Roushani books and stories free download online pdf in Hindi

रौशनी

कोमल -बाबा मुझे रौशनी वाली लाइट चाहिए ।????
कोमल के पापा -हा, बैटा इस बार नयेे कपड़े ,मिठाई, और रौशनी।
कोमल -नहीं मुझे तो रौशनी चाहिए, 
बाबा- हा, बैटा दिवाली दुुुर है,  
कोमल-पर पापा घर को रौशनी से सजाएगे ।
बाबा - हा, में जाऊ ।
कोमल - हा पर मेरी रौशनी लेकर आना। 
- ( घर से निकले और थोड़ी दूर उनका खैत था और वो खैत के बीच जाकर बैठ गए )
- (थोडी देर में आस पास के लोगों शामिल  हुए। सब लोग रो रहे थे, )
- ( कोमल के पापा रामजी कुुुछ बोले) 
रामजी - इस बार देखो क्या हो गया, दिवाली आने को है और ये बारिश आने का नाम नही ले रही, खैत में कुछ नहीं है हमारी हाथ में कुछ नहीं है, दिवाली की रौशनी लानी है और मेरे पास कुछ नहीं है, दिवाली तक उतना ही अनाज है और फिर कपड़े नही है, और मिठाई
लोगों -हा कैसे हो गा, सब कुछ ,हार गए हम 
( कुछ देर में सब रो कर चले गए, और रामजी शाम को घर गए)  
कोमल - बाबा रौशनी 
बाबा - बैटा टाइम नहीं मिला कल पक्का ।
(दूसरे दिन किसी ने आत्महत्या कर ली, वो बात कोमल को पता चली, आत्महत्या की वजह ही बारिश थी। तभी कोमल ने सोचा मेरे बाबा के पैसे  पास नहीं है ।वो मुश्किल में है, कही मेरे बाबा आत्महत्या जैसा ना करे, बाबा, बाबा, बाबा,,,,,,,) 
कोमल - बाबा मुझे रौशनी वाली लाइट नहीं चाहिए, और कपड़े है ,
बाबा - नहीं बैटा कल पक्का हो जाएगा 
कोमल - नहीं बाबा,,, 
(दूसरे दिन खैत में कुछ कर रहे थे तभी किसी ने अखबार में देखा, दिवाली की लिए दूसरे शहर में काम पूरा करने के लिए आदमीओ  की जरूरत है।) 
( तभी रामजी थोड़े दिन के लिए शहर जाता है।)  
( दूसरी तरफ कोमल बाबा का इंतजार करती है।) 
दुकानदार- सब लोग को 15 दिन काम करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूँ चाँदी के सिकके देना चाहता हूँ। 
(सब लोग लेकर चले गए पर रामजी बोला)  
रामजी - मुझे सिक्के नहीं पैसा चाहिए और मुझे सिक्के में शामिल भगवान को बेचना नहीं है, मेरी बैटी रौशनी वाली लाइट की राह देख रही हैं) 
दुकानदार - में खुश हुआ की तुम काम करते हो। अब तुम्हारा काम दीवाली बाद पक्का और ये सिकका, और मिठाई, तुम्हारी बैटी के लिए कपड़े और पैसा लेकर जाना। 
Happy Diwali to your family ❤❤❤❤
रामजी -हा, आपको भी शुभकामनाएं, में जाऊ 
दुकानदार - पर रौशनी वाली लाइट लेकर जाना घर
#खुशी  ,#Diwali #sweetness 
((help to other people's ताकी उनकी दिवाली  अच्छी जाये ,))

                    ❤❤❤ इस बार रौशनी वाली दीवाली हर 
                    घर में  होगी।।।❤❤❤
Happy Diwali 
❤❤????❤❤

दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी 
??☘?????
Happy Diwali???

उम्मीद एक ऐसी ऊर्जा है, जिससे ज़िन्दगी का कोई भी अंधेरा हिस्सा रोशन किया जा सकता है। इसलिए हमेशा ‘उम्मीद का दीया‘ जलाये रखिये...!!
❤❤उम्मीद करते ही वो पुरी जाएगी❤❤
(उम्मीद का दीया) 
हमारी तरफ से सभी को #HappyDiwali ????