंन ने फोन कर दिया।
नैना ने फोन उठाया वो अभी तक होस्टल नहीं पहुंच पाई थी।
नैना ने कहा हेलो। वो पुलिस मैन बोला नैना।
नैना ने कहा यस।
पुलिस मैन ने कहा विक्की इज इन होस्पिटल, एक्सीडेंट।
नैना ने कहा ओह माई गॉड वेर ही इज़?
पुलिस मैन ने कहा हेरीटेज हास्पिटल।
नैना ने फोन रख कर डाईवर को बोली कि गाड़ी अस्पताल ले कर चले।
 
नैना ने कहा अरे बाबा विक्की क्या हुआ होगा।।
क्रमशः
Share

NEW REALESED